ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: गया के लोगों के लिए गुड न्यूज, इस दिन से शुरू होगी दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लिइट दाढ़ी नहीं कटवाने पर देवर संग भागी महिला, लौटने पर पति ने थाने में दिया तीन तलाक, कहा..दाढ़ी के लिए 10 बीवियां कुर्बान Builder Arrest: पटना का कुख्यात-फॉड बिल्डर...टॉप-10 की लिस्ट में शामिल बिल्डर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्ज हैं 25 केस Bihar Crime News: बिहार में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा खेल, डेढ़ दर्जन लड़कियों के साथ कई लड़कों को पुलिस ने पकड़ा छातापुर में पैनोरमा ग्रुप का नया प्रोजेक्ट, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 'बंधन पैनोरमा होटल' का भूमि पूजन Success Story: इंजीनियर का बेटा बना IAS अधिकारी, दो बार असफलता के बाद भी नहीं टूटे हौसले, तीसरी बार UPSC में मिली सफलता Bihar News: निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी, 7 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया Bihar Crime News: ई-रिक्शा चालक की हत्या से हड़कंप, जांच के बाद हैरान रह गई पुलिस Bihar Education News: शिक्षकों के वेतन को लेकर शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने क्या कहा ? चिट्ठी पढ़वाने लगे..... Caste census: जिस जातिगत जनगणना का पंडित नेहरू और राजीव गाँधी ने किया था विरोध, अब राहुल क्यों दे रहे हैं जाति पर ज़ोर?

सॉल्वर गैंग का सरगना पीके की तलाश जारी, पटना के मुसल्लहपुर में रेड, पुलिस हिरासत में प्रिंटिंग प्रेस का मालिक

सॉल्वर गैंग का सरगना पीके की तलाश जारी, पटना के मुसल्लहपुर में रेड, पुलिस हिरासत में प्रिंटिंग प्रेस का मालिक

18-Sep-2021 09:10 PM

By

Patna: सॉल्वर गैंग रैकेट का पर्दाफाश करने में यूपी और बिहार पुलिस जुटी हुई है। वाराणसी में एक सेंटर से गैंग के एजेंट के तौर पर दूसरे के बदले नीट की परीक्षा दे रही पटना की जुली और उसकी मां की गिरफ्तारी के बाद इसके सरगना पीके की तलाश काफी तेज हो गई है। इसी कड़ी में यूपी क्राइम ब्रांच की टीम ने आज पटना के कई इलाकों में छापेमारी की। इसी दौरान उत्तर प्रदेश से आई टीम ने मुसल्हपुर हाट में एक प्रिंटिंग प्रेस में छापेमारी कर उसके मालिक को हिरासत में लिया। फिलहाल बिहार और यूपी पुलिस दोनों प्रिंटिंग प्रेस के संचालक से पूछताछ में जुट गयी है।


पुलिस सूत्रों की माने तो नीट सॉल्वर गैंग की जांच की जा रही है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि इस गैंग का मास्टर माइंड पीके पाटलिपुत्र इलाके में ही रहता है। पिछले दो दिनों से पीके की तलाश में पुलिस जुटी हुई है और लगातार छापेमारी कर रही है। इसी संबंध में आज भी यूपी और बिहार पुलिस ने पटना के कई इलाकों में छापेमारी की।


इस दौरान पुलिस टीम ने मुसल्लहपुर हाट इलाके में छापेमारी कर एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को हिरासत में लिया। सॉल्वर गैंग के एजेंट के रूप में काम कर रही पटना की जुली ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है। जुली ने ही गैंग के सरगना का नाम पीके बताया है। अब पटना पुलिस को वाराणसी पुलिस के इनपुट का इंतजार है। 


सॉल्वर गैंग से जुली की मां ने पांच लाख रुपये में यह सौदा किया था। सॉल्वर गैंग की नजर जुली पर उस वक्त से थी जब उसने मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा में टॉप किया था। इसके बाद से गैंग के सदस्य उससे संपर्क साधने लगे थे बावजूद जुली उनके झांसे में नहीं आई थी. लेकिन गैंग ने इसके बाद जुली की मां का सहारा लिया और फिर पैसे के लोभ में आकर वह दूसरों की परीक्षाओं में बैठने लगी। 


जुली पटना के बहादुरपुर की रहने वाली है। वह फिलहाल बीएचयू में रहकर डेंटिस्ट की पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान नीट यूजीसी में दूसरे की जगह परीक्षा देने के क्रम में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस गैंग का खुलासा तब हुआ जब यूपी के वाराणसी में क्राइम बांच की टीम ने डेंटल मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा में अव्वल स्थान हासिल कर चुकी जुली और उसकी मां को गिरफ्तार किया। 


जुली त्रिपुरा की रहने वाली हिना विश्वास नाम की छात्रा के बदले नीट की परीक्षा देने के लिए बैठी थी। जुली से की गई पूछताछ के आधार पर अन्य सॉल्वरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जुली ने ही गैंग के सरगना का नाम पीके बताया था जिसकी तलाश में दोनों राज्यों की पुलिस लगी हुई है। 


गौरतलब है कि देशभर में सॉल्वर गैंग का एक बहुत बड़ा रैकेट चल रहा है। रैकेट को चलाने वाला सरगना तेज-तर्रार छात्र-छात्राओं पर नजर रखता है। उन्हें पैसों का लालच देकर इस गैंग में शामिल करते हैं जब ये उनकी बात नहीं सुनता है तब इन्हें अपनी जाल में फंसाने के लिए कई तरह के हथकंडा अपनाते हैं।