ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: कोर्ट परिसर में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे, वकीलों की मौजूदगी में धूमधाम से हुई शादी; दिलचस्प है लव स्टोरी Bihar News: कोर्ट परिसर में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे, वकीलों की मौजूदगी में धूमधाम से हुई शादी; दिलचस्प है लव स्टोरी BIHAR: कैश वैन से 70 लाख की चोरी मामले का हुआ खुलासा, घटना के 48 घंटे के भीतर 3 चोर पैसों के साथ गिरफ्तार BIHAR: बेगूसराय में दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग: 6 साल की मासूम बच्ची को लगी गोली Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से विराट के रिटायरमेंट पर अनुष्का हुईं इमोशनल, Instagram पर लिखी दिल की बात Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से विराट के रिटायरमेंट पर अनुष्का हुईं इमोशनल, Instagram पर लिखी दिल की बात Bihar Politics: ‘आतंकवाद को जड़ से मिटाना जरूरी, अपनी औकात में रहे पाक’, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बोले तेजस्वी Bihar Politics: ‘आतंकवाद को जड़ से मिटाना जरूरी, अपनी औकात में रहे पाक’, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बोले तेजस्वी Bihar Mausam Update: पटना समेत सूबे के 5 जिलों के लिए रेड अलर्ट...अगले कुछ घंटों में वर्षा-वज्रपात-आंधी की चेतावनी S-500: S-400 को झेल न सके पाकिस्तानी, अब S-500 पर भारत की नजर

शहीद सिपाही अमिता बच्चन को DIG जयंत कांत ने दी श्रद्धांजलि, वैशाली पुलिस लाइन में लाया गया पार्थिव शरीर

शहीद सिपाही अमिता बच्चन को DIG जयंत कांत ने दी श्रद्धांजलि, वैशाली पुलिस लाइन में लाया गया पार्थिव शरीर

16-Oct-2023 09:58 PM

By MANOJ KUMAR

VAISHALI: वैशाली में अपराधियों से लोहा लेने के दौरान शहीद हुए सिपाही अमिता बच्चन को श्रद्धांजलि दी गयी। बेतिया के डीआईजी जयंत कांत वैशाली पुलिस लाइन पहुंचे जहां शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प गुच्छ चढ़ा उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहीद जवान पूर्व में मुजफ्फरपुर में रहे तत्कालीन SSP जयंत कांत की सुरक्षा में तैनात थे। हाल ही में वैशाली जिले में उनकी पोस्टिंग हुई थी। 


बता दें कि वैशाली में अपराधियों ने सिपाही अमिता बच्चन को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद इस घटना को लेकर पुलिस कर्मियों में काफी रोष था। पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए तुरंत अपराधियों को अरेस्ट कर थाने ले जा रही थी तभी दोनों अपराधियों ने गाड़ी से छलांग लगा दी और भागने की कोशिश करने लगे इसी दौरान पुलिस मुठभेड़ में दोनों अपराधियों का एनकाउंटर कर दिया गया।


वैशाली के सराय थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान वैशाली जिला बल के सिपाही / 979 अमिता बच्चन द्वारा 2 अपराधियों का पीछा करने के क्रम में अपराधियों ने गोली मार दी। सिपाही अमिता बच्चन अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करते शहीद हो गए। हत्या में शामिल दोनों अपराधियों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया। पूछताछ के लिए जब दोनों अपराधियों को हाजीपुर ले जाया जा रहा था तभी गोसवर के पास पुलिस की गाड़ी में साथ बैठे पुलिसकर्मियों का रायफल छिनकर और धक्का देकर गाड़ी से कूद कर दोनों अपराधी भागने लगे। 


तभी पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए पीछा किया। जब दोनों भागने लगे तब पुलिस ने अपराधियों पर गोली चला दी जिसमें दोनों अपराधी घायल हो गये। घायल दोनों अपराधियों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों अपराधियों को मृत घोषित कर दिया। मृत अपराधियों की पहचान जहानाबाद के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र निवासी उपेंद्र यादव के बेटे बिट्टू कुमार और गया के बुनियादगंज स्थित मानपुर थाना क्षेत्र निवासी अनिल कुमार के बेटे सत्यप्रकाश के रूप में हुई है।  घटना से जुड़े हुए गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।