BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
29-Jul-2020 07:26 AM
By
DESK : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार पुलिस ने वो सबूत जुटा लिये हैं जो मुंबई पुलिस डेढ़ महीने में भी पता नहीं कर पायी. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पटना से मुंबई गयी बिहार पुलिस ने सुशांत की गर्ल फ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती के खिलाफ अहम सबूत जुटा लिये हैं. सूत्र बता रहे हैं कि बिहार पुलिस की टीम ने रिया की गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस से महिला कांस्टेबल मांगा है.
तीन दिनों में पटना पुलिस ने जुटाये सबूत
दरअसल शनिवार को सुशांत सिंह राजपूत के पिता की ओर से प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद ही बिहार पुलिस की टीम मुंबई रवाना हो गयी थी. बिहार पुलिस की टीम ने मुंबई में सुशांत के बैंक खातों और क्रेडिट-डेबिट कार्ड के लेनदेन से रिया चक्रवर्ती के कारनामों का पता लगा लिया है. सुशांत के बैंक खाते से हुई लेन देने से साफ हो गया है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के खाते से बड़ी रकम की हेराफेरी की है. रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के सिर्फ एक खाते से 15 करोड रूपये निकाले थे. बिहार पुलिस को इसकी सारी डिटेल मिल गयी है. सुशांत के बैंक अकाउंट से रिया और उसके सगे-संबंधियों को किस तरह से पैसे ट्रांसफर किये गये.
गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस से मदद मांगी
सूत्र बता रहे हैं कि बिहार पुलिस ने पटना के राजीव नगर थाने में दर्ज एफआईआर का जिक्र करते हुए मुंबई पुलिस से सहयोग मांगा है. पटना पुलिस ने रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस से सहयोगा मांगा है. हालांकि मुंबई पुलिस ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है. पटना के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम मुंबई पुलिस से लगातार संपर्क में है.
रिया की गिरफ्तारी में कानूनी पेंच
हालांकि पटना पुलिस द्वारा रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी में कई कानूनी पेंच भी है. दरअसल इस मामले की जांच मुंबई पुलिस पहले से कर रही है. घटना का स्थल भी मुंबई पुलिस के क्षेत्राधिकार में है. एक ही मामले की जांच दो राज्यों की पुलिस नहीं कर सकती है. महाराष्ट्र के पूर्वी डीजीपी पी एस पसरीचा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना मुंबई में हुई है लिहाजा बिहार पुलिस को हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है. अगर बिहार पुलिस के पास कोई तथ्य है या मृतक के परिजनों ने कोई बयान दिया है तो उसे मुंबई पुलिस को ही सौंपना होगा. जो मामले की पहले से जांच कर रही है.
सुब्रमण्यम स्वामी बोले-अब सीबीआई जांच ही एकमात्र उपाय
उधर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को कई दिनों से उठा रहे राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अब इस मामले में सीबीआई जांच ही एकमात्र रास्ता बच गया है. क्योंकि दो राज्यों की पुलिस किसी एक मामले की जांच नहीं कर सकती है. गौरतलब है कि सुब्रमण्यम स्वामी काफी दिनों से सुशांत मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. वे प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं.