ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

सोशल मीडिया पर प्यार का नतीजा, शादी के 3 साल बाद पति और बेटी को छोड़ पत्नी फरार

सोशल मीडिया पर प्यार का नतीजा, शादी के 3 साल बाद पति और बेटी को छोड़ पत्नी फरार

19-Mar-2024 05:07 PM

By First Bihar

MUNGER: सोशल मीडिया पर एक युवक को नेपाली लड़की से प्यार हो गया। फिर क्या था दोनों ने शादी कर ली। लेकिन शादी के 3 साल बाद पति और दो साल की बेटी को छोड़ विदेशी महिला फरार हो गयी। अब पति अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहा है। पीड़ित का कहना है कि पत्नी को ढूढ़ने के बजाय पुलिस दूसरी शादी करने की बात करती है। 


मामला मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर थाना क्षेत्र के शांति नगर की है जहां अजीत कुमार को नेपाल के पोखरा की रहने वाली लड़की सबीना सिंह से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई। धीरे-धीरे यह दोस्ती कब प्यार में बदल गया दोनों में से किसी को पता नहीं चला। प्यार इतना परवान चढ़ा की दोनों ने एक दूसरे से साथ जीने और मरने की कसमें खा ली। अपने प्रेमी से मिलने के लिए युवती नेपाल से भारत आ गयी। जहां दोनों एक दूसरे के हो गए। 2021 में दोनों ने शादी कर ली। 


इसके बाद युवती ने बेटी को जन्म दिया। शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ सही चला लेकिन सबीना अपने ससुर को लेकर काफी परेशान रहती थी। ससुर हमेशा अपनी बहू को प्रताड़ित किया करता था। जिससे सबीना तंग आ गई थी इस बात का कई बार जिक्र उसने अपने पति से भी की थी लेकिन लाख समझाने के बाद भी ससुर के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। छह दिन पहले 13 मार्च की रात पति और बच्चे को सोये अवस्था में छोड़ सबीना कहीं निकल गई। जिसे ढूंढने की पति ने काफी कोशिश की लेकिन वो नहीं मिली। 


जिसके बाद थक हार कर पति ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी और पुलिस वालों से पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई। पीड़ित पति का आरोप है कि मुंबई से कमाकर 50 हजार रुपये ले कर आया था उसे भी वह अपने साथ लेकर भाग गई। साथ ही दो मोबाईल भी लेकर चली गई है। वही माँ की याद में दो साल की बच्ची का रो-रो कर बुरा हाल है। 


पीड़ित पति ने अपने सगे संबंधी से भी पत्नी के सम्बंध मे खोजबीन किया लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी। पीड़ित ने पुलिस की कार्य शैली पर भी सवाल उठाया। कहा कि 13 मार्च को ही आदर्श थाना जमालपुर में आवेदन देने गया लेकिन 17 मार्च को एफआईआर दर्ज किया गया। एफआईआर दर्ज करने के बाद भी पुलिस इस सम्बंध मे कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। पत्नी को ढूंढने की बात पर पुलिस दूसरी शादी करने की बात करती है।