ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत

Rohtas Crime News: DSP पर मर्डर का आरोप: मृतक के परिजनों से मिलने के बाद बोले चेतन आनंद..दोषियों को मिले फांसी की सजा

Rohtas Crime News: DSP पर मर्डर का आरोप: मृतक के परिजनों से मिलने के बाद बोले चेतन आनंद..दोषियों को मिले फांसी की सजा

29-Dec-2024 07:19 PM

By First Bihar

ROHTAS: सासाराम के ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल एवं बर्थडे पार्टी कर रहे युवकों के साथ झड़प के दौरान पुलिस की गोली से हुई हत्या मामले में पीड़ित परिवारों से मिलने आए बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन के पुत्र सह शिवहर विधायक चेतन आनंद ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। 


उन्होंने कहा कि इगो में आकर किसी सरफिरे पुलिस अधिकारी द्वारा हीं इस तरह की हत्या की जा सकती है। अगर एक मिनट के लिए यह मान भी लिया जाए कि वहां कोई विवाद था लेकिन किसी के ऊपर गोली चलाने का अधिकार खास तौर से पुलिस को नहीं है।


चेतन आनंद ने कहा कि यहां आने के बाद जानकारी मिल रही है कि यातायात डीएसपी द्वारा युवकों से पैसे की मांग की जा रही थी, इसलिए रोहतास एसपी को इस मामले में भी जांच करानी चाहिए। हम मानते हैं कि अगर मामले में डीएसपी आदिल बिलाल दोषी हैं तो उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए। 


उन्होंने कहा कि पूरे मामले में डीएसपी के एक बॉडीगार्ड की भी संलिप्तता है और दोनों के ऊपर स्पीडी ट्रायल करा कर कड़ी सजा होनी चाहिए। वहीं बादल एवं उनके परिजनों को न्याय मिले इसके लिए विधायक चेतन आनंद ने जल्द हीं मुख्यमंत्री से मिलकर पूरे मामले को अवगत कराने की बात कही है।


 बता दें कि शिवहर विधायक चेतन आनंद सर्वप्रथम ओम प्रकाश राणा उर्फ बादल के पैतृक गांव सिलारी जाकर परिजनों को सांत्वना दी। जिसके बाद घटनास्थल का मुआयना करते हुए पटना के लिए रवाना हुए।


दरअसल शुक्रवार की देर रात कुछ युवक नगर थाना क्षेत्र के एक निजी कैंपस में एक मित्र की जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। तभी बर्थडे पार्टी में हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मृतक के परिजनों ने ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों के अनुसार, बीती रात कुछ युवक एक कैंपस में बर्थडे पार्टी मना रहे थे, तभी ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल अपने पुलिस बल के साथ वहाँ पहुँचे और युवकों से उलझ पड़े। 


परिजनों का आरोप है कि इस दौरान डीएसपी ने अपनी रिवाल्वर से 10 से 15 राउंड फायरिंग की, जिसमें 34 वर्षीय आकाश राणा नामक एक युवक की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो अन्य युवक भी इस घटना में घायल हुए हैं। आकाश राणा के सीने में गोली लगी थी। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है परिजनों के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। परिजन इस मामले की जांच कर न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।