ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बाइक सवार युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका साइबर फ्रॉड या तकनीकी गड़बड़ी? : किसान के खाते में अचानक आए 10 नील 1 खरब 35 अरब 60 करोड़ 13 लाख 95 हजार रुपये से अधिक राशि Bihar News: बिहार के इन तीन स्टेशनों पर खुलेंगे गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर Bihar News: बिहार के इन तीन स्टेशनों पर खुलेंगे गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर Bihar Teacher News: BPSC TRE 3 के 15528 शिक्षकों को मिली पोस्टिंग, 51389 टीचर्स की होनी है तैनाती Bihar Teacher News: BPSC TRE 3 के 15528 शिक्षकों को मिली पोस्टिंग, 51389 टीचर्स की होनी है तैनाती सहरसा में बेलगाम ट्रक ने बुजुर्ग महिला को रौंदा, घटनास्थल पर ही मौत दूसरे युवक की हालत नाजुक Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव की क्या है पांच बड़ी मांगें...वंचितों के लिए सामाजिक न्याय की नई परिभाषा या महज़ चुनावी चाल? Pahalgam Attack: आर्मी और नेवी प्रमुख से मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले एयर चीफ मार्शल, क्या होने वाला है? Pahalgam Attack: आर्मी और नेवी प्रमुख से मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले एयर चीफ मार्शल, क्या होने वाला है?

सौतेली बेटी को पीटने से जब सास ने मना किया, तब विवाहिता ने उठा लिया बड़ा कदम

सौतेली बेटी को पीटने से जब सास ने मना किया, तब विवाहिता ने उठा लिया बड़ा कदम

22-Jul-2021 01:31 PM

By JITENDRA

BEGUSARAI: बेगूसराय में एक विवाहिता ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 22 वर्षीय रूबी देवी के रूप में हुई है। मृतका के पति विजय कुमार शर्मा मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव हैं जो सहरसा में रहते हैं। मामूली बात को लेकर विवाहिता ने इतना बड़ा कदम उठाया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतका की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। 


सहायक थाना क्षेत्र के सिंघौल स्थित शर्मा टोला उलाव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मामूली बात को लेकर एक विवाहिता ने घर का दरवाजा बंद कर लिया और गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आनन-फानन में परिजन जब उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे तब चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।


मृतका की सास धर्मशाला देवी ने बताया कि 22 वर्षीय रूबी देवी उनके बेटी की दूसरी पत्नी थी। डेढ़ साल पहले ही दोनों ने कोर्ट मैरिज किया था। पहली पत्नी की बीमारी से मौत हो गयी थी। पहली पत्नी से एक बेटी है जिसकी किसी बात को लेकर वह पिटाई कर रही थी। जब सास धर्मशाला देवी ने इसका विरोध किया तब गुस्से में आकर रूबी ने घर का दरवाजा बंद कर लिया और दुपट्टे के सहारे पंखे में लटकर आत्महत्या कर ली। 


सौतेली बेटी ने जब धर्मशाला देवी को बताया कि दरवाजा काफी देर से बंद है। मां घर के अंदर है आवाज भी नहीं दे रही है। तब घर का दरवाजा तोड़ा गया और आनन-फानन में उसे लेकर धर्मशीला देवी प्राइवेट क्लिनिक में पहुंची जहां चिकित्सक ने सदर अस्पताल ले जाने की सलाह ही। सदर अस्पताल में ले जाने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की सास धर्मशाला देवी ने बताया कि उनका बेटा मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव हैं और सहरसा में काम करते हैं।


 दो साल पहले पहली पत्नी की मौत के बाद उसने सहरसा की रहने वाली रूबी देवी से दूसरी शादी डेढ साल पहले की थी। पहली पत्नी से एक बेटी है। घटना के दिन जब रूबी देवी अपनी सौतेली बेटी की पिटाई कर रही थी तब उनकी सास धर्मशाला देवी ने इसका विरोध किया जो रूबी को नागवार गुजरा। इस बात से नाराज रूबी ने घर में आत्महत्या कर ली।


बच्ची की पिटाई के बाद उनकी सास बच्ची को लेकर घुमाने चली गयी जिसके बाद जब वह घर पर पहुंची तब बच्ची ने बताया कि घर का दरवाजा बंद है मां घर के अंदर है आवाज देने पर जवाब नहीं दे रही है। जिसके बाद सास धर्मशाला देवी ने घर का दरवाजा तोड़ा तब देखा की रूबी देवी पंखे से लटकी हुई है। 


रुबी की लाश को देख धर्मशाला देवी हैरान हो गयी जिसके बाद उसे लेकर अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन शुरू की।