ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़

राजद से अलग होने के बाद पहली बार CM नीतीश ने खुलकर कही सारी बातें, कहा - अभी बच्चा हैं तेजस्वी, नहीं हैं ....

राजद से अलग होने के बाद पहली बार CM नीतीश ने खुलकर कही सारी बातें, कहा - अभी बच्चा हैं तेजस्वी, नहीं हैं ....

31-Jan-2024 12:08 PM

By VISHWAJIT ANAND

PATNA : बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार सीएम नीतीश कुमार खुल कर बोले हैं। सीएम ने कहा कि - बिहार में काम हमलोग कर रहे थे और  क्रेडिट राजद वाले ले रहे थे। हम विकास के लिए लगातार काम कर रहे, रोजगार की बात पहले से होती रही है। हम तो चाहते थे कि सब काम अच्छा से हो लेकिन कुछ काम करने पर भी वो लोग अकेले क्रेडिट ले रहे थे। अब हम अच्छी जगह आ गए हैं और मिलकर काम करेंगे। 


कहां क्या हो रहा है यह तो सब लोग जानता है। अब क्या पूछता छोड़ रही है क्यों पूछता छोड़ रही है यह तो सब कोई जानता है। व्यक्तिगत रूप से ना तो हमने लालू यादव से और ना ही तेजस्वी यादव से इस मामले में कोई सवाल पूछा है और ना ही उन लोगों ने कुछ बताया है। नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग पूरे बिहार के विकास के लिए हमेशा काम में लग रहे है और अभी भी लगे हुए हैं।


राहुल गांधी की तरफ से कल जातीय जनगणना को लेकर उठाए गए सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि आप खुद सोच लीजिए इससे फालतू वह क्या बोल सकते हैं। यह सब काम तो हमने किया है ना उसे समय तो राहुल गांधी दूसरे तरफ थे। अब कोई अपनी झूठ में अपना क्रेडिट लेते रहता है तो क्या ही कहा जा सकता है।


इसके अलावा नीतीश कुमार ने कहा कि हमने कितनी बहाली  करवाई है कितने लोगों को रोजगार दिया है। यह बात है किसी से छुपी हुई नहीं है। यह सब मेरा सात निश्चय दो के तहत पहले से तय था। इसके बावजूद कोई से खुद का काम बता रहा है तो फिर क्या ही उसे पर कहा जा सकता है। वह तेजस्वी यादव के 17 महीने और 17 साल वाले बयान पर कहा कि यह सब फालतू बात है कितने लोगों को रोजगार मिलता है।


 2005 से पहले बिहार में कैसी पढ़ाई होती थी यह कोई भूल नहीं गया है इन लोगों का जब शासन था तब लोग शाम में 5:00 बजे के बाद घर से बाहर निकलने से परहेज करते थे। तेजस्वी यादव तो बच्चा थे उनको नहीं मालूम है उनको पूछना चाहिए।2005 से पहले किसी को इलाज के लिए पैसे मिलते थे क्या हमारी सरकार आई तभी लोगों को इलाज के लिए पैसे देने की योजना लाई गई। उससे पहले क्या होता था वह किसी से छुपा हुआ नहीं है वह तो बच्चा है उसको अभी जानकारी नहीं है।


इसके आलावा सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि - राजद के लोग के तरफ से टीचर भर्ती को लेकर जो क्रेडिट लिया जा रहा है बिल्कुल गलत है।वह मेरा विजिन था। उनसे पूछिए जरा जाकर 2005 से पहले कितने टीचरों की बहाली होती थी। 2005 से पहले बिहार की हालत क्या थी कोई निकलता नहीं था।घरों से सड़कों की हालत क्या थी, कहीं कोई पूल पुलिया नहीं बनता था। तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना सीएम ने कहा कि-  अभी वह बच्चा है।


उधर, इंडी गठबंधन को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब हमको उससे क्या मतलब है? हम तो जब साथ थे तो दूसरा नाम रखने के लिए कह रहे थे उन लोगों को। लेकिन बात नहीं माने। हम तो बहुत कुछ कह रहे थे एक काम भी लोग नहीं किया।आज तक तय किया है वो लोग की कौन पार्टी कितना सीट पर चुनाव लड़ेगी। अब जिनके साथ हम पहले थे उनके साथ वापस आ गए हैं और एक बात जान लीजिए अब हम सब दिन इधर रहेंगे कहीं नहीं जाएंगे।