ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा

SAHARSA CRIME NEWS: एडवोकेट दुलारचंद शर्मा हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार, बदले की भावना से की गई थी हत्या

SAHARSA CRIME NEWS: एडवोकेट दुलारचंद शर्मा हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार, बदले की भावना से की गई थी हत्या

13-Dec-2024 03:55 PM

By RITESH HUNNY

SAHARSA: सहरसा के सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार एनएच बायपास के समीप बीते 28 अक्टूबर की सुबह कोर्ट के लिए निकले अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा की गोली मारकर हत्या की गयी थी। इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने किया है। मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है।


एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी साझा किया है। एसडीपीओ ने बताया कि बीते 28 अक्टूबर की सुबह नामजद आरोपी द्वारा थाना क्षेत्र के सिमरी बरियारपुर वार्ड नंबर 13 के रहने वाले अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा अपने भतीजे के बाईक से घर से सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से ट्रेन पकड़कर न्यायालय जानें के लिए नित्य दिन की भांति निकला था। इस क्रम में पुरानी बाजार एनएच बायपास रोड के भौरा के समीप एक पुलिया के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा ओवरटेक कर दुलारचंद शर्मा को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गई थी। 


इस कांड के बाद एसपी हिमांशु के निर्देश पर मामले की छानबीन के लिए उनके नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम लगातार हत्याकांड को लेकर अनुसंधान करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही थी। चुंकि मुख्य हत्यारोपी संतोष कुमार घटना को अंजाम देने के साथ गिरफ्तारी से बचने के लिए अन्य प्रदेश पलायन कर गया था, तो गिरफ्तारी में बाधा उत्पन्न हो रही थी। टीम ने तकनीकी अनुसंधान उपरांत यह पता किया कि हत्यारोपी संतोष कुमार हिमाचल प्रदेश में रह रहा है। 


कांड के अनुसंधानकर्ता अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार के अगुवाई में एक पुलिस टीम को संतोष की गिरफ्तारी के लिए हिमाचल प्रदेश भेजा गया। टीम ने हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब थाना क्षेत्र के बद्रीपुर चौक के समीप से स्थानीय पुलिस के सहयोग से संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। संतोष कुमार की विधिवत गिरफ्तारी उपरांत स्थानीय न्यायालय में पेशी उपरांत गिरफ्तार संतोष कुमार को सिमरी बख्तियारपुर थाना लाया गया। 


एसडीपीओ ने बताया गिरफ्तार संतोष कुमार ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। संतोष कुमार ने बताया कि उनके पिता उमेश शर्मा की हत्या अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा ने ही करवाया था, इसी बदले की भावना से उन्होंने दुलारचंद शर्मा की हत्या की। एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार संतोष कुमार से आवश्यक पुछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया है। इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता, पीएसआई स्नेहा कुमारी, सतेन्द्र पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।