BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
26-Oct-2024 10:38 PM
By First Bihar
SAHARSA: खबर सहरसा से है। जहां जिले की पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई कर तस्कर को गिरफ्तार कर मादक पदार्थो की खरीद बिक्री पर रोक लगाने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट थाना अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के वेला टोला के समीप छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के संबंध में सिमरी बख्तियारपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बलवाहाट थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि एक सीएनजी ऑटो से एक व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर जा रहा है। सूचना के सत्यापन उपरांत थानाध्यक्ष ने थाना के दारोगा कृष्णा कुमार को छापेमारी करने का निर्देश दिया। निर्देश के आलोक में जब पुलिस बल बेला टोला के समीप पहुंची तो एक सीएनजी ऑटो चालक आटो घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा।
इसी दौरान बलवाहाट पुलिस ने सीएनजी ऑटो के पास पहुंची तो एक व्यक्ति ऑटो से उतरकर हाथ मे झोला लेकर तेजी भागने लगा। इस दौरान भाग रहे तस्कर को वहां मौजूद पुलिस बल के द्वारा खदेड़कर उसे पकड़ा गया। जिसके बाद उसकी तलासी ली गई तो उसके पास से करीब सात किलो 328 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम बलवाहाट थाना क्षेत्र के ऐनी गांव के वार्ड संख्या दस निवासी मेदनी यादव का पुत्र भूषण यादव उर्फ कैलाश यादव बताया।
एसडीपीओ ने बताया कि वह राजनपुर से गांजा लेकर आ रहा था, जो कहीं प्रदेश ले जाकर वहां सप्लाई करता। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर ने राजनपुर एक व्यक्ति का नाम का खुलासा किया है। जिसपर जल्द कार्रवाई की जाएगी। बताते चले कि बीते दिनों भी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के चिड़ैया थाना क्षेत्र से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने भी राजनपुर से ही गांजा खरीदकर ले जाने की बात पुलिस को बताई थी। फिलहाल पुलिस पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध मामला दर्जकर न्यायालय भेजते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।