लुधियाना में सीतामढ़ी की बेटी की दर्दनाक मौत, शादी के दबाव में आकर केमिकल टैंक में कूदकर दी जान सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद
11-Apr-2024 09:30 PM
By First Bihar
DESK: कहते हैं सब चीज का इलाज है लेकिन शक का कोई इलाज नहीं है। एक शकी पति ने मोबाइल पर बात करने की ऐसी सजा पत्नी को दी जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। पत्नी के अक्सर मोबाइल पर लगे रहने से गुस्साए पति ने उसका हाथ काट दिया। जब पत्नी सोई हुई थी तब कुल्हाड़ी लेकर आया और हाथ काटकर उसे अपने साथ ले भागा। हाथ काटे जाने के बाद पत्नी बुरी तरह घायल हो गयी। चीख चीख कर रोने की आवाज सुनकर सोये बच्चे भी नींद से जाग गये जिसके बाद चिखने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे।
महिला की हालत देखकर पड़ोसी भी हैरान रह गये। फिर आनन-फानन में महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला दर्द से लगातार कराह रही थी। उसकी हालत देखकर इलाज कर रहे डॉक्टर भी दंग रह गये। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तब पता चला कि उसकी यह हालत शकी पति ने की है। कुल्हाड़ी से हाथ काटने के बाद वह उसे लेकर फरार हो गया है।
पुलिस के लिए भी यह अजूबा केस था। पुलिस आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। पीड़िता के बच्चों से भी पुलिस ने पूछताछ की। बच्चों को लेकर पुलिस कई जगहों पर छापेमारी के लिए पहुंची। तभी घर के पास खाली पड़े एक मकान से महिला का कटा हुआ हाथ पुलिस ने बरामद किया। पति द्वारा पत्नी का हाथ काटे जाने का मामला मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले का है।
जहां बरखेड़ी गांव की रहने वाली 35 साल की महिला का हाथ पति कमल अहिरवार ने उस समय कुल्हाड़ी से काट दिया जब वो बच्चों के साथ घर में सो रही थी। फिर हाथ काटने के बाद वह कुल्हाड़ी और कटे हाथ को लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 16 साल पहले उसकी शादी कमल के साथ हुई थी उसके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। शकी पति आए दिन उसके चरित्र पर शक करता था उसे लगता था कि मेरा किसी गैर पुरुष के साथ संबंध हैं और उसी से फोन पर बात करती है।
इस बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा हुआ करता था और एक दिन उसने उस हाथ को ही कुल्हाड़ी से काट दिया जिस हाथ में वो मोबाइल पकड़कर बातें करती थी। पीड़िता की बातें सुनने के बाद पुलिस भी हैरान रह गयी। फिलहाल पुलिस आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस घटना से इलाके के लोग भी सकते में हैं। पूरे इलाके में इसी घटना की चर्चा हो रही है।