Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल
16-Dec-2024 07:18 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA: सहरसा के कुख्यात अपराधी राजा यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले इस शातिर बदमाश को सिमरी बख्तियारपुर थाने की पुलिस ने दबोचा है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी थी। राजा यादव की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।
इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर थाने में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि राजा यादव पर सिमरीबख्तियारपुर में गोलीबारी, रंगदारी सहित कई घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है। वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। इसी दौरान सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान को गुप्त सूचना मिली कि स्व. महेश्वर यादव का बेटा राजा यादव अपने घर सलखुआ थाना क्षेत्र गौसपुर आया हुआ है। सूचना के सत्यापन के बाद एक टीम बनायी गयी और राजा यादव के घर पर छापेमारी की गयी। पुलिस ने उसके घर को चारों तरफ से घर लिया और राजा यादव को गिरफ्तार किया। इस संबंध एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि राजा यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बताया जाता है कि अपराधी राजा यादव ने वर्चस्व कायम रखने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखा था।
सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के सलखुआ थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी स्व. महेश्वर यादव के पुत्र राजा यादव ने सबसे पहले सिमरी बख्तियारपुर में सीरियल फायरिंग की थी। इस घटना को अंजाम देकर उसने इलाके में दहशत फैला दी थी। जिसके बाद उसने माखन टोला में आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर पोस्टर चिपकाकर दुकानदारों से रंगदारी की मांग की थी। हालांकि उक्त दोनों मामले में वह पूर्व में जेल जा चुका था। जिसके बाद फिर जेल से बाहर निकलने के बाद बख्तियरपुर थाना क्षेत्र के ब्लाक चौक के पास चौधरी टोला स्थित एक निजी कोचिंग में गोलीबारी की थी।
इसके बाद थाना क्षेत्र के ही गल्ला व्यवसाई वीरेंद्र भगत से रंगदारी की मांग की थी। राजा यादव पर उक्त दोनों मामले में बख्तियारपुर थाने में केस दर्ज किया गया था। राजा यादव पुलिस से बचकर रह रहा था। उसे गिरफ्तार करने की कोशिश पुलिस ने पहले भी की थी लेकिन वो हाथ नहीं आया। लेकिन इस बार पुलिस को आखिरकार सफलता मिल ही गयी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर राजा यादव को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। राजा यादव की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।