Bihar News: प्रचंड गर्मी के बीच भागलपुर में भीषण आग, कई घर जलकर तबाह Seema Haider: सीमा हैदर ने भारत सरकार से लगाई गुहार "मैं भारत की बहू हूं, मुझे यहीं रहने दिया जाए" Success Story: बकरी चराने वाले ने पास की UPSC परीक्षा, पहले प्रयास में ही मिली सफलता; जानिए.. बिरदेव की सक्सेस स्टोरी Pahalgam Terror Attack: नेपाल में पाकिस्तानी दूतावास के सामने जमकर हुआ विरोध, आतंकियों को जड़ से ख़त्म करने की उठी मांग Reliance Green Energy : अब हाइड्रोजन बनाएगी रिलायंस, अनंत अंबानी संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी Staff Nurse Govt Jobs 2025: बिहार में स्वास्थ्य विभाग में बंपर बहाली, 11 हजार से अधिक पदों पर स्टाफ नर्स की भर्ती; ऐसे करें आवेदन ChatGPT, Deepseek, Gemini : भारत में AI का शुरुआती सफर,अब तक केवल 31% लोगों ने आज़माया जनरेटिव AI टूल्स Bihar Bhumi Dakhil Kharij: बिहार में अपार्टमेंट के 'फ्लैटधारकों' के लिए अब नया नियम...समाधान की उम्मीद या नई परेशानी ? पूरी खबर विस्तार से पढ़ें... Bihar Crime News: शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला, आधा दर्जन से अधिक जवान घायल; पुलिस ने की हवाई फायरिंग Bihar News: बिहार में पर्यटन विभाग की बड़ी पहल, शिव सर्किट विकसित करने की तैयारी; जिलों से मांगें सुझाव
21-Mar-2020 10:28 PM
By
RAJASTHAN : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है राजस्थान से जहां सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. कोरोना के बढ़ते असर को देखते से हुए सरकार ने राजस्थान के अंदर एक हफ्ते के लिए लॉक डाउन कर दिया है. राजस्थान में अब तक कोरोना के 23 मामले सामने आये हैं. राजस्थान की ओर से 22 मार्च से लेकर 31 मार्च तक लॉक डाउन का फैसला लिया गया है.
राजस्थान पीआईबी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में लॉक डाउन का बड़ा फैसला लिया है. राज्य में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए यह बड़ा निर्णय लिया गया है. राजस्थान के अंदर शनिवार को टोटल 8 नए मामले सामने आये हैं. अब सूबे में संक्रमित लोगों का पूरा आंकड़ा 23 हो गया है.
Holding a review meeting regarding steps & preparations across state to contain the spread of #coronavirus at residence. #राजस्थान_सतर्क_है pic.twitter.com/4JDZlOvRhb
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 21, 2020
कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 22 मार्च को यानी कि कल ' जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया गया है. लेकिन जनता कर्फ्यू के ठीक एक दिन पहले बुरी खबर सामने आई है. भारत में यह कोरोना का असर अब तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना से देश के 22 राज्य प्रभावित हैं. देशभर में शनिवार को कोरोना से संक्रमित मरीजों के 70 नए केस सामने आये हैं.
इस लॉक डाउन के तहत आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्ति समस्त राजकीय एवं निजी कार्यालय, मॉल्स, दुकानें, फैक्ट्रियां एवं सार्वजनिक परिवहन आदि बंद रहेंगे। इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लोगों का घरों में रहना बेहद जरूरी है।#COVID19 #राजस्थान_सतर्क_है
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 21, 2020
शनिवार को सामने आये नए 70 केसों के बाद भारत में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 300 के पार कर गई है. इंडिया में अब कुल 325 मरीज इससे पीड़ित हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के बढ़ते असर कोई शुभ संकेत नहीं है. महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली के आलावा केरल, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, राजस्थान और तेलंगाना में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
भारत में अब तक कोरोना वायरस से 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस वायरस से महाराष्ट्र में 63 और दिल्ली में 26 लोग इससे संक्रमित हैं. महाराष्ट्र में एक की मौत हो गई है. अगर राज्यवार आंकड़ों की बात करे तो आंध्र प्रदेश में 3, छत्तीसगढ़ में एक, दिल्ली में 26, गुजरात में 13, हरियाणा में 20, हिमाचल प्रदेश में 2, कर्नाटक में 18, केरल में 52, मध्य प्रदेश में 4, महाराष्ट्र में 63, ओडिशा में 2, पुदुचेरी में एक, पंजाब में 13, राजस्थान में 23, तमिलनाडु में 6, तेलंगाना में 21, चंडीगढ़ में 5, जम्म-कश्मीर में 4, लद्दाख में 13, उत्तर प्रदेश में 25, उत्तराखंड में 4 और पश्चिम बंगाल में 3 केस आए हैं. इनमें से 28 लोग ठीक हो चुके हैं.
भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. दिल्ली, केरल, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और तेलंगाना में मरीजों की संख्या में बढ़ा इजाफा हुआ है. वहीं बाकी प्रदेशों में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कोरोना वायरस से अब तक चार मरीजों की मौत हुई है. कोरोना वायरस से अब तक चार मौत हुई है. पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में हुई थी. यह दुबई से लौटा था और इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई थी. इसके बाद दिल्ली में एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई थी, जो कि अपने बेटे के संपर्क में आकर संक्रमित हुई थी. तीसरी मौत मुंबई में हुई थी. मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल में दुबई से लौटे संक्रमित बुजुर्ग ने जान गंवा दी थी. चौथी पंजाब में हुई थी. खास बात है कि मरने वाले सभी चारों की उम्र 60 से अधिक से थी.