ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar weather : बिहार के इन 15 जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानिए आपके जिले का हाल शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल

ससुराल आए युवक की पिटाई, पुलिस पर गंभीर आरोप, अस्पताल में भर्ती

ससुराल आए युवक की पिटाई, पुलिस पर गंभीर आरोप, अस्पताल में भर्ती

26-May-2024 02:41 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: ससुराल आए युवक को पुलिस ने ऐसा पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। घायल युवक ने गिद्धौर पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस इन आरोपों को खारिज कर दिया है। गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान शराब के नशे में धुत दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे और इसी दौरान उन्हें चोट लग गयी। युवक की किसी पुलिस कर्मी ने पिटाई नहीं की है युवक जो आरोप लगा रहा हैं वो गलत और बेबुनियाद है।


घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए बरहट स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने इलाज शुरू किया। घायल युवक की पहचान जागो मांझी के बेटे मकेश्वर मांझी के रूप में हुई है जो लखीसराय जिले के सिंधौल इलाके का रहने वाला है। बताया जाता है कि मकेश्वर मांझी शनिवार की देर शाम अपने ससुराल बरहट थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर नगर आया हुआ था। तभी गिद्धौर पुलिस की गश्ती दल ने ससुराल आए युवक मकेश्वर मांझी की पिटाई कर दी। पुलिस को पिटाई करते देख परिजनों ने हल्ला मचाया जिसके बाद गांव वाले मौके पर जुट गई। गांव के लोगों की भीड़ जुटता देख पुलिस मौके से फरार हो गयी। 


घटना को लेकर शीला देवी ने बताया कि घायल मकेश्वर मांझी मेरी ननद के पति हैं। पेशाब करने के लिए वो देर शाम घर से बाहर निकले थे। तभी पेट्रोलिंग गाड़ी पर सवार पुलिस कर्मियों ने उन्हें जबरन बिठा लिया और गांव के बाहर ले गये जहां उनकी जमकर पिटाई कर दी। गिद्धौर थाने की पुलिस कर्मियों ने उसे इस कदर पीटा कि उसकी हालत गंभीर हो गयी। पुलिस की पिटाई से सिर पर गहरी चोट लग गयी। आनन-फानन में जिसे परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि थानेदार जो आरोप लगा रही है कि मकेश्वर मांझी ने शराब पी रखी थी जबकि मकेश्वर मांझी शराब नहीं पिये हुआ था। 


इन पर आज तक कोई मामला दर्ज नहीं है। इसके बावजूद पुलिस ने उसकी पिटाई की। मामले पर गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी का कहना है कि शनिवार की देर शाम पेट्रोलिंग के दौरान दो युवक शराब के नशे में घूम रहे थे। पुलिस को देखकर भागने लगे और इसी दौरान गिरने से चोट लग गयी और वो घायल हो गये। थानेदार ने पुलिस पर पिटाई का आरोप को गलत बताया कहा कि यह सब बेबुनियाद है ऐसी कोई बात नहीं है। पुलिस ने युवक की पिटाई नहीं की। यह आरोप गलत है और निराधार है।