चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद Maha Yagya: श्री विद्या दस कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पहला दिन संपन्न, विजयवाड़ा में भव्य आयोजन Maha Yagya: श्री विद्या दस कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पहला दिन संपन्न, विजयवाड़ा में भव्य आयोजन
22-Aug-2021 07:31 PM
By SUSHIL KUMAR
PATNA : कहते हैं अगर सही समय हो तो असंभव को संभव कर देना, नाउम्मीद को उम्मीद में बदल देना मुम्किल है. रक्षाबंधन के दिन ऐसा ही कुछ दिखाया बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन ने. शाहनवाज हुसैन ने अपने हाथों से बिहार स्पन सिल्क मिल के 287 कर्मियों 6 महीने का बकाया वेतन दिया और उन्होंने कहा कि भागलपुर के लोगों के लये वे दिल का रिश्ता निभाते रहेंगे.
रक्षाबंधन के दिन मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने वो कर दिखाया जिसे लेकर लोग 30 तक इंतजार करते करते उम्मीद छोड़ चुके थे. दरअसल बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बिहार स्पन सिल्क मिल के कर्मचारियों या उनके आश्रितों को बड़ी सौगात दी. उन्होंने बिहार स्पन सिल्क मिल के निवर्तमान या सेवानिवृत्त 287 कर्मियों, नोमिनी और दावेदारों को पूरे 30 साल के इंतजार के बाद बकाया वेतन में से 6 महीने का वेतन एक साथ दे दिया.
13 करोड़ की लागत से भागलपुर में बने रेशम भवन में हुए पहले कार्यक्रम में सैयद शाहनवाज हुसैन ने स्पन मिल के 287 कर्मियों या उनके परिवारों को 6 महीने के वेतन का चेक अपने हाथों से सौंपा. 30 साल से बकाया वेतन के मिलने की भी उम्मीद छोड़ चुके लोगों को जब 6 महीने के वेतन का चेक मिला तो उनकी खुशी ठिकाना नहीं रहा.
रेशम भवन में जमा हुए लोगों को संबोधित करते हुए बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैंने आपसे मदद का वादा किया था, वो आज पूरा कर दिया और आगे भी आपकी मदद करता रहूंगा. यानी बाकी बचे वेतन को दिलाने के लिए भी हर संभव कोशिश करुंगा. उन्होंने कहा कि बिहार स्पन सिल्क मिल के कर्मियों को जितने रकम का चेक आज बांटा गया है, वो सब मिलाकर कुल रकम 55 लाख 42 हजार 14 रुपए है.
खचाखच भरे रेशम भवन में इकट्ठा लोगों से सैयद शाहनवाज हुसैने ने कहा कि ये रकम अब पूरी तरह आपकी है, इसे अब कोई वापस मांगने वाला नहीं है. ये डबल इंजन की सरकार है. चाहे केंद्र की हमारी सरकार हो या राज्य की, हम पूरे दिल से जरुरतमंद की चिंता करते हैं और उनकी मदद के लिए तैयार रहते हैं.
सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार स्पन सिल्क मिल के कर्मचारियों को तो कुल 55 लाख 42 हजार 14 रुपए का तो चेक बांटा ही. साथ ही भागलपुर के 250 बुनकरों को भी 25 लाख की रकम बांट दी. रेशम भवन में आयोजित उसी कार्यक्रम में बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने 250 बुनकरों को 10 हजार का चेक कार्यशील पूँजी के रुप में हर एक को सौंपा.
भागलपुर में नए बने रेशम भवन में पहली बार हुए शानदार कार्यक्रम में बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बुनकर समाज और क्षेत्रवासियों का दिल जीतने का काम किया तो इसी दिन उन्होंने भागलपुर को 3 और बड़ी सौगातें दी। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रायोजित रेशम सूत कताई एक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत नाथनगर में की तो 2 प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत दरियापुर में की.इन तीनों प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में हर उम्र की महिलाएं रेशम सूत कताई का प्रशिक्षण पाती हुईं नजर आई.
प्रशिक्षण कार्यक्रमों के शुभारंभ के बाद बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उन्होंने बुनकर समाज की हमेशा फिक्र की है और आगे भी करते रहेंगे. उऩ्होंने कहा कि महिलाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार के लायक या आत्म निर्भर बनाने के साथ वो खादी संस्थाओं को भी आर्थिक रुप से मदद दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भागलुपर की खादी संस्थाओं को पिछले 2 वर्षों में कार्य़शील पूंजी के रुप में 2 करोड़ 66 लाख रुपया दिया जा चुका है. इसके अलावा 210 नए मॉडल का चरखा निशुल्क दिया गया है. 33 लूम निशुल्क दिया गया है. 560 लोगों या बुनकरों को कटिया चरखा भी मुफ्त दिया गया है.
नाथनगर और दरियापुर में लोगों को संबोधित करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर से उनका गहरा नाता है और वो जब भी और जैसे भी मौका मिलेगा वो भागलपुर की खिदमत करते रहेंगे.