ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में रेल पार्सल से शराब की तस्करी, पुलिस ने बड़ी खेप को किया जब्त BIHAR NEWS : शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, लाखों की आयरन-फोलिक एसिड की दवाइयाँ बर्बाद; DEO ने दिए यह आदेश Bihar Medical Colleges: बिहार के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, अब इतने MBBS सीटों पर होगा नामांकन; जानें... Bihar Election 2025: बीजेपी बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिखाएगी पीएम मोदी की फिल्म, शुरू हुआ 'सेवा रथ' अभियान Bihar Election 2025: बीजेपी बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिखाएगी पीएम मोदी की फिल्म, शुरू हुआ 'सेवा रथ' अभियान Tejashwi Yadav : ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर तेजस्वी यादव, 5 दिनों तक इन जिलों का करेंगे दौरा Bihar News: रियल स्टेट हॉटस्पॉट बनकर उभर रहे बिहार के ये शहर, समय रहते निवेश करने वालों को भविष्य में भरपूर लाभ Bihar News: साइबर क्राइम की जांच पड़ गई उलटी, पुलिस ने ही छात्रा की पहचान को कर दिया उजागर Online Betting Case: युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को ED का समन, पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया Online Betting Case: युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को ED का समन, पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया

स्वच्छता अभियान के तहत पूर्णिया की महापौर ने किया श्रमदान, नगर निगम के अधिकारियों ने भी लगाया झाड़ू

स्वच्छता अभियान के तहत पूर्णिया की महापौर ने किया श्रमदान, नगर निगम के अधिकारियों ने भी लगाया झाड़ू

01-Oct-2023 04:19 PM

By First Bihar

PURNEA: "स्वच्छता के लिए श्रमदान" कार्यक्रम के तहत रविवार को 10 बजे सुबह से 11 बजे तक महापौर विभा कुमारी की अगुवाई में पूर्णिया नगर निगम द्वारा सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया गया। जिसमें नगर निगम के अधिकारियों, कर्मियों, वार्ड पार्षद, समाजसेवी सहित कई स्थानीय लोग शामिल हुए। पूर्णिया जंक्शन, सौरा नदी सिटी घाट सहित कई जगहों पर इन लोगों द्वारा साफ-सफाई किया गया। सभी ने झाड़ू लगाने के साथ-साथ पूर्णिया जंक्शन, नदी किनारे सहित यत्र-तत्र फैले प्लास्टिक एवं कचरों की सफाई की।


इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने कहा कि महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पूर्व आज स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें नगर निगम ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे तो नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा  जाता है लेकिन आज सबों द्वारा मिलकर विशेष सफाई अभियान चलाया। 


उन्होंने कहा कि स्वच्छता से स्वस्थ वातावरण एवं स्वच्छ समाज का निर्माण संभव है। जब आप स्वच्छ रहेंगे और पर्यावरण को स्वच्छ रखेंगे तो आपके बीमार पड़ने की संभावना भी कम होगी। स्वच्छता एक ऐसा महत्वपूर्ण अभियान है जो स्वयं, समाज और पर्यावरण के लिए फायदेमंद है। स्वच्छता को सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करना चाहिए। हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। 


उप नगर आयुक्त दीनानाथ जी ने कहा कि स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लीजिए कि वह आपकी आदत बन जाए। प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ही आवश्यक है। 


वहीं जदयू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि साफ-सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है। स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई अभियान में मुख्य रूप से उप नगर आयुक्त दीनानाथ, सिटी मैनेजर शेखर प्रसाद, जदयू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र यादव, जदयू महानगर अध्यक्ष प्रसाद महतो, वार्ड पार्षद नवल जायसवाल, स्वपन घोष, मो0 गुलाब हुसैन, अंजनी साह, अभिजीत कुमार, मो0 सिताब, पूनम देवी, ममता सिंह, आशा महतो, अमित कुमार सोनी, पूजा कुमारी, सुनिता मांझी, अनिल उरांव, पार्षद प्रतिनिधि आशीष पोद्दार, रहीम अंसारी, शंकर यादव, मनोज साह सहित कई लोग शामिल हुए।