जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
21-Jul-2021 09:08 AM
By
PATNA : बिहार के प्राइमरी स्कूलों के लिए प्रथम चरण के काउंसलिंग में नियोजन इकाईवार चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की सूची अधिकांश जिलों के एनआईसी पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है. सूची में गड़बड़ी करने वाले दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. 20 जुलाई तक अपलोड करने की अंतिम तारीख थी.
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि 22 जुलाई को समीक्षा की जाएगी. चयन सूची में अभ्यर्थियों का नाम, कोटी, मेधा अंक, विषय और क्षैतिज आरक्षण दर्शाना अनिवार्य था. क्लास 1 से 5 और 6 से 8 के लिए संबंधित नियोजन इकाई द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति की. काउंसलिंग का प्रथम चरण 5 से 12 जुलाई तक पूरा हो चुका है. काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थी मेघा सूची और आरक्षण रोस्टर को ध्यान में रखकर सूची तैयार की गई है.
शिक्षा विभाग में जिलों को निर्देश दिया था कि नियोजन की कार्रवाई की पारदर्शिता के लिए नियोजन इकाई बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची सार्वजनिक करें. आपको बता दें कि इसके पहले 400 नियोजन इकाईयों की मेधा सूची रद्द कर दी गई थी. शिकायतों और गड़बड़ी को सुधारते हुए नए सिरे से मेधा सूची तैयार करने के लिए कहा गया है. अगस्त में इन इकाइयों की काउंसलिंग होगी.
शिक्षा विभाग के अनुसार कई नियोजन इकाइयों पर नास्तिक इकाई के सदस्य और स्थानीय लोगों की मिलीभगत से व्यवस्था प्रखंडों में नियोजन इकाई के सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज की गई. 90 हजार 762 प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली के लिए प्रथम राउंड में 5 से 12 जुलाई तक 4808 नियोजन इकाइयों के लिए काउंसलिंग हुई थी. 4412 पंचायत नियोजन इकाईयों में 20 हजार 803 शिक्षकों की बहाली के लिए काउंसलिंग के बाद 8594 पद खाली रह गए. पदों के खाली रहने के कारण कोटीवार अभ्यर्थियों को नहीं मिलना बताया गया. क्लास 1 से 5 तक के लिए 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए रिजर्व है.