Bihar News: शनिवार को इस रेलखंड पर 7 घंटे का मेगा ब्लॉक, 10 ट्रेनें रद्द, कई रिशेड्यूल Social media rumor: भारत के हवाई अड्डों पर एंट्री बैन की खबर फर्जी, सरकार ने कहा- अफवाहों से बचें Bihar News: सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब कार्य के अनुसार, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, नए नियम जारी Bihar border alert: भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में हाई अलर्ट, सीमांचल में कल सीएम नीतीश की अहम बैठक S-400: भारत के कई शहरों को बर्बादी से बचाने वाला 'सुदर्शन', कभी USA को ठेंगा दिखाते हुए भारत ने 'सच्चे मित्र' से था खरीदा भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है
08-Aug-2020 06:43 AM
By
DELHI : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में सीबीआई ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. सीबीआई की टीम ने बिहार पुलिस से इस मामले से संबंधित सारे कागजात ले लिये हैं. शुक्रवार की रात पटना पुलिस ने सीबीआई को कागजात सौंपे.
एफआईआर से लेकर केस डायरी सौंपी गयी
सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक शुक्रवार की रात सीबीआई ने बिहार पुलिस से कागजात ले लिये हैं. इनमें सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा दर्ज करायी प्राथमिकी और पटना पुलिस द्वारा तैयार की गयी केस डायरी शामिल है. सीबीआई ने अपने एएसपी अनिल कुमार यादव को इस केस का आईओ बनाया है. उन्हें ही ये सारे कागजात सौंपे गये हैं.
तेजी से एक्शन में सीबीआई
सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की टीम तेजी से एक्शन में है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के अगले ही दिन सीबीआई ने मामले की जांच पड़ताल के लिए विशेष टीम बना दी. उसके अगले दिन पटना पुलिस से सारे कागजात ले लिये गये हैं. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच के लिए बनायी गयी विशेष टीम उन कागजातों के आधार पर मामले को समझने में लगी है. फिर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
गौरतलब है कि सुशांत मामले की छानबीन के सीबीआई ने अपनी उसी टीम को लगाया है जिसने शराब माफिया विजय माल्या और अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हैलीकॉप्टर मामले की छानबीन की थी. सीबीआई निदेशक आर के शुक्ला ने अपनी उसी टीम को सुशांत सिंह राजपूत मामले की तह तक जाने का जिम्मा सौंपा है.
गौरतलब है कि सुशांत मामले की जांच के लिए बनी सीबीआई टीम की कमान आईपीएस अधिकारी नुपुर प्रसाद को सौंपी गयी है. वहीं, सीबीआई के संयुक्त निदेशक मनोज शशिधर और डीआईजी गगनदीप गंभीर इस मामले की निगरानी करेंगी. सीबीआई सूत्र बता रहे हैं कि इस मामले की समीक्षा टॉप लेवल पर हर रोज करने का फैसला लिया गया है ताकि किसी किस्म की लापरवाही की कोई संभावना नहीं रहे.
हालांकि सुशांत मामले की जांच कौन करेगा इस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी बाकी है. इस मामले में अभियुक्त बनायी गयी रिया चक्रवर्ती बिहार पुलिस की जांच को चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट गयी थी. रिया का कहना है कि सुशांत मामले की जांच सिर्फ मुंबई पुलिस ही कर सकती है. मुंबई पुलिस ने सुशांत की मौत के बाद कोई केस दर्ज ही नहीं किया है. उसने सिर्फ एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट लिखी है. वहीं पटना पुलिस ने सुशांत के पिता केके सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें रिया चक्रवर्ती के साथ साथ उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ साथ सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी को अभियुक्त बनाया गया था. इस मामले को लेकर बिहार और महाराष्ट्र की पुलिस की बीच जंग छिड गयी थी, जिसके बाद बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी.