Bihar Crime News: भारत में बिना वीजा रह रहा दक्षिण कोरियाई नागरिक अरेस्ट, आधार कार्ड और नेपाली करेंसी बरामद Bihar Crime News: भारत में बिना वीजा रह रहा दक्षिण कोरियाई नागरिक अरेस्ट, आधार कार्ड और नेपाली करेंसी बरामद Bihar Politics: संतोष सुमन ने तेजस्वी को याद दिलाए पुराने दिन, ‘जंगलराज’ की बात कह दमभर सुनाया Bihar Politics: संतोष सुमन ने तेजस्वी को याद दिलाए पुराने दिन, ‘जंगलराज’ की बात कह दमभर सुनाया JAMUI: पंचायत के फैसले के बाद 4 बच्चों के बाप ने 2 बच्चों की मां से रचाई शादी, पहली पत्नी ने भी दी मंजूरी Seema Haidar: ‘जल्द दूंगी गुड न्यूज़’, सीमा हैदर का नया सस्पेंस, वीडियो जारी कर किया बड़ा इशारा Seema Haidar: ‘जल्द दूंगी गुड न्यूज़’, सीमा हैदर का नया सस्पेंस, वीडियो जारी कर किया बड़ा इशारा Bihar Mango Man: बिहार के 'मैंगो मैंन', जो हैं PM Modi के हैं जबरा फैन, इनके बगीचे के आम खाते हैं प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक Bihar Crime News: बिहार पुलिस का नायाब कारनामा, जिसे मिली थी बेल उसे ही पकड़ कर कोर्ट में कर दिया पेश; अदालत ने लगाई फटकार Bihar Crime News: बिहार पुलिस का नायाब कारनामा, जिसे मिली थी बेल उसे ही पकड़ कर कोर्ट में कर दिया पेश; अदालत ने लगाई फटकार
28-Apr-2022 09:11 PM
By
BEGUSARAI: बिहार में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का दावा सरकार करती है लेकिन इसकी असली हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है। हम बात बेगूसराय की कर रहे है जहां एक शख्स अपने कलेजे के टुकड़े को कंधे पर लेकर अस्पताल का चक्कर लगाता रहा। बेटे के इलाज के लिए वह एक वार्ड से दूसरे वार्ड में दौड़ता रहा लेकिन उसकी किसी ने मदद नहीं की।
सदर अस्पताल में वह मासूम को लेकर इधर उधर भटकता रहा और बच्चे को बचा लेने की अपील करता लेकिन बाप के कंधे पर ही बेटे ने दम तोड़ दिया। इलाज के अभाव में बेटे की मौत के बाद जब शव ले जाने के लिए वह एम्बुलेंस खोजने लगा तब ड्राइवर एंबुलेंस खराब होने का बहाना बनाकर अपना पिंड छुड़ाते दिखा। थक हार कर बेबस बाप ने ई-रिक्शे वाले को बुलाया जिसके बाद अपने बेटे के शव को लेकर वह घर के लिए निकला।
बेगूसराय के सदर अस्पताल का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया जहां एक अपने मासूम बेटे की जान बचाने के लिए एक बाप को सदर अस्पताल में भटकना पड़ गया और आखिरकार पिता के कंधे पर ही बेटे ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद काफी देर तक सदर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी। हद तो तब हो गई जब एंबुलेंस के लिए कहा गया तो एंबुलेंस चालक गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर बचता नजर आया। आखिरकार अपने बेटे की लाश को ई-रिक्शा से ले जाने को एक बाप मजबूर हुआ।
बताते चलें कि जब इलाज के लिए बच्चे को एक बाप अपने कंधे पर लेकर सदर अस्पताल आया तब उसे एक वार्ड से दूसरे वार्ड की दौड़ता हर कोई देखा लेकिन उसकी मदद के लिए कोई भी सामने नहीं आया। जिसके कारण बेटे की मौत हो गयी। बेटे की मौत के बाद पिता फूट फूट कर रोने लगा। घरवाले भी रोने लगे। रोने की चीत्कार सुन मरीज के परिजन भी अस्पताल परिसर में जमा हो गये। मौजूद लोगों ने ढाढ़स बंधाया।
यह पूरा वाकया बेगूसराय सदर अस्पताल का है। मृतक डेढ़ वर्षीय दिव्यांशु मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा कर्पूरी नगर के रहने वाले पप्पू पासवान के बेटे थे। परिजनों ने बताया कि दो दिनों से बच्चे को तेज बुखार थी। जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था जहां स्थिति गंभीर होता देख वहां के डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद आनन-फानन में बच्चे को कंधे पर लेकर पिता सदर अस्पताल पहुंच गये साथ में अन्य परिजन भी दौड़े दौड़े सदर अस्पताल आ पहुंचे।
सदर अस्पताल आते ही अस्पताल के कंपाउंडर कभी इस वार्ड तो कभी उस वार्ड में ले जाने की बात करते रहे और बच्चे को कंधे पर लेकर एक बाप एक वार्ड से दूसरे वार्ड का चक्कर लगाता रहा लेकिन तभी इसी दौरान बच्चे ने बाप के कंधे पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
पीड़ित परिवार की परेशानी इस घटना के बाद भी कम नहीं हुई। जब शव ले जाने के लिए अस्पताल में एम्बुलेंस के लिए संपर्क किया गया तो यह कह कर वापस कर दिया कि एक सप्ताह से अस्पताल का एम्बुलेंस खराब है। थक हार कर रोते बिलखते परिजन शव को ई-रिक्शा से लेकर घर के लिए रवाना हुए।