ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: जमुई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: कुख्यात नक्सली हरि यादव और नरेश यादव गिरफ्तार Litchi Farming: रेलवे का एक फैसला और उत्तर बिहार के लीची उत्पादकों का मुनाफा ही मुनाफा, जानिए कैसे... Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की एक और स्ट्राइक, किसी भी तरह का कारोबार पूरी तरह से बैन Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की एक और स्ट्राइक, किसी भी तरह का कारोबार पूरी तरह से बैन Hot Bedding: आधा बिस्तर किराए पर देती है यह महिला, इन शर्तों को मान कर बगल में सो सकता है कोई भी अजनबी Summer health tips: गर्मियों के मौसम में रामबाण है गुड़ का पानी, जानिए इसके 7 जबरदस्त फायदे! Pahalgam Attack: ‘इंतजार कीजिए, आतंकवादी मारे जाएं तो पटाखा जरूर फोड़िएगा’ गृह राज्यमंत्री ने क्यों कही यह बात? New Traffic Rules: हद पार की तो धो बैठोगे ड्राइविंग लाइसेंस से हाथ, नियमों में सख्ती के बाद अब भारी पड़ेगी थोड़ी भी लापरवाही Pahalgam Attack BBC Coverage :भारत विरोधी नैरेटिव पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया घिरा...पहलगाम हमले पर BBC की विवादित रिपोर्टिंग! Viral Video: मन होखे त बोलीं... बेटे के उपनयन संस्कार में मर्यादा लांघ गए मुखिया जी, बार बाला संग जमकर लगाए ठुमके; वीडियो वायरल

शादी का झांसा देकर महिला को एक लाख 80 हजार में बेचा, गया NH 2 पर लगे जाम ने बचाई जान

शादी का झांसा देकर महिला को एक लाख 80 हजार में बेचा, गया NH 2 पर लगे जाम ने बचाई जान

06-Jul-2020 12:12 PM

By

GAYA : गया के शेरघाटी से एक बड़ी खबर सामने आई है. झारखंड की रहने वाली एक महिला को शादी का झांसा देकर बेच दिया गया. एक लाख 80 हजार देकर महिला को खरीदने वाले उसे अपने साथ लेकर राजस्थान जा रहे थे, लेकिन NH-2 पर लगे जाम ने महिला की जान बचा ली. 


जी हां सड़क जाम के कारण अक्सर आपने लोगों की जान जाने की खबर सुनी होगी लेकिन झारखंड की रहने वाली कंचन देवी के लिए सड़क जाम वरदान बन गया. दरअसल झारखंड के झरिया की रहने वाली कंचन देवी को उसकी पड़ोसन ने शादी का झांसा देकर राजस्थान में रहने वाले एक शख्स को बेच दिया. पीड़िता कंचन देवी के मुताबिक 10 साल पहले उसकी शादी रितेश यादव नाम के एक शख्स के साथ हुई थी उसके दो बच्चे हैं. लेकिन किसी वजह से रितेश से उसकी शादी आगे नहीं चल पाई और वह अलग रहने लगी. पिछले दिनों उसकी पड़ोसन मंजू देवी ने कंचन को शादी कर लेने की सलाह दी. मंजू देवी ने कंचन को समझाया कि उसकी बेटी का एक देवर उदयपुर में रहता है लड़का अच्छा है और वह उससे शादी कर सकती है. 3 जुलाई को झरिया के जेके होटल में उदयपुर से विनीता नाम का शख्स कंचन को देखने आया आनन-फानन में पड़ोसन मंजू देवी और उसके रिश्तेदारों ने होटल में ही कंचन की शादी दिलीप से करा दी.


कंचन से शादी करने के बाद दिलीप उसे लेकर अपने साथ राजस्थान के उदयपुर जा रहा था. रास्ते में एक दो जगह पर कंचन में गाड़ी रोकने को कहा लेकिन दिलीप ने उसकी एक न सुनी. दिलीप ने ड्राइवर को इशारा कर दिया कि वह कहीं भी गाड़ी ना रोके. दिलीप के इस रवैया पर कंचन को शक हुआ और फिर वह उसके चंगुल से निकलने का उपाय तलाशने लगी. आखिरकार दिलीप और कंचन की गाड़ी जब गोपालपुर के पास पहुंची तो NH-2 पर जाम लग गया. जाम के कारण गाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रही थी. इसी का फायदा उठाकर कंचन गाड़ी से उतर गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. कंचन के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और फिर मौके पर पुलिस टीम भी पहुंच गई. अब इस मामले में कंचन ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. कंचन का कहना है कि उसके साथ मंजू देवी और उसके रिश्तेदारों ने मिलकर बड़ी साजिश रची. पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया और फिर सभी नामजद अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.