ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: 'इ जतिए ढीठ है' आखिर यादवों पर क्यों गरम हैं JDU विधायक गोपाल मंडल? Bihar Politics: 'इ जतिए ढीठ है' आखिर यादवों पर क्यों गरम हैं JDU विधायक गोपाल मंडल? Babil Khan: रोते-बिलखते इरफ़ान के लाडले का वीडियो वायरल, कहा "बॉलीवुड से फेक इंडस्ट्री कहीं नहीं देखी" Vehicle Re-Registration Bihar: बिहार की सड़कों पर फिर दौड़ेंगी 15 साल पुरानी गाड़ियां, यहां देखें पूरी प्रक्रिया.. No helmet for fashion: बाल और मेकअप न बिगड़े, इसलिए महिलाएं नहीं पहन रहीं हेलमेट! पुलिस ने पकड़ा तो क्या बोलीं लड़कियां ? Bihar News: राज्य में खुलेंगे 3 नए गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार Jaykrishna Patel Mla: विधायक जी नोटों की गड्डी के साथ धराए...20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ ACB ने पकड़ा! Bihar Crime News: प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या, चेहरा जलाकर शव को नदी में फेंका Bihar weather update: बिहार में मौसम का बदला मिजाज... 8 जिलों में तूफान-बारिश का कहर, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट Mothers Day 2025: मां के साथ बिहार के इन धार्मिक स्थलों पर करें दर्शन, मिलेगा आध्यात्मिक सुकून और यादगार अनुभव

सुशासन वाले नीतीश कुमार के गृह जिले में चोरों का हौंसला देखिये: ताला नहीं टूटा तो पांच क्विंटल की तिजोरी उठा कर ले गये

सुशासन वाले नीतीश कुमार के गृह जिले में चोरों का हौंसला देखिये: ताला नहीं टूटा तो पांच क्विंटल की तिजोरी उठा कर ले गये

12-May-2021 01:12 PM

By

PATNA: सुशासन औऱ कानून के राज वाले नीतीश कुमार के राज में अपराधियों का हौंसला कितना बुलंद है, इसे जानने के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है. उनके गृह जिले नालंदा में ही इसकी झलक मिल जा रही है. नालंदा में चोरो का हौंसला देखिये कि बीच बाजार में सोने-चांदी की दुकान में चोरी की. दुकान में रखे तिजारी का ताला तोड़ने की कोशिश की लेकिन ताला मजबूत था, नहीं टूटा. फिर चोरों ने पांच क्विंटल वजन की तिजोरी को उठा लिया औऱ अपने साथ लेकर चलते बने. यही नहीं कैश काउंटर भी साथ उठा ले गये. बीच बाजार हो रही इस घटना के दौरान औऱ घटना के बाद पुलिस कहां थी ये वही बता सकती है. 


नालंदा के नगरनौसा थाने का मामला

नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र में भोभी बाजार है. भोभी बाजार में चोरों ने जिस हौंसले के साथ चोरी की उससे पुलिस के हौंसले का अहसास जरूर हो गया. चोरों ने सोने-चांदी की एक दुकान पर धावा बोला. गैस कटर से दुकाना के शटर औऱ ताले को काट दिया. दुकान के अंदर तो घुस गये. लेकिन सोने-चांदी के तमाम जेवरात तिजोरी के अंदर बंद थे. 


5 क्विंटल की तिजोरी के साथ कैश काउंटर भी ले गये

दरअसल चोरों ने भोभी बाजार के गौतम ज्वेलर्स नामक दुकान पर धावा बोला था. दुकानदारों ने चोरो के डर से ही भारी भरकम तिजोरी बनवा रखी थी. चोरों ने तिजोरी के ताले को तोड़ने की कोशिश की. लेकिन ताला नहीं टूटा. फिर क्या था वे पांच क्विंटल की तिजोरी को ही अपने साथ उठा ले गये. तिजोरी के साथ साथ कैश काउंटर को भी अपने साथ ही उठा ले गये. उसका लॉक भी तोडने में समय गंवाने की कोशिश नहीं की. 


दुकानदार कन्हाई साव ने नगरनौसा थाने चोरी की इस घटना की रिपोर्ट लिखवायी है. दुकानदार के मुताबिक उसकी दुकान में करीब पांच क्विंटल वजन की लोहे की तिजोरी थी. उस तिजोरी में लगभग छह लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात रखे हुए थे. उनमें गहनों में सोने की बाली, कान की बाली, मंगल सूत्र, सोने की चेन, चांदी के पायल जैसे जेवर रखे थे. चोर उस तिजोरी को ही उठा कर ले गये. दुकानदार के मुताबिक चोर कैश काउंटर भी उठा कर ले भागे जिसमें मोती, नग व तराजू के साथ-साथ 25-30 हजार रुपये नगद रखे थे. 


पुलिस को खबर तक नहीं लगी

अंदाजा लगाइये कि पांच क्विंटल के तिजोरी को उठाने में कितने लोगों की जरूरत हुई होगी. कम से कम एक दर्जन लोगों की. उसे माथे पर उठा कर तो ले जाया नहीं होगा. चोरों ने जरूर किया वाहन से तिजोरी औऱ कैश काउंटर को ढोया होगा. दोनों को उठाने और ढोने में समय कितना लगा होगा इसका भी अंदाजा लगाया जा सकता है. लेकिन पुलिस को कुछ पता नहीं चला. पुलिस को खबर तब मिली जब दुकानदार ने थाने जाकर गुहार लगायी. 


वैसे अब पुलिस को अपने कुत्तों पर भरोसा है. नगरनौसा थाने की पुलिस पटना से पुलिस के श्वान दस्ते को बुला रही है. कुत्ते घटनास्थल पर छोड़े गये निशान को सूंघ कर चोरों का पता लगायेंगे. थानाध्यक्ष नारद मुनि कह रहे हैं कि श्वान दस्ते से चोरों का पता जरूर चल जायेगा.