Bihar News: बाढ़-सिंचाई के लिए बिहार को केंद्र की बड़ी सौगात, 11,500 करोड़ की मदद का ऐलान BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन
28-Sep-2024 08:44 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: जमुई में ससुर और बहू के अवैध संबंध के शक में सास ने खुदकुशी कर ली। बुजुर्ग महिला ने सल्फास की गोली खाकर अपनी जान दे दी। मृतका की बेटी ने अपने पिता, भाई और भाभी पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के बलियोडीह गांव में शनिवार को महिला ने सल्फास की गोली खाकर खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि पति का बहू के साथ अवैध संबंध था। इसी बात से तंग आकर उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। मृतका की पहचान 55 वर्षीया संपत्तियां देवी के रूप में हुई है। पति का नाम बलदेव यादव है। संपतिया देवी की मौत के बाद पति, बेटा और बहू घर से फरार हो गये हैं।
घर में सिर्फ मृतका की पोती मौजूद थी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना झाझा थाने को दी। सूचना मिलने के बाद झाझा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की। मृतकी की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेजा गया है। पुलिस ने घटनास्थल से सल्फास की गोली बरामद की है। घटना को लेकर मृतका की बेटी ललिता देवी ने कहा कि पापा मम्मी से रिश्ता नहीं रखते थे। भाभी और पापा के बीच 10 साल से अवैध संबंध था। मेरी मम्मी को पापा कुछ नहीं देते थे।
खाने भी मेरी मां गांव में मांग कर खाती थी। कुछ दिन पहले मम्मी मेरे पास आई थी। तीन-चार महीने से यही रह रही थी। मेरी मम्मी को पापा, भैया और भाभी तीनों ने मिलकर घर में बंधक बनाया और मारपीट कर जहर खिलाकर मार दिया। मृतका की पोती बंटी ने बताया कि दादी जहर खा ली है। दादी को शक था कि मम्मी और बाबा में के बीच गलत संबंध है।
मृतका की पोती ने कहा कि हम जहर छीनकर एक बार फेंक दिए थे। फिर वह बाजार से खरीद कर रात में दादी ने जहर खा ली। दादी और पापा में झगड़ा भी हुआ था। घटना के बारे में झाझा थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है फिलहाल इस मामले में मृतक के परिजनों के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
मृतका संपतिया देवी की बेटी