पटना में 24 पाकिस्तानी महिलाओं की लिस्ट जारी, तीन ने ली भारतीय नागरिकता 40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट
26-Oct-2024 10:38 PM
By First Bihar
SAHARSA: खबर सहरसा से है। जहां जिले की पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई कर तस्कर को गिरफ्तार कर मादक पदार्थो की खरीद बिक्री पर रोक लगाने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट थाना अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के वेला टोला के समीप छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के संबंध में सिमरी बख्तियारपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बलवाहाट थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि एक सीएनजी ऑटो से एक व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर जा रहा है। सूचना के सत्यापन उपरांत थानाध्यक्ष ने थाना के दारोगा कृष्णा कुमार को छापेमारी करने का निर्देश दिया। निर्देश के आलोक में जब पुलिस बल बेला टोला के समीप पहुंची तो एक सीएनजी ऑटो चालक आटो घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा।
इसी दौरान बलवाहाट पुलिस ने सीएनजी ऑटो के पास पहुंची तो एक व्यक्ति ऑटो से उतरकर हाथ मे झोला लेकर तेजी भागने लगा। इस दौरान भाग रहे तस्कर को वहां मौजूद पुलिस बल के द्वारा खदेड़कर उसे पकड़ा गया। जिसके बाद उसकी तलासी ली गई तो उसके पास से करीब सात किलो 328 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम बलवाहाट थाना क्षेत्र के ऐनी गांव के वार्ड संख्या दस निवासी मेदनी यादव का पुत्र भूषण यादव उर्फ कैलाश यादव बताया।
एसडीपीओ ने बताया कि वह राजनपुर से गांजा लेकर आ रहा था, जो कहीं प्रदेश ले जाकर वहां सप्लाई करता। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर ने राजनपुर एक व्यक्ति का नाम का खुलासा किया है। जिसपर जल्द कार्रवाई की जाएगी। बताते चले कि बीते दिनों भी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के चिड़ैया थाना क्षेत्र से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने भी राजनपुर से ही गांजा खरीदकर ले जाने की बात पुलिस को बताई थी। फिलहाल पुलिस पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध मामला दर्जकर न्यायालय भेजते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।