Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को बनाया अपना शिकार, तलाश में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी PATNA: 3 दिन से गायब महिला की लाश झाड़ियों से बरामद, गले पर गहरे निशान से हत्या की आशंका Bihar Farmers: बिहार के इस जिले में कद्दू बेचकर मालामाल हो रहे किसान, यह तरीका अपनाकर दुगनी कर रहे कमाई जमुई और लखीसराय का कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश नवादा में बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, फुफेरा भाई घायल, नानी के घर जा रहे थे दोनों Caste Census: देश भर होगी जातीय जनगणना, सुपर कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला Pahalgam Terror Attack: “सरकार हमें विश्वास में लेकर आगे की योजना बताए”, कांग्रेस के जयराम रमेश के बयान पर लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं IPS Deven Bharti: कौन हैं देवेन भारती? फडणवीस ने बनाया मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर, बिहार के इस जिले से रखते हैं ताल्लुक Bihar News: बिहार के इस जिले में जमीन के नीचे से प्रकट हुए भगवान विष्णु और बुद्ध, दर्शन के लिए जमा हुई भारी भीड़ Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लिंक हाईवे का निर्माण तेज, इस महीने तक NH-922 से जुड़ जाएगा बक्सर; जाम से मिलेगी रहत
17-Aug-2024 02:38 PM
By First Bihar
MUNGER: कहते चाहे कितना भी प्रयास कर लो पर प्यार छुपता नहीं छुपाने से..ऐसा ही हुआ बिहार पुलिस के एक जवान के साथ..जो अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। तभी ग्रामीणों ने दोनों प्रेमी-युगल को पकड़ लिया। बिहार पुलिस के जवान की रजामंदी के बाद उसके परिजनों को बुलाया गया फिर हवेली खड़गपुर थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में दोनों प्रेमी-युगल की शादी करवाई गयी। गांव वाले इस विवाह के साक्षी बने। इस शादी से दोनों नवविवाहित जोड़े काफी खुश दिखें।
बताया जाता है कि खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर ठुठी निवासी अनिल सिंह के पुत्र बिहार पुलिस का सिपाही शिवम कुमार का प्रेम-प्रसंग प्रसंडो गांव निवासी सदानंद राय की पुत्री निधि कुमारी से 6 महीने से चल रहा था। इस दौरान दोनों ने साथ में जीने मरने की कसमें भी खा ली और लोगों से नजर बचाकर दोनों प्रेमी युगल एक दूसरे से मिलते रहे। इस क्रम में शुक्रवार को भी जब शिवम अपनी प्रेमिका निधि से मिलने प्रसंडो गांव आया तो ग्रामीणों ने दोनों जोड़े को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने सिपाही शिवम से पूछताछ की तब उसने बताया कि वो निधि से बहुत प्यार करता है और शादी करना चाहता है और लड़की भी यही जवाब दिया।
फिर क्या था दोनों की रजामंदी के बाद ग्रामीणों ने दोनों पक्ष के परिवार वालों को बुलाया और खड़गपुर थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में शादी करवाई। इस आदर्श विवाह का पूरा गांव साक्षी बना। इस मामले में पूछे जाने पर पुलिस के जवान शिवम कुमार ने बताया कि वह समस्तीपुर में पोस्टेड है और प्रसंडो गांव में मेरे रिश्तेदार रहते हैं। वह अक्सर यहां आया करता था। इसी दौरान उसे निधि से प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई।
शुक्रवार को निधि से मिलने वो प्रसंडो गांव आया था निधि से बातचीत करते हुए ग्रामीणों ने देख लिया और पूछा कि तुम इससे शादी करोगे तब वो अपनी मर्जी से शादी करने के लिए तैयार हो गया। जिसके बाद निधि से मंदिर में उसने शादी रचाई। शिवम ने कहा कि इस शादी के लिए उस पर किसी ने दबाव नहीं दिया है बल्कि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है। इस विवाह से निधि और शिवम काफी खुश है। मंदिर में दोनों के परिजन और ग्रामीण मौजूद थे जिनसे नवविवाहित जोड़े ने आशीर्वाद लिया। जिसके बाद शिवम निधि को अपने घर ले गया।