ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

सनकी साधु की डर से रतजगा कर रहे ग्रामीण, गांव के 9 लोगों को जान से मारने की दे रहा धमकी, गन्ने की खेत में छिपकर बैठा है साधु

सनकी साधु की डर से रतजगा कर रहे ग्रामीण, गांव के 9 लोगों को जान से मारने की दे रहा धमकी, गन्ने की खेत में छिपकर बैठा है साधु

29-Sep-2021 03:08 PM

By DEEPAK RAJ

BAGAHA: बगहा में एक सनकी साधु ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। इसकी वजह से लोग रतजगा करने को विवश हैं। साधु ने पुलिस की नींद भी हराम कर दी है। कोई इसे सिरफिरा आशिक के नाम से जानता है तो कोई नरभक्षी साधु और सनकी साधु के नाम से जानता है। गांव में इसका खौफ इतना है कि इसके नाम से ही लोगों के रौंगते खड़े हो जाते हैं। इस दरिंदे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दिन रात जुटी हुई है लेकिन अबतक यह हाथ नहीं लग पाया है। इस बहशी का नाम मोती लाल साधु है जिसके आतंक से ग्रामीण और पुलिस दोनों परेशान हैं।


इस सनकी साधु ने 23 सितंबर को चौतरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में घास काट रही एक महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी। लेकिन तभी महिला की दो नाबालिग बच्चियों ने शोर मचा दिया। जिसमें असफल होने पर उसने दोनों बच्चियों के सामने धारधार हथियार से महिला का सर काट धड़ से अलग कर दिया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। तब से उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन वह अब तक हाथ नहीं लग पाया है। 


बहशी दरिंदे साधु ने गांव में 9 लोगों को मारने की धमकी दी है जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है। साधु दिन भर गन्ने की खेत मे छिपा रहता है। शाम होते ही गांव में दाखिल होता है।  उसके हाथों में फरसा गड़ासा और एक पिस्टल भी रहता है। जिसने पूरे गांव दहशत फैला रखा है। लक्ष्मीपुर गांव के लोग पूरी रात लाठी डंडे के साथ गांव की सुरक्षा में लगे रहते है। साधु खेत से ही चिल्ला चिल्ला कर 9 लोगों की हत्या की धमकी देता है। जिससे ग्रामीण डरे सहमे हैं। ग्रामीणों ने खेतों में जाना भी बंद कर दिया है। वही महिलाए और बच्चियां शाम होते ही घर से निकलना बंद कर देती हैं। पूरे गांव में दिन रात साधु की ही चर्चा होती है। आस-पास के गांव के लोगों को भी साधु का डर सता रहा है वे उसकी शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


बहशी सनकी नरभक्षी के नाम से यह साधु चर्चित है। इसके पहले वह एक साल की कारावास की सजा काट चुका है। 2008 में एक महिला घास काटने गई थी तव उस वक्त भी इस साधु ने महिला से जबरदस्ती करनी चाही लेकिन महिला के शोर शराबा सुन महिला के ससुर सुखदेव दास महिला को बचाने पहुंचे तो साधु ने उसकी नाक काट दी। इस घटना में साधु को एक साल की सजा हुई वही घटना के 6 महीने बाद नाक काटने से घायल सुखदेव की मौत हो गई थी। 


मोतीलाल साधु का आतंक आज से नहीं बल्कि 1992 से है। चर्चित व्याधा हत्याकांड का भी वह मुख्य आरोपी था। जिसमें सजा काट चुका है। हालांकि इस केस में गवाह नहीं मिलने के कारण केस से बरी हो गया था। लेकिन कुछ वर्षों तक जेल के सलाखों के पीछे रहा था। बताया जाता है कि साधु का एक तरफा प्यार ने उसे बहशी और हत्यारा बना दिया।  मोतीलाल साधु नाम का यह शख्स चौतरवा थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर निवासी बेचू यादव की 40 वर्षीय पत्नी तारा देवी से एकतरफा प्यार करता था। तारा के पति हत्या के पहले कई बार मोती लाल को चेतावनी दे चुके थे। लेकिन मोतीलाल नहीं माना। जिससे नाराज होकर मोतीलाल ने महिला का गला काटकर विगत 23 सितंबर को उसकी हत्या कर दी।


महिला के पांच बच्चे हैं। जिसमें तीन पुत्री और दो पुत्र हैं। इन सभी का उम्र 14 साल से कम का है। हत्या के दिन महिला के साथ उसकी दो पुत्रियां भी थी। दियारा में साधु गन्ने की खेत में रह रहा है। जैसे ही सुबह होता है मोतीलाल गांव के पास से गन्ने के खेत में निकल जाता है। जहां से वह चौतरवा थाना छोड़कर नदी थाना के तरफ चला जाता है। सूत्रों की माने तो साधु हर दिन अपना जगह बदल देता है। 


कभी बगल के गांव चैनपुर तो कभी रतवल व दुसाधीपट्टी के आसपास खेतों में देखा जा रहा। चौतरवा थाना प्रभारी शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि गांव में आने की सूचना मिल रही है। जिसे लेकर लोग दहशत में हैं, मंगलवार की रात को मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। लेकिन अब तक गिरफ्त में नहीं आया है। गांव से सटे गन्ने की खेत में वह छुप जा रहा है। पुलिस ने बताया कि साधु की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है जल्द ही हत्या के आरोपी को दबोचा जाएगा।