BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
10-Apr-2022 06:34 PM
By
JAMUI: जमुई के बरहट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के सैकड़ों छात्र स्कूल की कुव्यवस्था से परेशान होकर सड़क पर उतर आए। हाथों में पोस्टर लिए छात्रों ने इस दौरान स्कूल के प्रिसिंपल और शिक्षकों के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित छात्रों ने स्कूल के शिक्षक सुनील सिंह और बीके दुबे पर गंभीर आरोप लगाये और उनके खिलाफ भी नारे लगाए। छात्रों ने अपनी समस्याओं को बरहट थानाध्यक्ष के समक्ष रखा।
सैकड़ों की संख्या में हंगामा कर रहे छात्रों ने बताया कि वे रात से भूखे प्यासे है लेकिन उनकी सुध लेने वाला तक कोई नहीं है। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल सीके ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए छात्रों ने कहा कि प्रिंसिपल छात्रों से अभद्र व्यवहार करते हैं जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। यही नहीं आतंकवादी, देशद्रोही, असमाजिक तत्व जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है। विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट हो गई है। ना तो बेहतर खाना दिया जाता है और ना ही पीने के लिए शुद्ध जल ही नसीब होता है।
बच्चों को खेलकूद की सामग्री तक उपलब्ध नहीं कराई जाती है। स्कूल की बदहाल व्यवस्था के खिलाफ बोलने पर प्राचार्य सीके ठाकुर छात्रों को टीसी देने और स्कूल से निकाल देने की धमकी देने लगते हैं। बच्चों ने विद्यालय के शिक्षक सुनील सिंह और बीके दुबे पर भी गंभी आरोप लगाया। इनके द्वारा भी छात्रों को प्रताड़ित किया जाता है। छात्रों को यह बातें अक्सर कही जाती है कि तुम पढ़ो या न पढ़ो, हमें तो सैलरी मिलती रहेगी।
छात्रों से जब खाना नहीं खाने के संबंध में पूछा गया तब बताया कि घटिया खाना दिया जाता है जो खाने लायक ही नहीं रहता है। मेस मैन्यू के हिसाब से खाना छात्रों को नहीं दिया जाता है। छात्रों की बातें सुनने के बाद बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार बच्चों को अपने साथ नवोदय विद्यालय ले गये जहां सभी को खाना खिलवाया गया।
इस संबंध जब प्रिसिंपल सीके ठाकुर से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गयी तब उन्होंने फोन पर बताया कि वे अभी स्कूल के काम से बाहर निकले हुए हैं। कुछ बच्चों द्वारा दवाब बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।मेस मीटिंग में बच्चों के साथ बातचीत कर समस्या को सुलझा लिया जाएगा।