ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बाढ़-सिंचाई के लिए बिहार को केंद्र की बड़ी सौगात, 11,500 करोड़ की मदद का ऐलान BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन

SAHARSA CRIME NEWS: ब्लेड से थैला काटने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, बैंक के ग्राहकों को बनाता था निशाना

SAHARSA CRIME NEWS: ब्लेड से थैला काटने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, बैंक के ग्राहकों को बनाता था निशाना

01-Oct-2024 03:00 PM

By RITESH HUNNY

SAHARSA: यदि आप पैसा जमा करने और निकालने के लिए बैंक जाते हैं तो हो जाइए सावधान..यह खबर आपके लिए हैं। आज कल ब्लेड से थैला काटने वाला गिरोह बैंकों में घूम रहा है। वो किस रूप में और किस वेश में आकर आपको चूना लगा जाएगा यह पता तक नहीं चलेगा। 


बरौनी का तिवारी गैंग इसी तरह की घटना को अंजाम दिया करता था और अब सहरसा में इस गैंग ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड स्थित एसबीआई बाजार शाखा में दिनदहाड़े बदमाशों ने ब्लेड से झौला काटकर रूपये उड़ाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। बैंक के गार्ड ने दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों बरौनी का रहने वाला है। 


दोनों बरौनी के तिवारी गैंग से ताल्लुक रखता है। जिस थैले को दोनों ने निशाना बनाया उसमें 4.80 लाख रुपये थे। सेंट्रल बैंक शाखा से निकालकर एसबीआई शाखा में जमा कराने के लिए एक व्यक्ति आया हुआ था।  पटुआहा निवासी संजय कुमार यादव ने बताया कि वह थैले में 4 लाख 80 हजार रूपये लेकर वो डीबी रोड स्थित एसबीआई बैंक में डिपोजिट के लिए गया था। जहां एक लाख से अधिक कैश जमा करने एवं निकासी करने वालों के लिए बैंक के अंदर अलग काउंटर है। 


पर्ची भरने के दौरान एक युवक और बुजर्ग उनकी ओर लगातार देख रहा था। कैश काउंटर पर लाईन में लगकर वो अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। रूपये से भरा थैला निकालकर जैसे ही हाथ में रखा पीछे खड़े युवक ने तेज धारदार ब्लेड झोला पर चला दिया। इस दौरान ब्लेड नीचे गिर गया। जिसकी आवाज सुनते ही संजय यादव पीछे मुंड़ा तो देखा झोला कटा हुआ था। 


जब पीछे खड़े युवक से पूछा तो उसने बुजुर्ग की ओर इशारा करने लगा। तभी मौके पर मौजूद बैंक के गार्ड ने दोनों बदमाशों को धड़ दबोचा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और छानबीन शुरू की। पकड़े गये दोनों बदमाशों की पहचान बरौनी निवासी अमित कुमार तिवारी और हरेंद्र मिश्र के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।