Bihar Teacher News: बिहार शिक्षक बहाली में धांधली! अब हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग से मांगा जवाब, मुश्किलों में ACS! Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज भीषण बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट.. Bihar News: राजगीर से आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन, त्योहारी सीजन में यात्रियों को बड़ी राहत BIHAR ELECTION : Bihar News: जन्म लेते ही प्रशांत किशोर ने नर्स की अंगूठी गायब कर दी थी! बक्सरवासियों ने BJP सांसद संजय जायसवाल को दी है यह जानकारी, क्या है मामला..... Nepal Political Crisis: नेपाल में आधी रात को पलटी सियासी बाजी, सुशीला कार्की बन सकती हैं अंतरिम प्रधानमंत्री Patna High Court Chief Justice : पटना हाईकोर्ट को मिलेगा नया चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने जस्टिस पी. बी. बजंथरी की नियुक्ति की सिफारिश AI Generated Video: साहब के सपनों में आईं "माँ" देखिए रोचक संवाद... बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस का AI अटैक, छिड़ा घमासान Bihar News: बिहार में फंदे से लटकी मिली बैंक अधिकारी की पत्नी, पिता ने कहा "मेरी बेटी को कई महीनों से किया जा रहा था प्रताड़ित" Bihar News: बिहार को पाकिस्तान ने दी बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में गहन जांच के निर्देश Bihar News: बाढ़-सिंचाई के लिए बिहार को केंद्र की बड़ी सौगात, 11,500 करोड़ की मदद का ऐलान
07-Sep-2024 08:42 PM
By First Bihar
SHEOHAR: शिवहर पुलिस ने 72 घंटे के भीतर लूटकांड मामले का उद्भेदन किया है। दो पिस्टल के साथ 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूट की राशि भी बरामद किया गया। शिवहर एसपी अनंत कुमार राय ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सीएसपी संचालक पंकज सिंह बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी चलाते हैं। अपनी बुलेट बाइक (BR06V/9353) से बैंक ऑफ बड़ौदा, बसंतपटटी शाखा से एक लाख रूपया निकालकर बैग में रखकर लौट रहे थे। जब वे पुरनहिया थाना अंतर्गत बसंतपटटी पेट्रोल पंप से दक्षिण सफलता एक्सप्रेस कोचिंग सेंटर के पास पहुंचे तभी अपाची पर सवार तीन बदमाशों ने पीछे से आकर घेर लिया।
बुलेट सवार से बैग छिनने लगा। इसका विरोध किये जाने पर एक अपराधी ने कमर से पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी और एक लाख रूपया लूट कर फरार हो गये। इसी लूटकांड मामले का आज उद्भेदन किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल / दो आग्नेयास्त्र के साथ कुल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से लूटी गई ACER कंपनी का लैपटॉप,बैग,लूटी गई राशि में से कुल 19120 (उन्नीस हजार एक सौ बीस) रूपये, दो ए०टी०एम० कार्ड, पैन/आधार कार्ड / चेक बुक बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विशाल अमन उर्फ राहुल कुमार, पे०-नागेश्वर प्रसाद यादव, सा०- रंजीतपुर, थाना-पुनौरा, जिला-सीतामढ़ी, सोनु कुमार उर्फ कुमार विनय सिंह, पे०-नागेश्वर सिंह, सा०-आशोपुर, थाना-पिपराही, जिला-शिवहर, हाल-मोकाम गौशाला चौक, थाना जिला सीतामढ़ी, सोनु कुमार, उम्र-22 वर्ष, पे०-उमेश महतो, सा०-जयनगर थाना+ जिला- सीतामढ़ी, माधव कुमार, उम्र-22 वर्ष, पे०-जितेन्द्र पासवान, सा०-गौशाला चौक, थाना+जिला-सीतामढ़ी, आशुतोष कुमार उर्फ कन्हैया कुमार, उम्र 18 वर्ष, पे०-सुनील कुमार यादव, सा०-पुपरी नारायणपुर, थाना-पुपरी, जिला-सीतामढ़ी,आदित्य कुमार, उम्र-19 वर्ष, पे०-राजीव कुमार सिंह, सा०-आशोपुर, थाना-पिपराही, जिला- शिवहर के रूप में हुई है।
इनके पास से लोडेड देशी पिस्टल-01 (एक) देशी कट्टा लोडेड-01 (एक) 04 (चार) जिंदा कारतुस कारतुस, मोटरसाईकिल खोखा-01 (एक) एवं खोखा का अग्रभाग (बुलेट)-01 (एक) घटनास्थल से, नीले रंग का अपाची मोटरसाईकिल-बी०आर०-30ए.डी-5580-01(एक)- (घटना में मोबाईल 06 (छः) मोबाईल, टॉप एवं अन्य पैन/आधार कार्ड/चेक बुक, लूट की सामान ACER कंपनी का काला रंग का लैपटॉप, काला रंग का बैग, लूटी गई राशि में से कुल19120 (उन्नीस हजार एक सौ बीस) रूपये, दो ए०टी०एम० कार्ड बरामद किया गया है। मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार मौजूद,पुरनहिया थानाध्यक्ष ललन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
शिवहर से समीर कुमार झा की रिपोर्ट