ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़

शादी के बाद दुल्हन को लेकर घर लौट रहा था दूल्हा, बैंक लूट मामले में पुलिस ने दबोचा तब दुल्हन पहुंच गयी मायके, दूल्हे के बहनोई और ड्राइवर को बना लिया बंधक

शादी के बाद दुल्हन को लेकर घर लौट रहा था दूल्हा, बैंक लूट मामले में पुलिस ने दबोचा तब दुल्हन पहुंच गयी मायके, दूल्हे के बहनोई और ड्राइवर को बना लिया बंधक

22-May-2022 09:02 PM

By AKASH KUMAR

AURANGABAD: औरंगाबाद में धूमधाम के साथ हुई शादी के बाद जब दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर घर लौट रहा था। तभी उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि 16 लाख रुपये बैंक लूट मामले का यह आरोपी है। इतना सुनते ही सभी के होश उड़ गये। दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जिसके बाद दुल्हन वापस अपने मायके पहुंच गयी। दुल्हन ने दोबारा ससुराल जाने से इनकार कर दिया है। 


उधर दूल्हे के गिरफ्तार होने से गुस्साएं लड़की वालों ने दूल्हे के बहनोई और उसके ड्राइवर को बंधक बना लिया और शादी में दिए गये रकम और सामान की मांग करने लगे। कहने लगे कि जब तक शादी में दिए गये सामान और पैसे नहीं दिए गये दूल्हे के बहनोई को और ड्राइवर को नहीं छोड़ेंगे। उधर दूल्हे को रफीगंज पुलिस ने खड़वां मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। दूल्हा निरंजन गया के परैया थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव का रहने वाला है।


गया के गुरारु स्थित स्टेट बैंक की शाखा में घुसकर 16 लाख रुपए लूट मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। निरंजन की शादी रफीगंज थाना क्षेत्र के खैरी मुड़ला गांव में हुई  थी। शादी की सारी रस्में पूरी करने के बाद निरंजन अपनी पत्नी की विदाई करवाकर अपने घर लौट रहा था। तभी लड़की के घर से महज 10 कदम दूर ही खड़वां मोड़ के पास पहले से पहुंची गया पुलिस और रफीगंज थाना की पुलिस ने मौके से ही निरंजन को गिरफ्तार कर लिया।


 जिसके बाद रफीगंज थाना पुलिस ने दुल्हन को उसके गांव पहुंचा दिया। अब दुल्हन मायके पहुंच चुकी है और निरंजन से रिश्ता तोड़ने पर अड़ी हुई है। दुल्हन का कहना है कि वह अपराधी के साथ जिंदगी नहीं गुजार सकती। दुल्हन रो-रोकर अपने भाग्य को कोस रही है। दूल्हे की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही वर-वधू दोनों पक्ष के लोगों में कोहराम मच गया है। गुस्साएं लड़की के परिजनों ने दूल्हा के बहनोई और ड्राइवर को बंधक बना लिया और शादी में दिए गये सारे सामान को वापस करने की मांग की। 


दूल्हे के अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए परिजन भी शादी तोड़ने पर विचार कर रहे हैं। दुल्हन के परिजनों का कहना है कि जब तक शादी में दिया गया सारा सामान वापस नहीं करेंगे तब तक दोनों को रिहा नहीं किया जाएगा। साला की गलती की सजा अब बहनोई को मिल रही है साथ ही इसमें भाड़े पर आए कार का ड्राइवर भी फंस गया है। दोनों रिहाई की मांग कर रहे हैं लेकिन लड़की वाले शादी में दिए गये सामान और पैसे की मांग कर रहे हैं।