ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Co Suspend: नप गए एक अंचल अधिकारी, DM की रिपोर्ट पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने किया निलंबित Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को बताया पलायनवादी, पहलगाम हमले पर लालू की लाडली ने खूब सुनाया Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को बताया पलायनवादी, पहलगाम हमले पर लालू की लाडली ने खूब सुनाया Seema Haidar: सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? लोगों के सवालों का नोएडा पुलिस ने दिया जवाब Seema Haidar: सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? लोगों के सवालों का नोएडा पुलिस ने दिया जवाब Vande Bharat Express: पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला, चलती ट्रेन पर बरसाए पत्थर Vande Bharat Express: पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला, चलती ट्रेन पर बरसाए पत्थर Bihar corruption news : लाखों का रिश्वत लेते हुए धराया कार्यपालक अभियंता योजना एवं विकास विभाग का अधिकारी, मचा हडकंप Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में होगा इस स्पेशल EVM का इस्तेमाल, जानिए क्या है खासियत BIHAR POLICE : सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलाना DSP को पड़ा महंगा, अब जाना होगा जेल; DGP को मिला आदेश

Bihar crime : श्राद्धकर्म में खाना खिला रहे किशोर की गोली मारकर हत्या, घर में मचा कोहराम

Bihar crime : श्राद्धकर्म में खाना खिला रहे किशोर की गोली मारकर हत्या, घर में मचा कोहराम

20-Nov-2024 09:01 AM

By RAKESH

ARA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन कहीं न कहीं से हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने आ रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला आरा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां श्राद्धकर्म के भोज खिला रहे एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल कायम हो गया है.


जानकारी के मुताबिक, आरा में मंगलवार की देर रात उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जब श्राद्धकर्म के भोज में खाना चला रहे हैं एक किशोर को अचानक हथियार बंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। यह घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव की है। 


वहीं, इस खुनी वारदात के पीछे का कारण क्या है? यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिरकार किशोर को गोली किसने और क्यों मारी है? इधर गोलीबारी में किशोर की मौत की सूचना मिलते ही सदर एएसपी परिचय कुमार और स्थानीय थाना के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। 


इस घटना के मृतक की पहचान  मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी शिव प्रसन्न राय उर्फ यादव के 12 वर्षीय पुत्र रितिक कुमार है,जो 8 वीं कक्षा का छात्र था.जानकारी के मुताबिक किशोर अपने मौसी के सास के निधन के उपरांत श्रद्धाकर्म में शामिल होने के लिए अलीपुर गांव गया हुआ था,जहां देर रात वो श्राद्धकर्म के भोज में खाना चला रहा था,तभी किसी ने अचानक उसे गोली मार दी,जिससे वो खुन से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। 


जबकि गोली लगने की खबर मिलते ही वहां अफ़रा-तफ़री मच गई। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल किशोर को इलाज के लिए अस्पताल लाया.लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत किशोर की मां शिवमुनि देवी ने बताया कि उनका बेटा रितिक अपने मौसी के सास के निधन पर आयोजित श्राद्धकर्म भोज में शामिल होने के लिए गया था,इसी बीच जब वो पंगत पर बैठे लोगों को खाना चला चला रहा था,तभी किसी ने उसे गोली मार दी और उसकी मौत हो गई। गोली मारने वाला कौन था और उसने किस वजह से मेरे बेटे को गोली मारा है,इसका मुझे पता नहीं है। 


इधर, खुनी वारदात के बाद घटनास्थल पर जांच-पड़ताल के लिए पहुंचे आरा सदर एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि भकुरा गांव के रहने वाले एक किशोर रितिक कुमार को उसके मौसी के ससुराल अलीपुर में आयोजित श्राद्धकर्म के कार्यक्रम में गोली मारकर हत्या कर दी गई है,मृतक के शरीर को देखने से पता चल रहा है की गोली उसे काफी करीब से मारी गई है। पुलिस आरोपी तक पहुंच चुकी है और उसकी शिनाख्त भी कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा भी कर दिया जाएगा।