ब्रेकिंग न्यूज़

'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र

शेखपुरा में SHO की संदिग्ध स्थिति में मौत, कल ही हुआ था ट्रांसफर; कमरे में मिला शव

शेखपुरा में SHO की संदिग्ध स्थिति में मौत, कल ही हुआ था ट्रांसफर; कमरे में मिला शव

10-Aug-2024 10:38 AM

By First Bihar

SAIKHPURA : बिहार के शेखपुरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक थाना अध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। यह घटना बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मिशन थाना क्षेत्र की है। इसके थानेदार बालमुकुंद राय की संदिगध परिस्थितियों में मौत हुई है और शव बरबीघा थाना में के एक कमरे में पाया गया। वहीं,  50 वर्षीय बालमुकुंद राय की मौत के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। 


मिली जानकारी के मुताबिक बालमुकुंद राय मिशन थाना में पदस्थापित थे। कल ही उनका जयरामपुर थाना स्थानांतरण किया गया था। मिशन थाना में पदस्थापित होने के बावजूद जगह के अभाव के कारण वे बरबीघा थाना परिसर में ही रह रहे थे। वह शाम 6 के आसपास बरबीघा थाना पहुंचकर अपने साथी पुलिस कर्मियों से बातचीत करने के बाद अपने कमरे में चले गए थे। 


वहीं, बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार जब पटना से बरबीघा लौटे और बालमुकुंद राय को आवाज देकर उठाने का प्रयास किया। लेकिन कई बार आवाज देने के बाद भी जब बालमुकुंद राय ने कोई उत्तर नहीं दिया तो वैभव कुमार उनके कमरे में चले गए। जहां बालमुकुंद राय मुंह के बल अपने बिस्तर पर लेटे हुए पाए गए और उनके मुंह से झाग निकल रहा था। इसके बाद वैभव कुमार ने आनन-फानन में अन्य पुलिसकर्मियों की सहायता से उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने थानाध्यक्ष को मृत घोषित कर दिया। 


बताया जा रहा है कि, बालमुकुंद राय मूल रूप से भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर गांव के रहने वाले थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं लोग हार्ट अटैक तो कुछ लोग विषपान करने या किसी जहरीले जीव के काटने की वजह से मौत की आशंका जाता रहे हैं। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। 


उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी और कई थानों के थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच गए।  जहां से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद परिजनों को जानकारी दी गई है। परिजन शेखपुरा के लिए रवाना हो गए है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही शेखपुरा एसपी बलिराम चौधरी, डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा, मुख्यालय डीएसपी सहित जिले भर के थाने की पुलिस और पदाधिकारी बरबीघा थाना पहुंचे हैं।