ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM बीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा

Bihar News: डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, एक साल बाद मुख्य शूटर बबलू मंडल गिरफ्तार; 8 लाख में ली थी सुपारी

Bihar News: बिहार के मुंगेर के बांक मोड़ डबल मर्डर केस में एक साल बाद मुख्य शूटर बबलू मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसने 8 लाख की सुपारी में मंजीत मंडल और उसके चालक की हत्या की बात कबूली है।

Bihar News

13-Aug-2025 07:20 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बांक मोड़ पर हुए चर्चित दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। घटना के एक साल बाद मुख्य शूटर बबलू मंडल उर्फ बबलू कुमार को पुलिस ने तारापुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव से गिरफ्तार कर लिया है। वह शामपुर थाना क्षेत्र के कुशवाहा टोला नाकी गांव का रहने वाला है।


गिरफ्तारी के दौरान बबलू ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसने 8 लाख रुपए में मंजीत मंडल और उसके चालक की हत्या की सुपारी ली थी। इस सुपारी की पहली किश्त के रूप में उसे 4 लाख रुपए दिए गए थे, जो एक यूट्यूबर और नवीन तांती के माध्यम से प्रदान किए गए थे। 13 जुलाई 2024 को अपराधियों ने दिनदहाड़े बांक मोड़ के समीप कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी मंजीत मंडल और उसके चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात को दो शूटरों ने अंजाम दिया था और तब से ही दोनों फरार चल रहे थे।


पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी बबलू मंडल रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी पत्नी के साथ तारापुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव स्थित ससुराल आया हुआ है। एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में गठित टीम ने तारापुर थाना की मदद से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बबलू ने इस डबल मर्डर केस में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि उसने यह हत्या सुपारी लेकर की थी। उसने इस वारदात में शामिल एक अन्य शूटर की पहचान भी पुलिस को बताई है, जो अब भी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।


मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि बबलू मंडल का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उसने मुंगेर और लखीसराय जिलों में फिरौती और पैसे के लिए कई हत्याएं की हैं। विभिन्न थानों में उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं और पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही है। एसपी ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड की साजिश कुख्यात अपराधी पवन मंडल ने रची थी। 


पवन ने अपने सहयोगियों के माध्यम से शूटरों को सुपारी देकर मंजीत और उसके चालक की हत्या करवाई थी। अब तक इस मामले में 10 नामजद और अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिनमें से कुछ को अदालत से जमानत मिल चुकी है। गिरफ्तारी अभियान में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह समेत पुलिस की विशेष टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट