Viral Video: ‘भारत से मुकाबला करना है तो सुंदर औरतों को पब भेजो’ पाकिस्तानी पत्रकार का वीडियो वायरल Viral Video: ‘भारत से मुकाबला करना है तो सुंदर औरतों को पब भेजो’ पाकिस्तानी पत्रकार का वीडियो वायरल Bihar News: बिहार सरकार ने बदल दिए बहाली के नियम, अब इन पदों के लिए एक्सपीरियंस भी जरुरी Bihar News: बिहार के 9 मेगा पुलों पर जल्द ही फर्राटा भरेंगी गाडियां, इन जिलों के लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा India Pakistan tension: "भारत से मुकाबले के लिए सुंदर महिलाओं को पब भेजो" पाकिस्तानी पत्रकार का विवादित बयान.. देश-विदेश में मचा बवाल BIHAR: मुंगेर में एक साथ 4 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 3 हथियार तस्कर को पुलिस ने दबोचा India Pakistan Tension: "दुश्मन के गले में भारत ने लंबी रस्सी डाल दी है": अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति, अब तिल-तिल ख़त्म होगा पाकिस्तान Bihar News: सांप ने डसा तो गमछे से पकड़ लिया, बोतल में बंद कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा युवक Bihar News: सांप ने डसा तो गमछे से पकड़ लिया, बोतल में बंद कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा युवक Hate Crime: रुद्राक्ष माला और शिवाजी महाराज का टैटू देख महिला वकील पर चाकू से हमला, चार गिरफ्तार
12-Apr-2021 01:58 PM
By
DESK : एक किसान के साथ शादी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. किसान ने बिचौलिए के जरिये एक लाख रुपये, कपड़े, गहने समेत शादी के लिए सभी तरह के इंतजाम किये थे. हिन्दू रीति रिवाज से उसकी शादी एक युवती के साथ हुई भी लेकिन विदाई के समय बीच रास्ते में ही युवती सारे रुपये, जेवर लेकर फरार हो गई.
मामला मेरठ के परतापुर क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना के रहने वाले 40 साल के किसान देवेंद्र की अभी तक शादी नहीं हुई थी. उसका संपर्क संदीप नाम के एक शख्स से हुआ. देवेंद्र के मुताबिक संदीप ने उसे बताया कि वो गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन का रहने वाला है. देवेंद्र के मुताबिक संदीप ने शादी कराने का भरोसा दिया, साथ ही इसके एवज में डेढ़ लाख रुपए का इंतजाम करने के लिए कहा. बाद में संदीप एक लाख रुपए में शादी कराने के लिए मान गया. संदीप ने देवेंद्र को एक युवती की तस्वीर भी दिखाई.
संदीप ने देवेंद्र को तीन चार दिन पहले मेरठ बुला लिया. वहां उसने देवेंद्र को फोटो वाली युवती से भी मिलवाया. संदीप ने देवेंद्र से कहा कि लड़की बहुत गरीब है और उसका भाई शराबी है. शादी के नाम पर देवेंद्र से मेरठ में कुछ खरीदारी भी कराई गई. मेरठ के परतापुर स्थित बूडबड़ाल स्थित शिव मंदिर में शादी होना तय किया गया. देवेंद्र अपने भाई रविंद्र और एक और करीबी रिश्तेदार के साथ वहां पहुंचा. वहां सात फेरे लेकर हिंदू रीति रिवाज से देवेंद्र का युवती से विवाह हुआ. शादी के बाद वापसी के लिए जब सब कार से बुढ़ाना जा रहे थे तो युवती ने टॉयलेट जाने के बहाने एक होटल के बाहर कार रुकवाई. उस वक्त एक बैग में नकदी, गहने मौजूद थे.
युवती टॉयलेट जाते वक्त बैग भी साथ ले गई. देवेंद्र ने यही समझा कि शायद चेंज करने की जरूरत होगी तभी बैग साथ ले गई है. देवेंद्र का कहना है कि युवती वहीं से चंपत हो गई. काफी देर इंतजार करने के बाद भी युवती नहीं आई. इसके बाद देवेंद्र ने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया.
परतापुर पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष नज़ीर खान के मुताबिक इस मामले में बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस बिचौलिए और युवती की तलाश कर रही है. पुलिस सुराग हासिल करने के लिए मंदिर और होटल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.