ब्रेकिंग न्यूज़

भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं Bihar News: बिहार के इस कस्बे को मिला शहर का दर्जा, बना नया नगर पंचायत; अब मिलेगी शहरी सुविधाएं

सुशांत केस के CBI जांच की अनुशंसा किसी भी पल, परिवार वालों ने की मांग.. नीतीश सरकार लेगी फैसला

सुशांत केस के CBI जांच की अनुशंसा किसी भी पल, परिवार वालों ने की मांग.. नीतीश सरकार लेगी फैसला

04-Aug-2020 10:05 AM

By

PATNA : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से मिल रही इस खबर के मुताबिक नीतीश सरकार किसी भी पल इस केस की सीबीआई जांच की अनुशंसा कर सकती है। सरकार सुशांत के परिवार की तरफ से केवल औपचारिक मांग मिलने का इंतजार कर रही है। सरकार के अंदर विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मसले पर सुशांत के परिवार वाले लगातार सरकार के संपर्क में है और अब केस की सीबीआई जांच को लेकर औपचारिक मांग करने की तैयारी है। सुशांत के परिवार वालों की तरफ से वकील ने इस बात की जानकारी दी है कि इस मामले में अब सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि अगर सुशांत के परिवार की तरफ से सीबीआई जांच की मांग आती है तो हम इसके लिए अनुशंसा करेंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के करीबी और राज्य सरकार के मंत्री संजय झा लगातार सुशांत के पिता के के सिंह और उनके बहनोई के संपर्क में हैं। मुंबई पुलिस ने जिस तरह सुशांत केस को लेकर रवैया अपनाया है उसके परिवार वाले संतुष्ट नहीं हैं। सुल्तान के पिता के के सिंह ने सोमवार को एक वीडियो मैसेज के जरिए यह खुलासा किया था कि 25 फरवरी को उनकी तरफ से मुंबई पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई थी कि सुशांत की जान को खतरा हो सकता है लेकिन उसके बावजूद इस पर कोई एक्शन नहीं लिया। पटना में एफ आई आर दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस ने मुंबई में जाकर वहां जांच की है और कई महत्वपूर्ण जानकारियां इकट्ठा की है। 




सूत्र बता रहे हैं कि बिहार पुलिस की टीम ने जो सबूत इकट्ठा किए हैं उसके बाद सरकार भी यह मानकर चल रही है कि सुशांत केस में कई अहम राज अभी भी छिपे हुए हैं। मुंबई पुलिस के विरोध के बावजूद बिहार की टीम ने जो जानकारी जुटाई है उसके बाद केस का प्लेटफार्म तैयार हो गया है और सरकार डीआईजी लेवल के एक अधिकारी के जरिए इन सारी चीजों को अगले स्टेप में ऑपरेट करना चाहती है। लेकिन सुशांत केस के आरोपियों को अगर मुंबई से बिहार लाना हुआ तो इसके लिए भी नए सिरे से बखेड़ा होगा। इन सभी संभावनाओं को देखते हुए अब सीबीआई जांच ही सबसे बेहतर विकल्प लग रहा है। अब सुशांत के परिवार वाले सीबीआई जांच की मांग करेंगे और सरकार इसकी अनुशंसा करती है तो सीबीआई किसी भी राज्य पुलिस के दायरे में आए बगैर इसकी जांच कर सकती है। इंतजार इस बात का है कि सुशांत के परिवार की तरफ से औपचारिक मांग कब आती है।