Hon Hai: काम न आया ट्रंप का मुंह फुलाना, Apple की पार्टनर कंपनी भारत में करेगी 12,800 करोड़ का निवेश Bihar crime news: मस्जिद के सामने बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, लोगों में दहशत का माहौल Bihar Heavy Rain Alert: इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, वज्रपात को लेकर भी IMD ने चेताया LSG vs SRH: लखनऊ को ले डूबी हैदराबाद, काम न आईं संजीव गोयनका की दुआएं BIHAR: सहरसा में पुलिस की टीम हमला, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल BIHAR: नहाने के दौरान पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम Bihar Crime News: चप्पल खोलकर मंदिर में घुसा चोर, हाथ जोड़कर माता से मांगी माफी; फिर उड़ा ले गया किमती सामान Life Style: अधिक देर तक बैठकर काम करने से दिमाग में हो सकती है सिकुड़न? जानिए...सही जवाब पटना जिले में NH-139 किनारे बालू स्टॉक से सड़क हादसे, वकील की शिकायत पर SDPO ने थानाध्यक्षों को जांच कर एक्शन लेने को कहा Summer Special Trains: इस रूट पर रेलवे चलाने जा रहा समर स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली से बिहार आना हो जाएगा आसान
26-Feb-2022 11:23 AM
By
SAHARSA : बिहार में शराबबंदी को लगभग 7 साल पूरे हो गये हैं. नीतीश सरकार अपने पूरे पुलिस महकमे को शराबबंदी को सफल बनाने में लगी है. शराब को ढूंढने में ड्रोन से लेकर हेलिकॉप्टर तक लगा दिया गया है. लेकिन अब नीतीश की पुलिस ही इस पर पलीता लगाती दिख रही है. सहरसा जिला के नौहट्टा थाना क्षेत्र की यह घटना है. एक वीडियो वायरल हो रहा है जो शराबबंदी की पोल खोल रहा है.
बिहार सरकार के पूर्ण शराबबंदी के आदेश से बेपरवाह सहरसा जिले के नवहट्टा थाने की पुलिस के द्वारा खुले आसमान के नीचे शराब पार्टी के आयोजन का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में थाने की पुलिस जीप के बोनट पर पैमाना रखा हुआ है और वर्दी में पुलिस वाले शराब पी रहे हैं. शराब पार्टी का यह वीडियो 9 मिनट 49 सेकंड का है. जिसे देखने से यह साफ हो जाता है कि इस पार्टी में पुलिस के अलावा थाने के दलाल और पत्रकार भी शामिल हैं.
वायरल वीडियो कब का है यह पता नहीं चल पाया है. किंतु, यह गर्मी के दिनों का लगा है। हालांकि नवहट्टा थानाध्यक्ष परशुराम दास कहते हैं कि वीडियो करीब 10 माह पुराना है. वे इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ को दी गई है. वीडियो में नशे में अश्लील भाषा का प्रयोग खूब हो रहा है. पार्टी के दौरान ये लोग मिलकर काली कमाई और अवैध उगाही पर भी चर्चा कर रहे हैं.
हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. इस बीच वीडियो वायरल होने के बाद एसपी लिपि सिंह ने शराब पार्टी में शामिल एएसआई उदयकांत शर्मा को निलंबित करते हुए लाईन हाजिर कर दिया है. एसपी ने कहा कि मामले की जाँच कराकर सभी दोषियों के खिलाफ कारवाई की जायेगी. लिपि सिंह ने एक्शन लेते हुए डीएसपी संतोष कुमार को मामले के जांच का जिम्मा दिया है.
बता दें कि इससे पहले भी सहरसा जिला के एक थानेदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो सहरसा जिला के ही एक थानेदार जयशंकर प्रसाद का बताया गया. इस वीडियो में थानाध्यक्ष एक बार बाला के साथ डांस करते नजर आये. पास में एक बोतल भी रखी हुई है जो दिखने में शराब की बोतल जैसी लग रही है. यह वीडियो सामने आने के बाद एसपी लिपि सिंह ने थानेदार को सस्पेंड कर दिया था.
इस तरह की वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे पर भी सवाल उठने शुरू हो गये. जिनके ऊपर विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गयी वहीं शराब और शबाब के नशे में मस्त होकर झूमते दिख रहे. इन पुलिस वालों से शराब न पीने की शपथ भी दिलवाई जाती है.