ब्रेकिंग न्यूज़

SAHARSA: बाइक की डिक्की से उच्चकों ने उड़ाए 5 लाख रुपये, CCTV में कैद हुई तस्वीर Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस महिला अधिकारी को मिला दंड, इस जुर्म में मिली सजा, जानें... Bihar News: न्यायमित्र के 2,436 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द जारी होगी अंतिम मेधा सूची Bihar News: न्यायमित्र के 2,436 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द जारी होगी अंतिम मेधा सूची Patna Crime News: पटना का कुख्यात उदय सम्राट रांची से अरेस्ट, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Patna Crime News: पटना का कुख्यात उदय सम्राट रांची से अरेस्ट, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Bihar News: सड़क किनारे गड्ढे में पलटा तेज रफ्तार ट्रैक्टर, हादसे में ड्राइवर की मौत; एक घायल CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, DigiLocker से ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, DigiLocker से ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड मैट्रिक और इंटर कम्पार्टमेंटल परीक्षा का दूसरा दिन, दो पाली में शांतिपूर्ण एग्जाम संपन्न, अब सोमवार को विशेष परीक्षा

स्मैक की लत ने बेटे को बना डाला हत्यारा, पैसा नहीं देने पर कर दी पिता की हत्या

स्मैक की लत ने बेटे को बना डाला हत्यारा, पैसा नहीं देने पर कर दी पिता की हत्या

13-Sep-2021 01:50 PM

By Tahsin Ali

PURNEA: पूर्णिया में एक कलयुगी बेटे की करतूत सामने आई है। स्मैक पीने के लिए जब पिता ने पैसे नहीं दिए तब बेटे ने वह कदम उठाया जिसे सुनकर इलाके के लोग भी सकते में हैं। इस कलयुगी बेटे ने पीट-पीटकर अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की।


नशे की लत किसी को इस कदर अपने गिरफ्त में ले लेगा किसी ने ऐसा सोचा नहीं था लेकिन जब पूर्णिया में कलयुगी बेटे की करतूत सामने आई तो लोग सोचने पर मजबुर हो गये। दरअसल यह पूरा मामला पूर्णिया के टीओपी थाना क्षेत्र के शिवधाम की है। जहां स्मैक पीने के लिए एक युवक हमेशा अपने मां-बाप से पैसे मांगा करता था।


ऐसा नहीं है कि वे अपने बेटे को नशे से दूर रहने की बात नहीं कहते होंगे। युवक इस कदर से स्मैक के नशे में पड़ गया कि उसने अपने मां-बाप के बातों को भी अनसुना कर दिया। स्मैक के सामने उसे कुछ भी नहीं दिखाई देता था। उसे लोग भी स्मैकियर कहने लगे थे। क्यों की वह दिन रात स्मैक की नशे में चुर रहता था। 


एक दिन जब उसने अपने पिता से स्मैक पीने के लिए पैसे मांगे तो पिता ने अपनी मजबुरी बताई और कहा कि उसके पास उसे देने को पैसे नहीं है। इतना सुनते ही गुस्साएं बेटे ने आव ना देखा ताव पिता की पिटाई करने लगा। उसने इस कदर अपने पिता की पिटाई कर दी कि उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।


घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। वही घटनास्थल से आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पहचान मंझली चौक स्थित शिवधाम निवासी सच्चिदानंद पंडित बताया जाता हैं। 


घटना के संबंध में मृतक के बड़े पुत्र रंजीत पंडित ने बताया कि पिता सच्चिदानंद पंडित घर की छत पर ही सब्जी का उत्पादन करते थे। छोटे भाई संजीत पंडित कोई काम नहीं करता था। कुछ लड़कों के साथ मिलकर वह स्मैक, गांजा और भांग का नशा करता था।स्मैक के नशे में धुत होकर वह लगातार अपने पिता से जमीन बंटवारे का मांग करता था।


 पिता से बार-बार पैसा लेकर स्मैक पीता रहता था। रविवार की दोपहर 3 बजे स्मैक पीने के लिए उसने फिर पैसे की मांग की थी। जब स्मैक पीने के लिए पैसे नहीं मिले तो संजीत पंडित ने पिता की पीट- पीटकर हत्या कर दी। 


रंजीत ने बताया कि मां का दिमाग सही नहीं है। मां भी छोटे बेटे की बात पर रहती थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे संजीत पंडित को गिरफ्तार कर लिया है वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू की है।