ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

ऱणबीर-आलिया की शादी की आ गयी तस्वीरें: दुल्हे ने दुल्हन को किया Kiss, 100 करोड़ में बेची गयी वेडिंग की वीडियो

ऱणबीर-आलिया की शादी की आ गयी तस्वीरें: दुल्हे ने दुल्हन को किया Kiss, 100 करोड़ में बेची गयी वेडिंग की वीडियो

14-Apr-2022 07:53 PM

By

DESK: बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक रणबीर कपूर औऱ आलिया भट्ट की जिंदगी का सबसे अहम क्षण आ गया. आलिया भट्ट अपने क्रश रणबीर की दुल्हनिया बन गयीं. मुंबई के पाली हिल स्थित घर 'वास्तु अपार्टमेंट' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के पवित्र बंधन में बंध गये. पंजाबी रीति रिवाज से शादी तो शाम होने से पहले ही पूरी हो गयी थी. लेकिन इस कपल की वेडिंग फोटो अब सामने आ गयी है. वैसे अगर आपको इस बहुचर्चित जोड़ी की शादी की वीडियो देखनी हो तो थोड़ा इंतजार कीजिये. खबर ये है कि रणबीर-आलिया की वेडिंग अगले महीने OTT पर स्ट्रीम की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बड़े OTT प्लेटफार्म को इस शादी के वीडियो के राइट्स लगभग 100 करोड़ रूपये में बेचे गये हैं.


बेहद खूबसूरत लग रही जोड़ी 

आलिया-रणबीर की शादी के बाद कपल की जो तस्वीरें सामने आयी हैं उनमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. दुल्हा-दुल्हन के लिबास में दोनों परफेक्ट कपल लग रहे हैं. रणबीर और आलिया की साथ में तस्वीरें पहले भी सामने आती रही हैं लेकिन वेडिंग की तस्वीर तो सबसे खास है. वेडिंग की एक तस्वीर में आलिया के क्रश रणबीर उन्हें किस कर रहे हैं. वेडिंग के दौरान आलिया ने पेस्टल कलर का लंहगा पहना है. उनकी हेयरस्टाइल भी अलग है. आलिया ने बॉलीवुड की दूसरी दुल्हनों से अलग तरीके का हेयर स्टाइल रखा.


इससे पहले आज दिन में ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध गए. डेस्टिनेशन वेडिंग के बजाय इस जोड़े ने अपने पाली हिल स्थित घर वास्तु अपार्टमेंट में ही पंजाबी रीति-रिवाज से सात फेरे लिए. वास्तु अपार्टमेंट के 11वें फ्लोर पर रणबीर-आलिया की शादी की रस्में पूरी हुईं. बता दें कि इसी बिल्डिंग के 5वें फ्लोर पर आलिया और 7वें फ्लोर पर रणबीर कपूर रहते हैं. शादी से पहले हल्दी, चूड़ा सेरेमनी और कुल देवता की पूजा जैसी सभी रस्में निभायी गयीं. शादी समारोह में दोनों के फैमिली मेंबर्स और बेहद क्लोज फ्रेंड्स ही मौजूद रहे. चर्चा ये है कि ये कपल अब जल्द ही बाहर आकर मीडिया के सामने पहली पब्लिक अपीयरेंस देगा और फिर दोनों सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने जाएंगे.





मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी की कुछ तस्वीरें ही पब्लिक की गयी हैं. शादी के पूरे वीडियो की राइट्स एक OTT प्लेटफार्म को बेची जा चुकी है. रणबीर-आलिया की वेडिंग अगले महीने OTT पर स्ट्रीम की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 100 करोड़ रुपए में एक बड़े OTT प्लेटफॉर्म को शादी के वीडियो के राइट्स बेचे गए हैं.