ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! Bihar Land Survey: बिहार में जमीन के ‘बदलैन’ को सरकार ने दी कानूनी मान्यता, जल्द शुरू होगा सर्वे Bihar News: बिहार में इस रेलखंड पर बिछेगी 53 किलोमीटर रेलवे लाइन, सर्वे का काम हुआ पूरा Bihar Politics: ‘पूरा विश्व देख रहा भारत के 56 इंच का सीना’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए..

यौन शोषण का शिकार दिव्यांग लड़की ने बच्चे को दिया जन्म, इंसाफ के लिए महिला थाना से बथनाहा थाना दौड़ती रही पीड़िता

यौन शोषण का शिकार दिव्यांग लड़की ने बच्चे को दिया जन्म, इंसाफ के लिए महिला थाना से बथनाहा थाना दौड़ती रही पीड़िता

18-Jan-2021 09:46 PM

By Saurav Kumar

SITAMARHI :  जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के एक गांव में यौन शोषण की शिकार दिव्यांग नाबालिग लड़की ने एक पुत्र को जन्म दिया है. जिसके बाद से पीड़ित लड़की का परिवार चिंतित है. पीड़िता का परिवार पहले आरोपित युवक और उसके परिजन से व्यक्तिगत तौर पर लड़की को अपनाने की गुहार लगायी है. मामला सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.


इस घटना को लेकर जब बात नहीं बनी तो पंचायती हुई. फिर भी आरोपित युवक का परिवार लड़की को अपनाने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पीड़ित परिवार पहले बथनाहा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की. वहां से महिला थाना जाने को बोला गया तो लड़की का पिता महिला थाना भी पहुंचा, लेकिन महिला थाना से भी पीड़िता के साथ स्थानीय थाने की पुलिस के साथ भेजने को कहा गया. जिसके बाद परिवार निराश होकर घर लौट गया. पीड़िता प्रवस पीड़ा में थी, इसलिए पीड़िता को साथ नहीं ले जाया गया था. पीड़ित दिव्यांग लड़की ने पुत्र को जन्म दिया और इसकी सूचना जब स्थानीय थाने की पुलिस को मिली तो पुलिस हरकत में आयी. 


थानाध्यक्ष पंकज कुमार बताया कि उन्होंने एक महिला पुलिस के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी को घटना स्थल पर भेजा. पुलिस ने पीड़ित लड़की से पूरी घटना के संबंध में पूछताछ की. पीड़ित लड़की के भाई व पिता से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को बताया गया कि आरोपित लछुआ गांव निवासी लक्ष्मण पूर्वे द्वारा उसके साथ चार बार यौन शोषण किया गया था और किसी से नहीं कहने की धमकी दी गयी थी.


वह डर से कभी अपने माता-पिता से इस बात का जिक्र नहीं किया. समय बीतने के बाद जब शरीर से पता चलने लगा कि वह गर्भवती है, तब लड़की का परिवार आरोपित के परिवार पर लड़की को अपनाने के लिए दबाव बनाया जाने लगा. लेकिन, हर बार आरोपित परिवार लड़की को अपनाने से इंकार करता रहा.


लड़की के भाई ने बताया कि सोमवार को जब अखबार में खबर प्रकाशित हुई, उसके बाद से आरोपित युवक अपने घर से फरार है. सभी आरोपित धमकी देते हुए फरार हो गया. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत के आलोक में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.