ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार Life Style: डिजिटल जीवनशैली से पुरुषों में बढ़ रही है यह समस्या, जानिए... बचाव के आसान उपाय Bihar News: बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी, सिंचाई और कोल्ड स्टोरेज के लिए मिलेगी अब इतने घंटे बिजली Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर विधानसभा चुनाव बहिष्कार की फिर से चेतावनी दी है. उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप लगाया है.

Tejashwi Yadav

13-Aug-2025 10:38 AM

By First Bihar

Tejashwi Yadav:  SIR यानि चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर बिहार की सियासत लगातार गर्म होती जा रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज फिर कहा है कि वे बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 17 तारीख से वे राहुल गांधी के साथ “वोट अधिकार यात्रा” में शामिल होंगे, जिसके दौरान लोगों से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। यात्रा के बाद वे और उनकी पार्टी इस बात पर गंभीरता से विचार करेंगे कि विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेना है या नहीं।


तेजस्वी यादव ने कहा, “जब चुनाव आयोग पहले से ही सब कुछ तय कर चुका है, तो इस पर भी गौर किया जा सकता है कि हम चुनाव में हिस्सा न लें।” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के इशारे पर चुनाव आयोग वोट की “डकैती” कर रहा है और मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां की जा रही हैं।


मुजफ्फरपुर मेयर और बीजेपी नेताओं पर दोहरे EPIC का आरोप

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि मुजफ्फरपुर की मेयर और बीजेपी की वरिष्ठ नेता निर्मला देवी का नाम दो अलग-अलग वोटर लिस्ट में दर्ज है। उन्होंने कहा कि एक ही विधानसभा क्षेत्र में उनके दो-दो EPIC कार्ड बने हुए हैं और दोनों में उम्र भी अलग-अलग दर्ज है। यही नहीं, निर्मला देवी के दो देवरों के नाम भी दो-दो स्थानों पर दर्ज हैं और उनके पास भी अलग-अलग EPIC आईडी हैं।


गुजराती बीजेपी नेता बिहार के वोटर

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के बिहार प्रभारी भिखू भाई दलसानिया का नाम भी बिहार की वोटर लिस्ट में दर्ज है, जबकि वे मूल रूप से गुजरात के हैं। “आखिरी बार उन्होंने गुजरात में वोट दिया, वहां से नाम कटवाया और अब बिहार में वोट देंगे। संभव है कि चुनाव के बाद यहां से भी नाम कटवा कर फिर गुजरात में वोट दें,” तेजस्वी ने कहा।


चुनाव आयोग और बीजेपी पर सीधा हमला

तेजस्वी यादव ने कहा, “जब खुलासा होने लगा है तो बीजेपी की बोलती बंद हो गई है। आज तक चुनाव आयोग ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। हम SIR प्रक्रिया की खामियां उजागर करेंगे। पहले बीजेपी ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करती थी, अब चुनाव आयोग का कर रही है।”


वोट चोरी के कारण हारे

उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि तब वे 12 हजार वोट से हारे थे और 10 सीटें जानबूझकर हरवाई गईं। “यह सब वोट चोरी का खेल है,” उन्होंने आरोप लगाया। तेजस्वी यादव के इन बयानों के बाद बिहार की राजनीति में गर्मी बढ़ गई है। अब देखना होगा कि राहुल गांधी के साथ उनकी यात्रा के बाद क्या वाकई में वे चुनाव बहिष्कार का बड़ा कदम उठाते हैं।