बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान Pahalgam Terror Attack: “सरकार इजाजत दे तो भारत का मुसलमान पाकिस्तानियों को घर में घुसकर मारेगा” : AIIA अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी का बड़ा बयान Bihar Crime News: पुलिस की गिरफ्त में आए 8 शातिर साइबर अपराधी, विदेश भेजने के नाम पर लोगों को बनाते थे शिकार शादी के 5 साल बाद लड़की वाले से दहेज की मांग, नहीं देने पर कुदाल से पति ने काट डाला गला Advisory For Media: पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत सरकार ने मीडिया के लिए जारी की एडवाइजरी, दिये यह निर्देश; कुछ बड़ा होने वाला है? Advisory For Media: पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत सरकार ने मीडिया के लिए जारी की एडवाइजरी, दिये यह निर्देश; कुछ बड़ा होने वाला है? Rags To Riches: “उसी दिन फैसला कर लिया था कि सुपरस्टार बनूंगा”, अपमान का वो घूंट जिसे पीकर ‘चिरंजीवी’ ने किया था खुद से एक वादा पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.तस्लीमुद्दीन के दोनों बेटे आमने-सामने, MLA शाहनवाज आलम के प्रोग्राम से ठीक एक दिन पहले उसी जगह पर सरफराज ने रखा कार्यक्रम
07-Sep-2024 08:42 PM
By First Bihar
SHEOHAR: शिवहर पुलिस ने 72 घंटे के भीतर लूटकांड मामले का उद्भेदन किया है। दो पिस्टल के साथ 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूट की राशि भी बरामद किया गया। शिवहर एसपी अनंत कुमार राय ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सीएसपी संचालक पंकज सिंह बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी चलाते हैं। अपनी बुलेट बाइक (BR06V/9353) से बैंक ऑफ बड़ौदा, बसंतपटटी शाखा से एक लाख रूपया निकालकर बैग में रखकर लौट रहे थे। जब वे पुरनहिया थाना अंतर्गत बसंतपटटी पेट्रोल पंप से दक्षिण सफलता एक्सप्रेस कोचिंग सेंटर के पास पहुंचे तभी अपाची पर सवार तीन बदमाशों ने पीछे से आकर घेर लिया।
बुलेट सवार से बैग छिनने लगा। इसका विरोध किये जाने पर एक अपराधी ने कमर से पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी और एक लाख रूपया लूट कर फरार हो गये। इसी लूटकांड मामले का आज उद्भेदन किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल / दो आग्नेयास्त्र के साथ कुल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से लूटी गई ACER कंपनी का लैपटॉप,बैग,लूटी गई राशि में से कुल 19120 (उन्नीस हजार एक सौ बीस) रूपये, दो ए०टी०एम० कार्ड, पैन/आधार कार्ड / चेक बुक बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विशाल अमन उर्फ राहुल कुमार, पे०-नागेश्वर प्रसाद यादव, सा०- रंजीतपुर, थाना-पुनौरा, जिला-सीतामढ़ी, सोनु कुमार उर्फ कुमार विनय सिंह, पे०-नागेश्वर सिंह, सा०-आशोपुर, थाना-पिपराही, जिला-शिवहर, हाल-मोकाम गौशाला चौक, थाना जिला सीतामढ़ी, सोनु कुमार, उम्र-22 वर्ष, पे०-उमेश महतो, सा०-जयनगर थाना+ जिला- सीतामढ़ी, माधव कुमार, उम्र-22 वर्ष, पे०-जितेन्द्र पासवान, सा०-गौशाला चौक, थाना+जिला-सीतामढ़ी, आशुतोष कुमार उर्फ कन्हैया कुमार, उम्र 18 वर्ष, पे०-सुनील कुमार यादव, सा०-पुपरी नारायणपुर, थाना-पुपरी, जिला-सीतामढ़ी,आदित्य कुमार, उम्र-19 वर्ष, पे०-राजीव कुमार सिंह, सा०-आशोपुर, थाना-पिपराही, जिला- शिवहर के रूप में हुई है।
इनके पास से लोडेड देशी पिस्टल-01 (एक) देशी कट्टा लोडेड-01 (एक) 04 (चार) जिंदा कारतुस कारतुस, मोटरसाईकिल खोखा-01 (एक) एवं खोखा का अग्रभाग (बुलेट)-01 (एक) घटनास्थल से, नीले रंग का अपाची मोटरसाईकिल-बी०आर०-30ए.डी-5580-01(एक)- (घटना में मोबाईल 06 (छः) मोबाईल, टॉप एवं अन्य पैन/आधार कार्ड/चेक बुक, लूट की सामान ACER कंपनी का काला रंग का लैपटॉप, काला रंग का बैग, लूटी गई राशि में से कुल19120 (उन्नीस हजार एक सौ बीस) रूपये, दो ए०टी०एम० कार्ड बरामद किया गया है। मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार मौजूद,पुरनहिया थानाध्यक्ष ललन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
शिवहर से समीर कुमार झा की रिपोर्ट