ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

बिहार के डीजीपी बोले-रिया चक्रवर्ती की भाषा बोल रही है मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र के DG-कमिश्नर ने मेरा फोन तक रिसीव नहीं किया

बिहार के डीजीपी बोले-रिया चक्रवर्ती की भाषा बोल रही है मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र के DG-कमिश्नर ने मेरा फोन तक रिसीव नहीं किया

03-Aug-2020 08:36 PM

By

PATNA: सुशांत सिंह मामले की जांच में बिहार पुलिस ने अब महाराष्ट्र पुलिस के कारनामों को उजागर करना शुरू कर दिया है. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने आज बताया कि सुशांत मामले में उन्होंने खुद कई दफे महाराष्ट्र के डीजीपी से लेकर मुंबई के पुलिस कमिश्नर को कॉल किया. उन्हें मैसेज भेजा. लेकिन ना तो दोनों ने फोन रिसीव किया और ना ही मैसेज का जवाब दिया. इसके बाद बिहार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने महाराष्ट्र के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव से कई दफे बात करने की कोशिश की. लेकिन महाराष्ट्र सरकार के किसी अधिकारी ने एक दफे भी बिहार के किसी अधिकारी का कोई नोटिस नहीं लिया.




डीजीपी बोले-रिया चक्रवर्ती की भाषा बोल रही है मुंबई पुलिस

मीडिया से बात करते हुए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुंबई पुलिस सुशांत के मामले की अभियुक्त रिया चक्रवर्ती की भाषा बोल रही है. मुंबई पुलिस वही सब बोल रही है जो रिया चक्रवर्ती बोल रही है. रिया चक्रवर्ती भी कह रही है कि बिहार पुलिस सुशांत मामले की जांच नहीं कर सकती, मुंबई और महाराष्ट्र की पुलिस भी उसी बात को दुहरा रही है.





डर से छिप गयी है बिहार पुलिस की टीम

बिहार के डीजीपी ने कहा कि तमाम कठिनाइय़ों के बावजूद वे मुंबई पुलिस के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे थे. लेकिन अब मुंबई पुलिस ने हदों को पार कर दिया है. एक आईपीएस अधिकारी को होम क्वारंटीन कर दिया गया है. ये हद है. किसी आईपीएस अधिकारी को इस तरीके से हाउस अरेस्ट नहीं किया जा सकता है. इसका अधिकार मुंबई पुलिस को किसने दे दिया.



बिहार के डीजीपी ने कहा कि मुंबई गयी पटना पुलिस की टीम को वहां की पुलिस की कई टीम ढूंढ़ रही है. उन्हें तलाशा जा रहा है. अब आलम ये है कि बिहार पुलिस की टीम छिप गयी है. बिहार पुलिस की टीम कोई जांच-पड़ताल नहीं कर पा रही है. इससे पहले बिहार पुलिस के अधिकारियों को मुंबई पुलिस के लोगों ने धक्का देकर गाड़ी में बिठा कर भगाया था. ये तब हुआ जब बिहार पुलिस की टीम मुंबई पुलिस के एडिशनल कमिश्नर से मिलने गयी थी. 



मुंबई पुलिस ने कुछ नहीं उपलब्ध कराया

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस को कुछ नहीं दिया. एफ एस एल की रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पंचनामा, सीसीटीवी फुटेज, वीडियो फुटेज, सुशांत के घर से मिले सामान. मुंबई पुलिस कुछ दिखाने तक को तैयार नहीं है. देने की बात तो दूर रही. 



डीजीपी ने कहा-हम छोडेंगे नहीं

बिहार के डीजीपी ने कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र की पुलिस चाहे कितना भी कुछ कर ले, बिहार पुलिस इस मामले को छोडने वाली नहीं है. हम सुशांत की मौत से जुडे सभी तथ्यों को सामने ला कर छोड़ेंगे. वैसे मामले की सुनवाई 5 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली है. हम इंतजार कर रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट का क्या फैसला आता है. उसके बाद हम आगे का कदम बढायेंगे