ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR POLICE : पटना जिले में इस जगह STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़, जमकर चली गोलियां;इलाके में हडकंप K.K Pathak : IAS केके पाठक का बढ़ा कद, बिहार से जाते ही केंद्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी के साथ करेंगे यह काम Mohan bhagwat meet modi: दिल्ली में अचानक क्यों PM मोदी से मिलने सरसंघचालक मोहन भागवत, पढ़िए यह खबर BIHAR TEACHER NEWS : नेतागिरी करने वाले गुरु जी पर होगा बड़ा एक्शन, ACS एस सिद्धार्थ ने DEO को लिखा लेटर kamala persad bissessar : बिहार की बेटी ने विदेश में बढ़ाया देश और राज्य का मान, अब एक बार फिर बनने जा रहे प्रधानमंत्री; जानिए क्या है नाम IAS Sanjeev Hans: जेल में बंद IAS संजीव हंस को लेकर एक और बड़ा खुलासा, रामविलास पासवान के PS रहते किया था यह बड़ा कांड Bihar Weather:भीषण गर्मी में ठंड का एहसास! जानिए बिहार में कबतक रहेगा ऐसा मौसम Milk Price Hike: आम आदमी को बड़ा झटका, इस दिन से बढ़ा दिए गए दूध के दाम, अब इतना हुआ भाव मौसी की बेटी से एकतरफा प्यार करने वाले सनकी ने बीच सड़क पर मचाया तांडव, विरोध करने पर चलाई बहन के ऊपर गोली हाजीपुर में बोले विजय सिन्हा..जिस दिन तेजस्वी अपने पिता लालू की राह को छोड़ देगा, उसी दिन देश से आतंकवाद का सफाया हो जाएगा

सीवान में एक परिवार के 16 लोग कोरोना के शिकार बने, 96 और लोगों के संक्रमित होने का शक, विदेश से लौटे शख्स ने पूरे गांव को तबाह किया

सीवान में एक परिवार के 16 लोग कोरोना के शिकार बने, 96 और लोगों के संक्रमित होने का शक, विदेश से लौटे शख्स ने पूरे गांव को तबाह किया

10-Apr-2020 06:16 AM

By

SIWAN : बिहार के सीवान में ओमान से लौटे एक शख्स ने अपने पूरे परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव को तबाह कर दिया. विदेश से लौटा ये व्यक्ति आइसोलेशन में रहने के बजाय परिवार के साथ रहने चला गया. नतीजतन परिवार की 12 महिलायें और 4 पुरूष कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. उस पूरी फैमिली से संपर्क में आये कई और लोग संक्रमित हो सकते हैं. अब तक 16 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. प्रशासन ने उस परिवार के संपर्क में आने वाले 96 लोगों के ब्ल़ड सैंपल को जांचने के लिए भेजा है. 


सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड का मामला

गुरूवार को सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड के एक गांव में ये मामला सामने आने के बाद पूरे बिहार में बेचैनी फैल गयी है. दरअसल इस परिवार का एक सदस्य कुछ दिनों पहले ओमान से वापस लौटा था. सरकार के निर्देश के मुताबिक उसे 14 दिनों तक क्वारंटाइन यानि सबसे अलग होकर रहना था. लेकिन वो अपने परिवार के साथ रहने लगा. नतीजतन पूरी फैमिली कोरोना वायरस का शिकार हो गयी है.

गुरूवार को इस परिवार के 16 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस परिवार की 12 महिलाओं और 4 पुरूषों को जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है. महिलाओं की उम्र 12 से लेकर 50 वर्ष है जबकि दो पुरुषों में एक 30 वर्ष और दूसरा 10 वर्ष का है. इस फैमिली के लोग पिछले दिनों में कई और लोगों के सपंर्क में आये हैं. उनके भी कोरोना का शिकार होने का खतरा है. 

प्रशासन ऐसे लोगों की पहचान करने में लगा है जो उस फैमिली के संपर्क में आये थे. उनकी जांच के बाद संक्रमित लोगों की तादाद और बढने की आशंका है. सीवान के जिलाधिकारी अमित पांडेय ने मीडिया को बताया कि रघुनाथपुर के 96 लोगों का ब्लड सैंपल पटना भेजा गया है.  उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि कितने लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिला प्रशासन ने उस गांव को सेनिटाइज कराने के लिए पटना से स्पेशल टीम को बुलवाया है.


सीवान से पूरे बिहार में मचा हड़कंप

दरअसल गुरूवार को बिहार में एक दिन में 19 मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इनमें 17 अकेले सीवान के हैं. सीवान में गुरूवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई. वह व्यक्ति 16 मार्च को दुबई से वापस लौटा था. जांच में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. प्रशासन उसके संपर्क में आये लोगों की भी पहचान करने में लगा है. उनके भी संक्रमित होने की आशंका है. 

बिहार में 58 कोरोना संक्रमित लोगों में से 27 सीवान के 

गुरूवार को सीवान का मामला सामने आने के बाद बिहार में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 58 हो गयी है. इनमें से अकेले सीवान के 27 लोग हैं. जाहिर तौर पर सीवान बिहार का सबसे खतरनाक जोन बन गया है. 

बेगूसराय में जमात से जुड़े दो लड़के पॉजिटिव पाये गये 

वहीं गुरूवार को बेगूसराय के दो और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. ब्लड सैंपल की जांच में बेगूसराय में जमात चलाने वाले दो और लड़कों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है. गौरतलब है कि प्रशासन ने बेगूसराय के एक गांव में जमात चलाने वाले दस लोगों को पकड़ा था और उनकी जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया था. इनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी थी. गुरूवार को दो और लड़कों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इन दोनों लड़कों की उम्र 15 और 18 साल बतायी जा रही है.