कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा फैसला : "मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो" का गठन, 339 पदों को मिली मंजूरी; इनके पास होगा फुल पावर Pension Scheme: पेंशन धारकों के लिए 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे यह नियम, पढ़ लें पूरी खबर दुर्गा पूजा में इस बार शिवलिंग आकार का 40 फीट ऊंचा पंडाल, 24 सितंबर तक बनकर होगा तैयार
07-Jul-2020 10:58 AM
By
DESK: भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस रानी चटर्जी की शिकायत के बाद पुलिस पुलिस ने परेशान करने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जिसके बाद रानी ने मुंबई पुलिस का आभार जताया है. हाल के दिनों में एडल्ट फिल्म मस्तराम में काम कर रानी चर्चा में आई थी. रानी चटर्जी ने कहा कि परेशान करने वाले से मैं हार मानने वाली नहीं हूं. मैं डंटकर मुकाबला करने वाली हूं.
कर लूंगी सुसाइड
30 जून को रानी ने कहा था कि’’मैं बहुत ज़्यादा अब डिस्टर्ब हो चुकी हूं अक्सर मैं स्ट्रॉन्ग बने रहने की और पॉजिटिव बने रहने की बात करती हूं, लेकिन अब और नहीं हो पा रहा है. ये आदमी कई सालों से मेरे बारे में ना जाने कितनी गंदी गंदी बातें फेसबुक पर लिख रहा है. मैंने बहुत इग्नोर करने की कोशश की. मैंने कई लोगों से बात की पर सबने कहा कि इग्नोर करो. लेकिन मैं भी तो इंसान हूं.’’
तनाव में जी रही हूं
रानी ने आगे लिखा था कि ‘’मोटी हूं में बुढ़िया हूं या में कोई काम करती हूं तो ये इतनी भद्दी बातें लिखता है लोग मुझे ये सब भेजते है और कहते है इग्नोर करो.अब नहीं हो सकता इग्नोर. मैं कई सालों से इस बात को लेकर काफी परेशान हों चुकी हूं.मानसिक तनाव से गुजर रही हूं.ये शायद चाहता है कि में अपनी जान दे दूं .इसकी वजह से मेरी निजी ज़िन्दगी में बहुत तनाव हैंमैं मुंबई पुलिस से ये मेरी गुजारिश है अगर मै कुछ कर लेती ही तो इसका जिममेदार धंनजयसिंह होगा. ‘’
साइबर सेल में की शिकायत
रानी ने कहा था कि ‘’मैंने साइबर सेल में भी इसकी शिक़ायत की थी, लेकिन वहां पर कहा गया कि इसने मेरा नाम नहीं लिखा है. लेकिन मैं जानती हूं ये सिर्फ मेरे लिए लिखता है इसके ऐसे पोस्ट पर लोग मेरा नाम लिख कर गंदी गंदी गालियां लिखते है और ये उसके मज़े लेता है. मैं हताश हो चुकी हूं अब हिम्मत नहीं बची या तो मैं आत्महत्या कर लूं. क्यूकि मैं बहुत बुरे डिप्रेशन से गुजर रही हूं इसकी वजह से कई सालों से. अब और नहीं होता बर्दाश्त.’’