BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
13-Sep-2021 01:50 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पूर्णिया में एक कलयुगी बेटे की करतूत सामने आई है। स्मैक पीने के लिए जब पिता ने पैसे नहीं दिए तब बेटे ने वह कदम उठाया जिसे सुनकर इलाके के लोग भी सकते में हैं। इस कलयुगी बेटे ने पीट-पीटकर अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
नशे की लत किसी को इस कदर अपने गिरफ्त में ले लेगा किसी ने ऐसा सोचा नहीं था लेकिन जब पूर्णिया में कलयुगी बेटे की करतूत सामने आई तो लोग सोचने पर मजबुर हो गये। दरअसल यह पूरा मामला पूर्णिया के टीओपी थाना क्षेत्र के शिवधाम की है। जहां स्मैक पीने के लिए एक युवक हमेशा अपने मां-बाप से पैसे मांगा करता था।
ऐसा नहीं है कि वे अपने बेटे को नशे से दूर रहने की बात नहीं कहते होंगे। युवक इस कदर से स्मैक के नशे में पड़ गया कि उसने अपने मां-बाप के बातों को भी अनसुना कर दिया। स्मैक के सामने उसे कुछ भी नहीं दिखाई देता था। उसे लोग भी स्मैकियर कहने लगे थे। क्यों की वह दिन रात स्मैक की नशे में चुर रहता था।
एक दिन जब उसने अपने पिता से स्मैक पीने के लिए पैसे मांगे तो पिता ने अपनी मजबुरी बताई और कहा कि उसके पास उसे देने को पैसे नहीं है। इतना सुनते ही गुस्साएं बेटे ने आव ना देखा ताव पिता की पिटाई करने लगा। उसने इस कदर अपने पिता की पिटाई कर दी कि उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। वही घटनास्थल से आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पहचान मंझली चौक स्थित शिवधाम निवासी सच्चिदानंद पंडित बताया जाता हैं।
घटना के संबंध में मृतक के बड़े पुत्र रंजीत पंडित ने बताया कि पिता सच्चिदानंद पंडित घर की छत पर ही सब्जी का उत्पादन करते थे। छोटे भाई संजीत पंडित कोई काम नहीं करता था। कुछ लड़कों के साथ मिलकर वह स्मैक, गांजा और भांग का नशा करता था।स्मैक के नशे में धुत होकर वह लगातार अपने पिता से जमीन बंटवारे का मांग करता था।
पिता से बार-बार पैसा लेकर स्मैक पीता रहता था। रविवार की दोपहर 3 बजे स्मैक पीने के लिए उसने फिर पैसे की मांग की थी। जब स्मैक पीने के लिए पैसे नहीं मिले तो संजीत पंडित ने पिता की पीट- पीटकर हत्या कर दी।
रंजीत ने बताया कि मां का दिमाग सही नहीं है। मां भी छोटे बेटे की बात पर रहती थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे संजीत पंडित को गिरफ्तार कर लिया है वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू की है।