ब्रेकिंग न्यूज़

लुधियाना में सीतामढ़ी की बेटी की दर्दनाक मौत, शादी के दबाव में आकर केमिकल टैंक में कूदकर दी जान सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद

सुशासन वाले नीतीश कुमार के गृह जिले में चोरों का हौंसला देखिये: ताला नहीं टूटा तो पांच क्विंटल की तिजोरी उठा कर ले गये

सुशासन वाले नीतीश कुमार के गृह जिले में चोरों का हौंसला देखिये: ताला नहीं टूटा तो पांच क्विंटल की तिजोरी उठा कर ले गये

12-May-2021 01:12 PM

By

PATNA: सुशासन औऱ कानून के राज वाले नीतीश कुमार के राज में अपराधियों का हौंसला कितना बुलंद है, इसे जानने के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है. उनके गृह जिले नालंदा में ही इसकी झलक मिल जा रही है. नालंदा में चोरो का हौंसला देखिये कि बीच बाजार में सोने-चांदी की दुकान में चोरी की. दुकान में रखे तिजारी का ताला तोड़ने की कोशिश की लेकिन ताला मजबूत था, नहीं टूटा. फिर चोरों ने पांच क्विंटल वजन की तिजोरी को उठा लिया औऱ अपने साथ लेकर चलते बने. यही नहीं कैश काउंटर भी साथ उठा ले गये. बीच बाजार हो रही इस घटना के दौरान औऱ घटना के बाद पुलिस कहां थी ये वही बता सकती है. 


नालंदा के नगरनौसा थाने का मामला

नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र में भोभी बाजार है. भोभी बाजार में चोरों ने जिस हौंसले के साथ चोरी की उससे पुलिस के हौंसले का अहसास जरूर हो गया. चोरों ने सोने-चांदी की एक दुकान पर धावा बोला. गैस कटर से दुकाना के शटर औऱ ताले को काट दिया. दुकान के अंदर तो घुस गये. लेकिन सोने-चांदी के तमाम जेवरात तिजोरी के अंदर बंद थे. 


5 क्विंटल की तिजोरी के साथ कैश काउंटर भी ले गये

दरअसल चोरों ने भोभी बाजार के गौतम ज्वेलर्स नामक दुकान पर धावा बोला था. दुकानदारों ने चोरो के डर से ही भारी भरकम तिजोरी बनवा रखी थी. चोरों ने तिजोरी के ताले को तोड़ने की कोशिश की. लेकिन ताला नहीं टूटा. फिर क्या था वे पांच क्विंटल की तिजोरी को ही अपने साथ उठा ले गये. तिजोरी के साथ साथ कैश काउंटर को भी अपने साथ ही उठा ले गये. उसका लॉक भी तोडने में समय गंवाने की कोशिश नहीं की. 


दुकानदार कन्हाई साव ने नगरनौसा थाने चोरी की इस घटना की रिपोर्ट लिखवायी है. दुकानदार के मुताबिक उसकी दुकान में करीब पांच क्विंटल वजन की लोहे की तिजोरी थी. उस तिजोरी में लगभग छह लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात रखे हुए थे. उनमें गहनों में सोने की बाली, कान की बाली, मंगल सूत्र, सोने की चेन, चांदी के पायल जैसे जेवर रखे थे. चोर उस तिजोरी को ही उठा कर ले गये. दुकानदार के मुताबिक चोर कैश काउंटर भी उठा कर ले भागे जिसमें मोती, नग व तराजू के साथ-साथ 25-30 हजार रुपये नगद रखे थे. 


पुलिस को खबर तक नहीं लगी

अंदाजा लगाइये कि पांच क्विंटल के तिजोरी को उठाने में कितने लोगों की जरूरत हुई होगी. कम से कम एक दर्जन लोगों की. उसे माथे पर उठा कर तो ले जाया नहीं होगा. चोरों ने जरूर किया वाहन से तिजोरी औऱ कैश काउंटर को ढोया होगा. दोनों को उठाने और ढोने में समय कितना लगा होगा इसका भी अंदाजा लगाया जा सकता है. लेकिन पुलिस को कुछ पता नहीं चला. पुलिस को खबर तब मिली जब दुकानदार ने थाने जाकर गुहार लगायी. 


वैसे अब पुलिस को अपने कुत्तों पर भरोसा है. नगरनौसा थाने की पुलिस पटना से पुलिस के श्वान दस्ते को बुला रही है. कुत्ते घटनास्थल पर छोड़े गये निशान को सूंघ कर चोरों का पता लगायेंगे. थानाध्यक्ष नारद मुनि कह रहे हैं कि श्वान दस्ते से चोरों का पता जरूर चल जायेगा.