ब्रेकिंग न्यूज़

Cyber Crime: EOU की जांच में चौंकाने वाला खुलासा, बिहार से ऑपरेट हो रहा था अंतरराज्यीय आधार फ्रॉड; तीन गिरफ्तार Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट Bihar News: बिहार में बनेगी मोकामा-मुंगेर चार लेन सड़क, रेल नेटवर्क का भी होगा विस्तार BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए

Rohtas Crime News: DSP पर मर्डर का आरोप: मृतक के परिजनों से मिलने के बाद बोले चेतन आनंद..दोषियों को मिले फांसी की सजा

Rohtas Crime News: DSP पर मर्डर का आरोप: मृतक के परिजनों से मिलने के बाद बोले चेतन आनंद..दोषियों को मिले फांसी की सजा

29-Dec-2024 07:19 PM

By First Bihar

ROHTAS: सासाराम के ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल एवं बर्थडे पार्टी कर रहे युवकों के साथ झड़प के दौरान पुलिस की गोली से हुई हत्या मामले में पीड़ित परिवारों से मिलने आए बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन के पुत्र सह शिवहर विधायक चेतन आनंद ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। 


उन्होंने कहा कि इगो में आकर किसी सरफिरे पुलिस अधिकारी द्वारा हीं इस तरह की हत्या की जा सकती है। अगर एक मिनट के लिए यह मान भी लिया जाए कि वहां कोई विवाद था लेकिन किसी के ऊपर गोली चलाने का अधिकार खास तौर से पुलिस को नहीं है।


चेतन आनंद ने कहा कि यहां आने के बाद जानकारी मिल रही है कि यातायात डीएसपी द्वारा युवकों से पैसे की मांग की जा रही थी, इसलिए रोहतास एसपी को इस मामले में भी जांच करानी चाहिए। हम मानते हैं कि अगर मामले में डीएसपी आदिल बिलाल दोषी हैं तो उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए। 


उन्होंने कहा कि पूरे मामले में डीएसपी के एक बॉडीगार्ड की भी संलिप्तता है और दोनों के ऊपर स्पीडी ट्रायल करा कर कड़ी सजा होनी चाहिए। वहीं बादल एवं उनके परिजनों को न्याय मिले इसके लिए विधायक चेतन आनंद ने जल्द हीं मुख्यमंत्री से मिलकर पूरे मामले को अवगत कराने की बात कही है।


 बता दें कि शिवहर विधायक चेतन आनंद सर्वप्रथम ओम प्रकाश राणा उर्फ बादल के पैतृक गांव सिलारी जाकर परिजनों को सांत्वना दी। जिसके बाद घटनास्थल का मुआयना करते हुए पटना के लिए रवाना हुए।


दरअसल शुक्रवार की देर रात कुछ युवक नगर थाना क्षेत्र के एक निजी कैंपस में एक मित्र की जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। तभी बर्थडे पार्टी में हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मृतक के परिजनों ने ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों के अनुसार, बीती रात कुछ युवक एक कैंपस में बर्थडे पार्टी मना रहे थे, तभी ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल अपने पुलिस बल के साथ वहाँ पहुँचे और युवकों से उलझ पड़े। 


परिजनों का आरोप है कि इस दौरान डीएसपी ने अपनी रिवाल्वर से 10 से 15 राउंड फायरिंग की, जिसमें 34 वर्षीय आकाश राणा नामक एक युवक की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो अन्य युवक भी इस घटना में घायल हुए हैं। आकाश राणा के सीने में गोली लगी थी। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है परिजनों के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। परिजन इस मामले की जांच कर न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।