Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अहम बैठक, मंत्री संजय सरावगी ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अहम बैठक, मंत्री संजय सरावगी ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Train News: दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, अब इस स्टेशन से चलेंगी ये तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें Train News: दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, अब इस स्टेशन से चलेंगी ये तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें Bihar News: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार और पटना SSP को जारी किया नोटिस, दो सप्ताह में मांगा जवाब; क्या है मामला? Bihar News: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार और पटना SSP को जारी किया नोटिस, दो सप्ताह में मांगा जवाब; क्या है मामला? Security force action in kashmir: अचानक क्यों AK 47 और चाँद सितारा टैटू हटाने लगे कश्मीरी युवा ...वजह जानकर हो जायेंगे हैरान! Bihar News: दो बेटियों के साथ महिला ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, बिहार के इस स्टेशन पर मच गया हड़कंप Bihar News: दो बेटियों के साथ महिला ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, बिहार के इस स्टेशन पर मच गया हड़कंप Patna Crime News: पटना में 17 कट्ठा के प्लॉट पर कब्जा करने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन मालिक की बाल-बाल बची जान; पुलिस और सीओ पर गंभीर आरोप
22-Feb-2024 04:48 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां शिव चर्चा के दौरान बिजली का हाईटेंशन तार अचानक गिर गया। करंट की चपेट में आने से आधा दर्जन महिलाएं बुरी तरह झुलस गयी। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी।
बताया जाता है कि बखरी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में शिव चर्चा का आयोजन किया गया था। शिव चर्चा में शामिल होने के लिए गांव की महिलाएं पहुंची थी। तभी इसी दौरान अचानक बिजली का हाई टेंशन तार गिर गया और इसके चपेट में आधा दर्जन महिलाएं आ गयी। इस हादसे में आधा दर्जन महिलाएं झुलस गई।
जिन्हें आनन-फानन में बखरी पीएसची में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के चिकित्सकों ने सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। जिसके बाद सभी घायल महिलाओं को बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। सभी महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जाता है कि जहां पर शिव चर्चा हो रही थी वहां से 11 हजार वोल्ट का तार गया हुआ है। 11000 वोल्ट का तार अचानक जलकर महिलाओं पर गिर गया और सभी महिलाएं करंट की चपेट में आ गयी। बुरी तरह झुलसी महिलाओं का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि मोहनपुर गांव में दोपहर करीब 2:00 बजे शिव चर्चा का सत्संग कार्यक्रम चल रहा था तभी सत्संग स्थल के ऊपर से गुजर रहा 11000 वोल्ट का हाई टेंशन तार गलकर नीचे गिर गया। वही बिजली की तार गिरते ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई। और करंट के चपेट में आई आधा दर्जन महिला बुरी तरह से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गयी। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। लोग इधर-उधर भागने लगे।
लोगों ने बताया है कि महिलाओं को शरीर बहुत अधिक जल गया है। और सभी महिलाओं की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। वहीं लोगों ने यहह भी बताया कि बिजली विभाग को हाई टेंशन तार गिरने और महिला को झुलसने की जानकारी बखीर थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची बखरी पुलिस ने एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को बखरी पीएचसी ले जाया गया। जहां बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
इस संबंध में बखरी एसडीओ सनी कुमार ने बताया है कि शिव चर्चा करने के दौरान हाई टेंशन तार गिरने से करंट के चपेट में तकरीबन 6 महिला आ गई है। फिलहाल सभी घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया है। घायल की पहचान बखरी थाना अंतर्गत निवासी 40 वर्षीय विभा देवी , 35 वर्षीय सुशीला देवी, 20 वर्षीय रानी कुमारी, 65 वर्षीय गायत्री देवी, 45 वर्षीय रंजु देवी , 70 वर्षीय कलावती, 60 वर्षीय उमा देवी, 60 वर्षीय अहिल्या देवी के रुप में हुई है।