ब्रेकिंग न्यूज़

NEET एग्जाम देकर लौटे छात्र की होटल के कमरे में मिली लाश, परिजनों में मचा कोहराम खगड़िया में महिला से लूट मामले में 3 गिरफ्तार, हथियार और लूटी गई सोने की बालियां बरामद मोतिहारी में जमीन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, राजद नेता देवा गुप्ता समेत 15 पर FIR BIHAR: शराब के गोरखधंधे में महिलाओं की एंट्री, पुलिस ने मोतिहारी में माफिया पर कसा शिकंजा जमुई में चावल की कालाबाजारी: डीलर और ड्राइवर गिरफ्तार, FCI का चावल जब्त Bihar Crime News: निगरानी के हत्थे चढ़े शिक्षा विभाग के दो घूसखोर कर्मचारी, 50 हजार रिश्वत लेते धराए Bihar Crime News: मामा-भांजे ने रची लूट की झूठी कहानी, बीमा के पैसे हड़पने के लिए खेला बड़ा खेल; जानकर हर कोई हैरान 50 हजार का इनामी अपराधी शशि मेहता गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश शादी में जा रही महिला का ऑटो में छूट गया गहनों से भरा थैला, इमानदार ऑटो चालक ने लौटाया, पुलिस ने भी निभाई जिम्मेदारी Bihar News: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, बिहार की अनोखी शादी की हो रही खूब चर्चा

शौचालय जाने के विवाद में कैदियों के दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट, समझाने गये पुलिस कर्मियों से भिड़ गये कैदी, 2 पुलिसकर्मी समेत 1 कैदी घायल

शौचालय जाने के विवाद में कैदियों के दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट, समझाने गये पुलिस कर्मियों से भिड़ गये कैदी, 2 पुलिसकर्मी समेत 1 कैदी घायल

16-Oct-2021 01:18 PM

By JITENDRA

BEGUSARAI: बेगूसराय से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां बेगूसराय मंडल कारा में पुलिस और कैदियों के बीच जमकर मारपीट हुई। शौचालय जाने को लेकर हुई इस मारपीट में दो पुलिसकर्मी और एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज सुबह शौचालय जाने को लेकर कैदियों के दो गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मंडल कारा में तैनात पुलिसकर्मी कैदियों को समझाने बुझाने गये तो कैदी उल्टे पुलिसकर्मी से ही भीड़ गये। विवाद बढ़ता बढ़ गया कि कैदियों और पुलिसकर्मी के बीच मारपीट होने लगी। इस घटना में दो पुलिसकर्मी और एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गये। इस दौरान बेगूसराय मंडल कारा में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। 


घायल पुलिस कर्मी सहरसा के शिवपुरी ढाला निवासी ललन प्रसाद यादव के पुत्र ओम प्रकाश कुमार और मधुबनी जिले के फुलपरास के रहने वाले कक्षपाल कृष्णदेव यादव के पुत्र कुंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। वही सर्वोदय नगर वार्ड संख्या 40 के रहने वाले जनार्दन सिंह के पुत्र राम विक्रम सिंह भी घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच मामले को किसी तरह शांत कराया और दो पुलिसकर्मी एवं एक कैदी को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी का इलाज जारी है।


बताते चलें कि इस घटना की भनक लगते ही  मंडल कारा के मुख्य गेट पर बंदी से मिलने आए परिजनों के बीच भी अफरा-तफरी मच गयी। परिजन बंदी से मिलने के बजाय सदर अस्पताल की ओर भागे। घटना के संबंध में जेल अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आपसी वर्चस्व को लेकर कैदियों के दो गुटों के बीच झड़प की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्हें समझाने गए पुलिस से ही कैदी भिड़ गये। मारपीट कर रहे कैदियों ने अचानक पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इस दौरान 2 पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेल अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं।