शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा
27-Nov-2021 09:36 PM
By ASHMIT
PATNA: पटना में बहुचर्चित रिमझिम चतुर्वेदी हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने किया है। गाजीपुर के डेंटिस्ट की पत्नी औऱ ब्यूटी पार्लर संचालिका रिमझिम के मर्डर का खुलासा करते हुए पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि रिमझिम की जान पहचान पुनम नामक एक महिला ने रोहित से कराई थी। रोहित परेशान चल रहा था और वह तंत्र-मंत्र के माध्यम से पूजा पाठ करना चाहता था और रिमझिम तंत्र मंत्र के माध्यम से पूजा पाठ भी करती थी।
इसी दौरान कई बार रिमझिम ने रोहित के लिए पूजा पाठ किया। रोहित पर पूर्व से काफी कर्ज था। उसने दो बहन की शादी की थी जिसके कारण ईएमआई में सारा पैसा चला जाता था। वह कुछ ऐसा बिजनेस करना चाहता था जिसमें ज्यादा फायदा हो। इसीलिए उसने तंत्र-मंत्र का सहायता लिया और रिमझिम उसके लिए तंत्र-मंत्र से पूजा पाठ करने लगी लेकिन धीरे-धीरे इससे रोहित को लगा कि पूजा पाठ तंत्र-मंत्र से फायदा नहीं हो रहा है तो उसने पूजा पाठ करने से मना कर दिया।
रोहित ने पुलिस को बताया कि इसी दौरान रिमझिम ने उसे धमकी दी कि तुम पूजा पाठ नहीं करोगे तो तुम्हें हम बर्बाद कर देंगे उसके बाद रोहित परेशान रहने लगा और विचलित होने के बाद उसने अपने दो दोस्तों के साथ रिमझिम को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। उसी दोस्त ने दोनों अपराधी से संपर्क साधा और 4 लाख में सौदा तय हुआ।
सबसे सनसनीखेज खुलासा यह हुआ है कि जो 4 लाख लेकर अपराधियों को दिए गए थे वह भी रोहित ने रिमझिम से सूद पर लिया था। रिमझिम सूद पर भी पैसे लगाती थी। एक दिन जमीन दिखाने के बहाने रोहित उसे नौबतपुर ले गया जहां पहले से दोनों अपराधी मौजूद थे जहां गोली मारकर अपराधियों ने रिमझिम की हत्या कर दी। इस पूरे हत्याकांड में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें 4 लोगों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और चारों काफी पढ़े लिखे भी हैं।
गौरतलब है कि बुधवार को पटना शहर के पास ही नौबतपुर इलाके के पुनपुन सुरक्षा बांध के पास सड़क किनारे खेत में एक महिला की लाश मिली थी. महिला की पहचान गाजीपुर के प्राइवेट डेंटिस्ट विश्वजीत चतुर्वेदी की पत्नी रिमझिम चतुर्वेदी के रूप में हुई. रिमझिम पटना के एसके पुरी थाने के कृष्ण कुंज अपार्टमेंट में रहती थी. हत्यारे ने रिमझिम के सिर और पेट में गोली मारी थी. रिमझिम अपने अपार्टमेंट के पास ही सहदेव महतो मार्ग में ब्यूटी पार्लर चलाती थी. मंगलवार को ही वह अपने ब्यूटी पार्लर से निकली थी और फिर उसका कुछ पता नहीं चला. रातभर उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताता रहा और अगली सुबह नौबतपुर में शव बरामद हुआ।