BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
01-Aug-2020 05:15 PM
By
PATNA : सुशांत सिंह राजपूत मामले में बिहार के डीजीपी ने बड़ा बयान दिया है. मीडिया से बात करते हुए आज बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि वे इस मामले की जांच को तेज करने के लिए बिहार से सीनियर आईपीएस अधिकारी को मुंबई भेज रहे हैं. जरूरत पडी तो महिला अधिकारी को भी भेजा जायेगा. बिहार पुलिस सुशांत को न्याय दिलाने के लिए जान की बाजी लगाने को तैयार है.
जान की बाजी लगा देंगे
बिहार के डीजीपी ने कहा है “सुशांत को न्याय मिले इसके लिए हमलोग अपनी जान की बाजी लगा देंगे. कुछ भी छोड़ेंगे नहीं. हम अपनी ओर से कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे.”
सीनियर अधिकारी मुंबई भेजे जायेंगे
गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि बिहार से सीनियर आईपीएस अधिकारी मुंबई भेजे जायेंगे. ये फैसला लिया जा चुका है और यहां से बड़े अधिकारी जायेंगे. डीजीपी बोले “जरूर जायेंगे, सीनियर आईपीएस अधिकारी मुंबई भेजे जायेंगे.”
अब तक 6 लोगों से पूछताछ
DGP ने कहा कि बिहार पुलिस ने अब तक 6 लोगों से पूछताछ की है. पुलिस की टीम ने सुशांत की बहन से बात की है, अंकिता लोखंडे से पूछताछ की है. सुशांत के पूर्व कुक अशोक, पूर्व स्वीपर नीरज के साथ साथ सुशांत का इलाज करने वाले डॉ चावड़ा और सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी से बात की है. बैंक में भी जाकर सारे डॉक्यूमेंट की जानकारी ली है. हम इंवेस्टीगेशन कर रहे हैं. इसकी पूरी जानकारी मीडिया को नहीं दी जा सकती है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार
डीजीपी ने कहा कि मुंबई पुलिस हमें कई कागजात उपलब्ध नहीं करा रही है. ये भी सवाल उठाया जा रहा है कि सुशांत के मामले की एफआईआर बिहार में दर्ज करना सही नहीं है. ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है. सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला होगा उसे हमें भी मानना होगा और मुंबई पुलिस को भी.
मुंबई पुलिस ने दुर्व्यवहार नहीं किया
डीजीपी ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा ये अफवाह फैलायी जा रही है कि मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस की टीम को धक्का मार कर निकाला है. वे इसका खंडन करते हैं. मुंबई पुलिस ने कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है. कल हमारी टीम मुंबई पुलिस के डीसीपी क्राइम से मिलने गयी थी. उनसे काफी अच्छी बातचीत हुई है. लेकिन शायद मुंबई पुलिस को भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. उसके बाद वे हमें कागजात उपलब्ध करायेंगे.
सीबीआई जांच की मांग नकारी
बिहार के डीजीपी ने कहा कि उनकी टीम इस मामले की जांच करने में सक्षम है. लेकिन अगर सुशांत के पिता कहते हैं कि उन्हें बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है अगर वे सीबीआई जांच की मांग करते हैं तो फिर इसे गंभीरता से देखा जायेगा. खुद मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि अगर सुशांत के पिता मांग करेंगे तो मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा होगी.