ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं Bihar News: बिहार के इस कस्बे को मिला शहर का दर्जा, बना नया नगर पंचायत; अब मिलेगी शहरी सुविधाएं PATNA: पटना पहुंचे बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, दिलीप जायसवाल ने किया स्वागत यात्रियों के लिए खुशखबरी! तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराएगी भारत गौरव ट्रेन, 33% छूट पर धार्मिक यात्रा का आनंद SAHARSA: सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत के बाद हंगामा, मुख्य सड़क को लोगों ने किया जाम समस्तीपुर बैंक लूटकांड का CCTV फुटेज आया सामने, बैग में कैश और ज्वेलरी ले जाते दिखे बदमाश भारत पर हमले की कोशिश नाकाम...भारतीय सेना ने पाकिस्तान की एयर डिफेंस सिस्टम को किया तबाह Bihar Co: जिलाधिकारी दफ्तर पर धरना देने मेंं फंसे कई CO, DM की रिपोर्ट पर अंचलाधिकारियों को मिलने लगा दंड, जानें...

एसपी ने एक दारोगा को किया सस्पेंड, पुलिस कस्टडी से शराबी सिपाही फरार

एसपी ने एक दारोगा को किया सस्पेंड, पुलिस कस्टडी से शराबी सिपाही फरार

10-Oct-2020 07:10 PM

By Shahnawaz

MADHEPURA :  जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल पुलिस कस्टडी से एक शराबी सिपाही फरार हो गया है, जिसे बुधवार को एसपी ने सस्पेंड किया था. सिपाही के भागने के बाद एसपी ने एक कड़ा एक्शन लेते होते दारोगा को भी सस्पेंड कर दिया है.


मधेपुरा एसपी की एस्कॉट गाड़ी से शराब की बोतल बरामद होने के मामले में संलिप्त एक सिपाही पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए टाउन थाना के एक दारोगा को निलंबित कर दिया है. साथ ही टाउन थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. फरार आरोपी को तलाश करने में दो डीएसपी के साथ पुलिस टीम को लगाया गया है.


मालूम हो कि बुधवार की शाम एसपी योगेंद्र कुमार चौसा थाना का निरीक्षण करने गए थे. थाना में पुलिस पदाधिकारियों से बातचीत के दौरान ही एसपी को स्कॉट गाड़ी में शराब होने की शिकायत मिली थी. जांच में इसकी पुष्टि होने पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक होमगार्ड सहित चार जवानों को निलंबित कर दिया था. एक होमगार्ड सहित तीन जवानों को केस दर्ज करने के बाद गुरुवार को ही जेल भेज दिया था.


जबकि एक सिपाही अमर कुमार की संलिप्ता की जांच की जा रही थी. इसके लिए उसे सदर थाना में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था. गुरुवार की रात वह थाना से फरार हो गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने सदर थाना के ओडी पर रहे पुलिस अधिकारी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को निलंबित कर दिया और सदर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह से शो कॉउज मांगा गया. एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि सदर थाना में आरोपी सिपाही अमर कुमार को पुलिस हिरासत में रखा गया था.


गुरुवार की रात थाना में सिपाही पूछताछ को पहुंचा तो वह गायब मिला. इस मामले में कर्तव्यहीनता के आरोप में सदर थाना पर ओडी पर रहे पुलिस अधिकारी शत्रुघन प्रसाद सिंह कार्रवाई की गयी है. सदर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह से भी शो कॉउज मांगा गया है. एसपी ने बताया कि फरार सिपाही की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय में वारंट के लिए आग्रह किया गया है. इसके बावजूद पुलिस की पकड़ में नहीं आया तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने बताया कि फरार सिपाही की गिरफ्तारी के लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा किसी भी स्थिति में ऐसी गलती करने वाले पुलिस पदाधिकारी नहीं बख्सा जाएगा. सिपाही की तलाश की जा रही है.