ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में 24 पाकिस्तानी महिलाओं की लिस्ट जारी, तीन ने ली भारतीय नागरिकता 40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट

3 दिनों के लिए और बढ़ायी गयी शरजील इमाम की पुलिस रिमांड, पूछताछ में पुलिस को मिले हैं अहम सुराग

3 दिनों के लिए और बढ़ायी गयी शरजील इमाम की पुलिस रिमांड, पूछताछ में पुलिस को मिले हैं अहम सुराग

03-Feb-2020 08:28 PM

By

DELHI : बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किये गये शरजील इमाम की पुलिस रिमांड 3 दिनों के लिए और बढ़ा दी गयी है. दिल्ली पुलिस ने आज उसे मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया, जिसमें उसकी रिमांड बढ़ाने की मंजूरी दी गयी. पुलिस ने कोर्ट को बताया है कि शऱजील से पूछताछ में बेहद अहम जानकारियां मिल रही हैं, लिहाजा उनकी पड़ताल के लिए रिमांड की अवधि बढ़ाना जरूरी है.


शऱजील की मोबाइल से खुले कई राज
दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शरजील इमाम के मोबाइल फोन से चौंकाने वाले राज सामने आये हैं. मोबाइल फोन की जांच में उसे पूरे गिरोह की भूमिका सामने आ रही है. शरजील इमाम अपने देश विरोधी मानसिकता को फैलाने के लिए कई WHATSAPP ग्रुप को चला रहा था. उनमें लगातार वो देश विरोधी साजिशों को लोगों के बीच शेयर कर रहा था. उसके साथ कुछ और लोग भी थे जो पूरी मुहिम चला रहे थे. पुलिस को उसके कॉल रिकार्ड और मैसेज भी हाथ लगे हैं जिनसे कई अहम जानकारियां मिली हैं.


आज खत्म हुई थी 5 दिनों की रिमांड
देशद्रोह के आरोपी शरजील की 5 दिनों की रिमांड आज खत्म हो गयी थी. पुलिस ने उसे कोर्ट में हाजिर करने के बजाय चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश कर रिमांड की अवधि बढ़ाने की मांग की. पुलिस को डर था कि देशद्रोही शऱजील को देख कर वकीलों का गुस्सा भड़क सकता है. लिहाजा एहतियातन मजिस्ट्रेट के घर पर उसे पेश कर रिमांड की अवधि बढ़वायी गयी.


गौरतलब है कि जामिया और अलीगढ़ समेत देश के दूसरे हिस्सों में देशविरोधी और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में शरजील को दिल्ली पुलिस ने बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया था. उससे पांच दिन पहले उसका वीडियो वायरल हुआ था. मामला बढ़ता देख शरजील इमाम दिल्ली छोड़ कर भाग खड़ा हो गया था. वो बिहार के जहानाबाद में काको स्थित अपने घऱ  के पास इमामबाड़े में छिपा था. जहां दिल्ली पुलिस की टीम ने उसे धऱ दबोचा. पुलिस उसे गिरफ्तार कर दिल्ली ले आयी जहां उसे पांच दिनों की रिमांड पर रखा गया था. शऱजील के खिलाफ दिल्ली के साथ साथ उत्तर प्रदेश, असम, अरूणाचल प्रदेश समेत पांच राज्यों में मामला दर्ज किया जा चुका है.