Bihar Education News: बिहार के 95 प्रतिशत छात्रों के पास पढ़ने के लिए किताबें मौजूद, सरकार ने जारी किया आंकड़ा; पोशाक के लिए राशि जारी Bihar Education News: बिहार के 95 प्रतिशत छात्रों के पास पढ़ने के लिए किताबें मौजूद, सरकार ने जारी किया आंकड़ा; पोशाक के लिए राशि जारी 'मोटका' कहने पर 2 युवकों को मारी गोली, 20 किलोमीटर तक कार को किया ओवरटेक Monsoon 2025 Update: केरल में समय से पहले होगी मानसून की एंट्री, जान लीजिए.. कब से बरसेंगे बदरा Monsoon 2025 Update: केरल में समय से पहले होगी मानसून की एंट्री, जान लीजिए.. कब से बरसेंगे बदरा Success Story: NEET परीक्षा पास कर MBBS में लिया दाखिला, 12 घंटे ड्यूटी के साथ शुरू की UPSC तैयारी; दूसरी कोशिश में ही बन गई IAS Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग, पटना में शुरू हुआ BLA का प्रशिक्षण Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग, पटना में शुरू हुआ BLA का प्रशिक्षण CBSE 10th & 12th Result Update: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, इन वेबसाइट पर देखें नतीजे Bihar Politics: ‘अपने तेजू भैया तो बहुरूपिया को भी शरमा देते हैं’ तेजप्रताप यादव पर मांझी की बहू का तीखा तंज
24-Jan-2020 09:29 PM
By K K Singh
ARA : 12 साल की एक दलित बच्ची से रेप के आरोपी RJD विधायक अरूण यादव के सामने भोजपुर पुलिस ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. एक रेपिस्ट एमएलए को अरेस्ट करने में प्रशासन के पसीने छूट गए लेकिन सुशासन का सारा शासन नतमस्तक हो गया. रेप के आरोपी विधायक 6 महीने से इधर-उधर भागते रहे लेकिन पुलिस उन्हें अरेस्ट नहीं कर पायी. भोजपुर पुलिस का हाल ये रहा कि कोर्ट हर डेट पर फटकार लगाई लेकिन आरा की पुलिस विधायक को छूने तक को तैयार नहीं हुई.
विधायक अरुण यादव फरारी घोषित
आरा सिविल कोर्ट ने हाल ही में विधायक अरूण यादव की अचल संपत्ति जब्त करने का भी आदेश दिया था. आज भोजपुर पुलिस ने बलात्कार और सेक्स रैकेट मामले में फरार चल रहे आरजेडी विधायक को कोर्ट में फरारी घोषित कर दिया. अरुण यादव की चल और अचल संपत्ति की कुर्की हो गई लेकिन विधायक जी हाथ नहीं आये. अरुण यादव के खिलाफ 376, 376D, 376F, 370, 370A, 376AB, 376DB, 5C IMMORAL TRAFFIC ACT, 4,6 और 8 पोक्सो एक्ट तथा 75 किशोर न्याय संरक्षण अधिनियम के तहत आरोप पत्र समर्पित किया गया. पोक्सो के विशेष लोक अभियोजक सरोज कुमारी ने इसकी जानकारी दी.
अरूण यादव के पैसे और बाहुबल की ताकत
पिछले साल जुलाई में ही 12 साल की एक मासूम दलित बच्ची दरिंदों के चंगुल से बचकर किसी तरह थाने पहुंची थी. उसने जो कहानी सुनायी उसे सुनकर पुलिस को छोड़ कर बाकी सब सन्न हो गये. मासूम बच्ची ने बताया कि उसे एक सरकारी स्कूल से अगवा कर विधायक अरूण यादव के घर पर ले जाया गया और वहां उसके साथ रेप किया गया. जुलाई से लेकर जनवरी तक 6 महीने बीत गये लेकिन अरूण यादव को पुलिस छू तक नहीं पायी. कागज में उसे फरार घोषित कर दिया गया. पुलिस ने एक पुराने जीर्ण-शीर्ण मकान को अरूण यादव की संपत्ति बता कर कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर ली. उसके बाद विधायक अरूण यादव की ओर झांकने की जहमत नहीं उठायी गयी.
आरा पुलिस के हैरतअंगेज कारनामे
विधायक अरूण यादव कुख्यात के तौर पर जाना जाता रहा है. कई केस का आरोपी अरूण यादव अकूत संपत्ति का मालिक भी है. अब आरा पुलिस का कारनामा देखिये. जुलाई में नाबालिग लड़की ने विधायक के कुकर्म की कहानी सुनायी. लड़की ने एक इंजीनियर पर भी रेप का आरोप लगाया. पुलिस ने इंजीनियर को तत्काल गिरफ्तार किया लेकिन विधायक दरबार लगाता रहा. तकरीबन दो महीने बाद विधायक के खिलाफ वारंट लेने की औपचारिकता निभायी गयी. फिर विधायक गायब हो गया.
आलीशान हवेली की कहानी
पुलिस ने कुर्की जब्ती का वारंट लिया. आरा के लोग अरूण यादव के आलीशान हवेली को जानते हैं. लेकिन कुर्की जब्ती की कार्रवाई एक पुराने जीर्ण-शीर्ण घर पर की गयी. पुलिस की नजरों में फरार अरूण यादव ने इसी बीच कोर्ट में एक सुलहनामा दायर कर दिया. इस सुलहनामा पर अरूण यादव के हस्ताक्षर थे. कोर्ट भी इसे देख कर हैरान हो गया. पुलिस को जमकर फटकार लगी कि आखिरकार फरार अरूण यादव कैसे सुलहनामा पर साइन कर कोर्ट में भिजवा रहा है. लेकिन पुलिस फिर भी हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. इस केस के तकरीबन हर डेट पर कोर्ट पुलिस को फटकार लगा रही है. लेकिन अरूण यादव की ताकत क्या है ये आरा का हर आदमी देख रहा है.
डिप्टी सीएम ने उठाया था मुद्दा
हैरत की बात ये है कि अरूण यादव के मामले को खुद बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी उठाया था. लेकिन अपनी पुलिस की कारगुजारी पर सुशील मोदी भी खामोश हैं. अब देखने की बात ये होगी कि अरूण यादव की अचल संपत्ति जब्त करने के आदेश पर कौन सी रस्म अदायगी की जाती है.