ब्रेकिंग न्यूज़

NEET एग्जाम देकर लौटे छात्र की होटल के कमरे में मिली लाश, परिजनों में मचा कोहराम खगड़िया में महिला से लूट मामले में 3 गिरफ्तार, हथियार और लूटी गई सोने की बालियां बरामद मोतिहारी में जमीन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, राजद नेता देवा गुप्ता समेत 15 पर FIR BIHAR: शराब के गोरखधंधे में महिलाओं की एंट्री, पुलिस ने मोतिहारी में माफिया पर कसा शिकंजा जमुई में चावल की कालाबाजारी: डीलर और ड्राइवर गिरफ्तार, FCI का चावल जब्त Bihar Crime News: निगरानी के हत्थे चढ़े शिक्षा विभाग के दो घूसखोर कर्मचारी, 50 हजार रिश्वत लेते धराए Bihar Crime News: मामा-भांजे ने रची लूट की झूठी कहानी, बीमा के पैसे हड़पने के लिए खेला बड़ा खेल; जानकर हर कोई हैरान 50 हजार का इनामी अपराधी शशि मेहता गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश शादी में जा रही महिला का ऑटो में छूट गया गहनों से भरा थैला, इमानदार ऑटो चालक ने लौटाया, पुलिस ने भी निभाई जिम्मेदारी Bihar News: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, बिहार की अनोखी शादी की हो रही खूब चर्चा

सहरसा में बढ़ी लूट की घटनाएं, 20 घंटे के भीतर अपराधियों ने 3 घटनाओं को दिया अंजाम

सहरसा में बढ़ी लूट की घटनाएं, 20 घंटे के भीतर अपराधियों ने 3 घटनाओं को दिया अंजाम

02-Mar-2021 03:38 PM

By neeraj kumar

SAHARSA: सहरसा में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है यही कारण है कि एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को वे अंजाम दे रहे हैं। बेखौफ अपराधियों ने 20 घंटे के भीतर लूट की 3 वारदातों को अंजाम दिया है।


लूट की पहली घटना सोमवार देर शाम की है। घटना उस वक्त हुई जब पार्सल वैन से डिलीवरी देने जा रहे बाबुल कुमार से अपराधियों ने हथियार के बल पर 10 हजार रुपये और दो मोबाइल लूट लिया। एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस को लिखित शिकायत की गई है लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। पीड़ित ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की है।  


लूट की दूसरी घटना मुख्य बाजार डीबी रोड की है। जहां बैंक से 40 हजार रुपये निकाल कर घर लौट रही महिला रोजलिन खातून को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने सारे पैसे लूट लिये। रोजलिन खातून ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बैंक से रुपये निकाल कर थैले में ले जा रहे थे तभी झपट्टा मारकर कर थैले को छिन लिया और दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए। 


जबकि तीसरी घटना आज (मंगलवार) को शिक्षक संघ रोड में हुई जहां हथियारबंद अपराधियों ने मोबाइल एजेंसी के स्टाफ को गोली मारकर 7 लाख रुपये लूट लिया और मौके से फरार हो गये। बताया जाता है कि मीरा टॉकीज रोड स्थित मोबाइल एजेंसी के स्टाफ सुनील ठाकुर 7 लाख रुपये लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा में डिपोजिट के लिए जा रहे थे तभी पहले से घात लगाये दो बाइक सवार 4 अपराधियों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया।


 लूट की इन घटनाओं की जांच पुलिस कर रही है। हालांकि पुलिस का दावा है कि लुटेरे जल्द सलाखों के पीछे होंगे।