बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी
20-Nov-2021 04:34 PM
By
DESK: इस वक्त एक दिलचस्प मामला सामने आया है. जहां पत्नी ने बिना तलाक लिए बगैर दूसरी शादी कर ली. पहले पति से हर महीने अपना खर्चा भी लेती रही और दूसरे पति के साथ रहने लगी. पति को जब दूसरी शादी की बात पता चली तो पहला पति थाने पहुंच गया. उसका कहना है कि मेरी पत्नी वापस दिलवा दो. वहीं, पत्नी का कहना है वह पसंद नहीं है.
वहीं इस मामले में पुलिस ने महिला और उसके दूसरे पति को भी बुला लिया. थाने में डीएसपी पूनम थापा से पहले पति ने कहा- "मेरी पत्नी वापस करा दो. बिना तलाक लिए उसने दूसरी शादी कर ली, जबकि वो हर महीने मुझे से भरण-पोषण का खर्च लेती रही है. इस पर महिला ने कहा कि पहला पति मुझे पसंद नहीं है."
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कौहार के रहने वाले रामदास जाटव की शादी 4 मार्च 2017 में भिंड की रहने वाली राखी से हुई थी. शादी के बाद महिला करीब एक साल अपने ससुराल में रही. वहीं धर्मेंद्र दिल्ली में जॉब करता है. कुछ दिनों तक वो अपने पति के साथ दिल्ली भी रही. इसके बाद राखी मायके आकर रहने लगी और फिर दोबारा वापस ससुराल नहीं गई. मायके में रहकर ही महिला ने भरण पोषण का केस भी लगाया. केस के जीत के बाद हर महीने अपने पहले पति धर्मेंद्र से 3,500 रुपये मिलने लगे. फिर दिसंबर 2020 में राखी ने रायसिंह जाटव से शादी कर ली. कहानी यह है कि पहले पति से तलाक लिए बिना ही उसने दूसरी शादी कर ली.
अब इस मामले ने ट्विस्ट लिया जहां राखी अब तलाक के लिए उल्टा धर्मेंद्र से दो लाख रुपये मांग रही है. इस कारण से पिछले महीने धर्मेंद्र ने महिला थाने में मामले की शिकायत दर्ज की. साथ ही यह भी कहा कि उसे अपनी पत्नी लौटा दी जाए. थाने में बुलाने पर रायसिंह ने बताया कि राखी की पहली शादी की जानकारी उसे नहीं थी. पुलिस में मामला जाने के बाद राखी के लिए ही मुश्किलें बढ़ रही हैं. राखी पर अब बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने के लिए आईपीसी की धारा 494 और 420 का मुकदमा चल सकता है. साथ ही उसे इस दौरान में ली गई खर्च की राशि भी लौटानी पड़ सकती है.