ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

सुपौल सिविल सर्जन ने की कार्रवाई: लापरवाही बरतने वाले 4 नर्सों को किया सस्पेंड, ई-रिक्शा पर बच्चे का हुआ था जन्म

सुपौल सिविल सर्जन ने की कार्रवाई: लापरवाही बरतने वाले 4 नर्सों को किया सस्पेंड, ई-रिक्शा पर बच्चे का हुआ था जन्म

04-Apr-2022 09:50 PM

By SANT SAROJ

SUPAUL:  एक बार फिर फर्स्ट बिहार की खबर का असर हुआ है। हमने आपकों सुपौल सदर अस्पताल में नर्सों की लापरवाही की तस्वीरें दिखाई थी कि कैसे प्रसव पीड़ा से एक महिला ई-रिक्शा पर कराह रही है। इसकी सूचना दिए जाने के बावजूद अस्पताल की नर्से चाय की चुस्की लेती रही लेकिन महिला को देखने तक नहीं गयी। जिसके बाद प्रसव पीड़ा के बाद महिला ने ई-रिक्शा पर बच्चे को जन्म दे दिया। इसी मामले को संज्ञान में लेते हुए सिविल सर्जन ने लापरवाही बरतने वाली चारों नर्सों को निलंबित कर दिया है। 


जिन नर्सों को सस्पेंड किया गया है उनमें बबीता कुमारी, श्यामलता, मीना कुमारी और रुपम कुमारी शामिल है। इनकी लापरवाही को देखते हुए सीएस ने बड़ी कार्रवाई की। सुपौल में मानवता को शर्मसार करने वाली खबर फर्स्ट बिहार झारखंड ने दिखाई थी। इस खबर का बड़ा असर भी हुआ है। ई-रिक्शा पर एक प्रसव पीड़िता द्वारा नर्सों की लापरवाही के कारण बच्चे को जन्म देने के मामले में सीएस ने  सदर अस्पताल के 4 नर्सों को सस्पेंड कर दिया है। 


इन नर्सों के द्वारा घोर लापरवाही बरतते हुए चाय की चुस्की ली जा रही थी। वही प्रसव पीड़ा से कराहती एक महिला ई-रिक्शा पर ही बच्चे को जन्म दे रही थी। बार-बार बुलाए जाने पर भी नर्स मौके पर नहीं पहुंची और चार की चुस्की लेने में व्यस्त दिखी। इन नर्सों को निलंबन अवधि में निलंबन मुख्यालय भी तय कर दिया गया है। 


बबीता कुमारी को अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली,श्यामलता को ललित नारायण अस्पताल बीरपुर,मीना कुमारी को रेफरल अस्पताल राधोपुर और रुपम कुमारी को सामुदायिक स्वास्थ केंन्द्र बलुवा बाजार छातापुर निर्धारित किया गया है.


ये घटना 2 अप्रैल की है। सदर थाना क्षेत्र के चैनसिंह पट्टी की रहने वाली बबीता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर ई-रिक्शा से सदर अस्पताल सुपौल लाया गया था। जिसके बाद अस्पताल में मौजूद इन सभी एएनएम नर्सों को उसे देखने के लिए कहा गया लेकिन किसी नर्स ने चाय की चुस्की छोड़ प्रसव पीड़िता को देखना मुनासिब नही समझा। जिसके बाद काफी देर तक दर्द से कराहती महिला ने ई रिक्शा पर ही बच्चे को ही जन्म दे दिया।