शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा
16-Dec-2024 07:18 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA: सहरसा के कुख्यात अपराधी राजा यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले इस शातिर बदमाश को सिमरी बख्तियारपुर थाने की पुलिस ने दबोचा है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी थी। राजा यादव की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।
इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर थाने में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि राजा यादव पर सिमरीबख्तियारपुर में गोलीबारी, रंगदारी सहित कई घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है। वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। इसी दौरान सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान को गुप्त सूचना मिली कि स्व. महेश्वर यादव का बेटा राजा यादव अपने घर सलखुआ थाना क्षेत्र गौसपुर आया हुआ है। सूचना के सत्यापन के बाद एक टीम बनायी गयी और राजा यादव के घर पर छापेमारी की गयी। पुलिस ने उसके घर को चारों तरफ से घर लिया और राजा यादव को गिरफ्तार किया। इस संबंध एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि राजा यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बताया जाता है कि अपराधी राजा यादव ने वर्चस्व कायम रखने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखा था।
सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के सलखुआ थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी स्व. महेश्वर यादव के पुत्र राजा यादव ने सबसे पहले सिमरी बख्तियारपुर में सीरियल फायरिंग की थी। इस घटना को अंजाम देकर उसने इलाके में दहशत फैला दी थी। जिसके बाद उसने माखन टोला में आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर पोस्टर चिपकाकर दुकानदारों से रंगदारी की मांग की थी। हालांकि उक्त दोनों मामले में वह पूर्व में जेल जा चुका था। जिसके बाद फिर जेल से बाहर निकलने के बाद बख्तियरपुर थाना क्षेत्र के ब्लाक चौक के पास चौधरी टोला स्थित एक निजी कोचिंग में गोलीबारी की थी।
इसके बाद थाना क्षेत्र के ही गल्ला व्यवसाई वीरेंद्र भगत से रंगदारी की मांग की थी। राजा यादव पर उक्त दोनों मामले में बख्तियारपुर थाने में केस दर्ज किया गया था। राजा यादव पुलिस से बचकर रह रहा था। उसे गिरफ्तार करने की कोशिश पुलिस ने पहले भी की थी लेकिन वो हाथ नहीं आया। लेकिन इस बार पुलिस को आखिरकार सफलता मिल ही गयी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर राजा यादव को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। राजा यादव की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।